मुझे पता है दोस्त आपको Introvert and Extrovert Meaning Hindi में अंतर्मुखी और बहिर्मुखी देखने को मिला होगा . लेकिन क्या आप अंतर्मुखी और बहिर्मुखी का मतलब जानते है . क्या आप समझ पाए की introvert ( अंतर्मुखी ) क्या है , extrovert (बहिर्मुखी) क्या है और किसे कहते है .
यदि नहीं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो आज आपको जानने को मिलेगा की आखिर में Introvert and Extrovert meaning असल में होता क्या है . इसमें हमने आपके लिए अंतर्मुखी और बहिर्मुखी व्यक्तित्व में अंतर और अर्थ बताया है . साथ ही ऐसे पर्सन , फ्रेंड्स या गर्लफ्रेंड अगर हो तो उसके कौन से विशेषताए होते है आपको जानने को मिलेंगे .
Introvert and Extrovert Meaning In Hindi
Pronunciation :- इन्ट्रवट् अन्ड् एक्स्ट्रवट्
Meaning In hindi :- अंतर्मुखी और बहिर्मुखी
Introvert और Extrovert का हिंदी मीनिंग होता है अंतर्मुखी और बहिर्मुखी . जहाँ पर अंतर्मुखी का मतलब है एक ऐसा व्यक्ति जो बोलता कम है और शर्मीले सवभाव का होता है , साथ ही ऐसे पर्सन हमेशा अकेला रहना पसंद करते है . वहीँ पर बहिर्मुखी का मतलब होता है एक ऐसा व्यक्ति जो आत्मविश्वास और उत्साह से भरपूर हो जिसे अकेलेपन के बजाय साथियों के बीच रहना अधिक पसंद होता है .
Introvert :- a quit , shy person who prefers to be alone than with other people that is called introvert .
Extrovert :- a person who is confident and full of life and who prefers being with other people to being alone that is called extrovert .
Example के लिए :-
I’m a little bit introvert because I don’t like talk too much – मैं थोड़ा अंतर्मुखी हूं क्योंकि मुझे ज्यादा बात करना पसंद नहीं है .
It has been seen many times that people like extroverted person a little more than introvert – ऐसा कई बार देखा गया है कि बहिर्मुखी व्यक्ति को लोग अंतर्मुखी से थोरा ज्यादा पसंद करते है .
An Extrovert boy has a good personality , and lots of friends or girl friends than an introvert – एक बहिर्मुखी लड़के का व्यक्तित्व अच्छा होता है, और अंतर्मुखी की तुलना में बहुत सारे दोस्त या गर्लफ्रेंड होते हैं.
यह भी पढ़ें :-
- जीनियस की तरह कैसे सोचे ?
- adorable का मतलब क्या होता है ?
- क्या आप awry समझते है ?
- what’s up का रिप्लाई क्या होगा ?
- कॉन मैन किसे कहते है ?
Introvert (अंतर्मुखी) क्या है और किसे कहते है ?
जैसे की आपने ऊपर भी पढ़ा की एक introvert या अंतर्मुखी की सबसे बड़ी पहचान होती है की वह कम बोलते है , शर्मीले सवभाव के होते है , और अकेले रहता हो . मतलब एक ऐसा व्यक्ति जो लोगो से कम मिलता जुलता है , उसके ज्यादा दोस्त या कहे फ्रेंड्स नहीं होते है , अगर होते भी है तो बहुत ही कम . ऐसे ही शर्मीले और कम बोलने वाले व्यक्ति को हम introvert या अंतर्मुखी कहते है .
introvert person की विशेषताए :-
मैंने आपको कम बोलने वाले लोगों के 8 खासियत बताया था , उसमे हमने इन्ही पॉइंट्स को detail में कवर किया है आप चाहे तो उन्हें जरुर पढ़े . जिससे आप अंतर्मुखी और बहिर्मुखी का अर्थ और मतलब अच्छे से समझ सके . introvert की विशेषताएं कुछ इस प्रकार है —
- कम बोलने वाले लोग समझदार होते है .
- ऐसे लोग ज्यादा इंटेलीजेंट होते है .
- दिल के काफी अच्छे होते है .
- अपने टाइम को वेस्ट नहीं करते है .
- कम बोलने या शर्मीले लोग अकेले रहने से कभी नहीं डरते है .
- ऐसे लोगों का फोकस बहुत ही अच्छा होता है .
- कम बोलने वाले पर लोग ज्यादा विश्वास करते है .
Extrovert (बहिर्मुखी) क्या है और किसे कहते है ?
एक Extrovert मतलब बहिर्मुखी की सबसे बड़ी पहचान यही है कि उसके पास आत्मविश्वास या कॉन्फिडेंस बहुत ही अधिक होते है , और उत्साह से भरपूर होते है . कभी भी अकेले रहना पसंद नहीं करते और अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए हमेशा अपने फ्रेंड्स के ग्रुप में ही रहते है , या कॉल पर रहते है तो ऐसे व्यक्ति को extrovert या बहिर्मुखी कहते है .
ऐसा नहीं है की extrovert पर्सन अपने साथियों के बीच रहता है तो वह अपने goal को अचीव नहीं करते करते है , वह भी सफलता प्राप्त करते है , सक्सेस तक पहुँचते है . वस ऐसे लोग थोरा ज्यादा साथियों के बीच रहते है .
Extrovert person की विशेषताएं :-
- एक बहिर्मुखी व्यक्ति की विशेषता होती है की वह अपने दोस्त का ख्याल अच्छे से रखता है .
- ऐसे लोग अपने कॉन्फिडेंस के वजह से हर फील्ड सफलता प्राप्त करता है .
- extrovert की एक सबसे बड़ी खासियत होती है कि वह ये कभी नहीं सोचते है की लोग क्या कहेंगे .
- कुछ extrovert को ज्यादा दोस्त होने से टाइम वेस्ट भी हो जाता है तो कुछ गलत आदतों के सिकार .
- बहुत बार देखा गया है की ऐसे लोग किसी के आगे झुकते नहीं है .
निष्कर्ष – Introvert and Extrovert Meaning
तो मैं उम्मीद करता हूँ की आपको Introvert and Extrovert Meaning in Hindi से रिलेटेड सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे. और आपके सभी सवालों के जवाब introvert , extrovert या अंतर्मुखी और बहिर्मुखी का मतलब दे दिया होगा . साथ ही आप समझ गए होंगे अंतर्मुखी और बहिर्मुखी क्या है और किसे कहते है . आप इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहे , हम इससे भी अच्छा मीनिंग हिंदी में आपके लिए हर रोज लाते रहेंगे .