HomeMeaningsProcrastinator Meaning In Hindi क्या होता है मतलब जाने

Procrastinator Meaning In Hindi क्या होता है मतलब जाने

अक्सर Procrastinator वर्ड को नेगेटिव आदत वाले पर्सन के लिए use किया जाता है . आज आप Procrastinator Meaning In Hindi के आसान भाषा में ऐसे समझेंगे की कभी भी लाइफ में इस शब्द को नहीं भूलेंगे . वैसे तो यह शब्द Procrastinate person , work , time आदि के लिए खूब इस्तेमाल किया जाता है . लेकिन मैं आपसे बोलना चाहूँगा की इस शब्द को अपने मन में ज्यादा ना ही रखे तो ज्यादा अच्छा है .

Procrastinator Meaning In Hindi kya hota hai

क्योंकि आप भी जानते है की हमें पॉजिटिव सोचना चाहिए लेकिन procrastinate और procrastinator जैसे शब्द नेगेटिव है . जो कहीं न कहीं हमें भी उसी के ओर खिंच लेता है . जब आप निचे Procrastinator का Meaning हिंदी में पढेंगे और समझेंगे तब आपको अहसास होगा की नहीं हमें procrastinate person से दूर ही रहना चाहिए अच्छे आचरण के लिए .

Procrastinator Meaning In Hindi

Procrastinator का हिंदी में मीनिंग होता है आलसी व्यक्ति या विलंब करने वाला , मतलब वह पर्सन जो किसी भी काम को करने में बहुत देर लगाता है . या फिर हमेशा कल पर टालने की सोचता है . इस तरह के Procrastinate Person अपने Work या कहे अपने काम को करने में हमेशा बिलंब करते है या उसे करने का मन ही नहीं करता है तो ऐसे व्यक्ति को Procrastinator कहा जाता है .

Example के लिए :- 

Shyam is a very procrastinator person. – श्याम बहुत ही आलसी व्यक्ति है .

We should always keep distance from procrastinator person. – हमें विलंब करने वाले व्यक्ति से हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

Because such procrastinator people do not know how to manage their time, while time is everything. – क्योंकि ऐसे विलंब करने वाले लोग अपने समय का प्रबंधन करना नहीं जानते. जबकि समय ही सब कुछ है।

Pronunciation :- प्रॊक्रैसटिनेटर

Meaning In Hindi :- देर करने वाला , आलसी , विलंब करने वला , कल पर टालने वला 

Key Points For Procrastinator

  • procrastinator एक adjective है जिसका use किसी व्यक्ति या वस्तु के लिए किया जाता है .
  • यह वर्ड procrastination से बना है जो एक noun है. और इसका हिंदी में मतलब होता है अनिच्छा के कारण काम में विलंब या टालमटोल
  • इसका verb होता है procrastinate और मतलब किसी भी वर्क या काम को इच्छा न होने के कारण टालना .
  • यह एक आदत होती है जो नेगेटिव परभाव डालती है , इससे हमेशा दुरी बनाकर रखना चाहिए .

यह पढ़े :- कमजोर स्टूडेंट की आदते जो उन्हें टॉपर बनाते है ?

Procrastinator Synonyms

Lazy Person – आलसी व्यक्ति , (वह व्यक्ति जिसे किसी भी काम में मन न लगता हो और नींद लगता हो ).

idler – आलसी व्यक्ति

lagger – पिछड़ा हुआ , (वह व्यक्ति जो अपने टाइम को मैनेज नहीं करते और सुस्त रहते है ).

laggard – सुस्त आदमी , (जिसेके शरीर में किसी काम को करने का एनर्जी या उर्जा रहता है . लेकिन उसे use नहीं करता ).

lingerer – रुकने वाला , ( ऐसा procrastinator जो अपने work यानि काम को करने में विलंब करते है ).

lazybones – सुस्त आदमी या आलसी आदमी 

loafer – आवारा , ( वह जो किसी काम को नहीं करता , हमेशा बिलंम करता है , इधर – उधर घूमता रहता है ).

Antonyms Of Procrastinator

Spry – फुर्तीला

fast – तेज

Intelligent – तेज

Clever – चालाक

time manager – समय को मैनेज करने वाला

ये कुछ procrastinator के antonyms और synonyms थे . लेकिन इससे जुरे कई सारे ऐसे शब्द है जिसके बारे में आपको जानना चाहिए Procrastinator Meaning In Hindi के इस Post में निचे आपको इससे जुड़े शब्द मिलेंगे जिसका use अक्सर होता ही रहता है . आपको इन सभी वर्ड्स का मीनिंग हिंदी में जानना चाहिए , जिससे आप procrastinator को अच्छे से समझ सकते है .

Procrastinator से जुड़े शब्द और मीनिंग

Procrastinate person :- विलंब करने वाला या आलसी व्यक्ति, ( इसका meaning या मतलब होता है , ऐसा व्यक्ति जो अपने किसी भी काम को कल पर टालता है , क्योंकि उसे वह काम करने की इच्छा नहीं है . ऐसे पर्सन को आलसी भी कहा जाता है. )

Procrastinate work :- विलंबित कार्य , ( कुछ ऐसे काम , वर्क या कार्य होते है जिसे पूरा होने में हमेशा समय लता है या जिसे करने के हमें इच्छा न होता हो. क्योंकि उसे करते टाइम आलस जैसा फील होता है तो उसे ही procrastinate work कहा जाता है. )

Chronic procrastinator :- दीर्घकालिक आलसी व्यक्ति , ( chronic का meaning हिंदी में होता है दीर्घकालिक और procrastinator का मतलब तो आप जान ही चुके है विलंब करने या आलस करने वाला होता है . इस तरह से इसका पूरा मतलब यही होता है कि जो व्यक्ति कई सालों से आलसी आदत का शिकार है , या हमेशा से ही कार्य में विलंब करता है .)

Procrastinate time :- विलंब का समय या आलस का समय  , (कभी – कभी आपने भी नोटिस किया होगा की कुछ ऐसे भी पल होते है , जिस टाइम हमें कोई भी काम करने का मन नहीं करता रहता है या कुछ समय ऐसे होते है जब हमें थोरा सा रुकना पड़ता है किसी भी काम को करने के लिए तो वही Procrastinate time कहलाता है .)

Professional procrastinator :- पेशेवर विलंबकर्ता , ( इसका meaning या कहे मतलब होता है कोई ऐसा व्यक्ति जो बहुत ही ज्यादा आलस करता है या कुछ भी करने में बहुत बिलंब करता है . मतलब वह इन कामों में export होते है ).

Overcome procrastination :- आलस पर काबू पाए

Procrastination girl :- टालमटोल करने वाली लड़की , ( ऐसी लड़की जो किसी भी काम को करना नहीं चाहती , क्योंकि उसे वह करने की इच्छा नहीं होती या उस work को कल पर टालती रहती है तो ऐसे लड़की को इंग्लिश में Procrastination girl कहते है .)

I procrastinate :- मैं विलंब करता हूँ

Top procrastinating :-  शीर्ष विलंब , ( इसका मतलब है जब कोई किसी भी कार्य को करने में बहुत ही ज्यादा समय लगा रहा है या आलस कर रहा है .)

इसे पढ़े :- 

निष्कर्ष

तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ की आपको Procrastinator Meaning In Hindi से रिलेटेड सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे . और आपके सभी सवालों के जवाब इस Procrastinator का मतलब दे दिया होगा . आज आपने इसके antonyms , synonyms , डेफिनिशन आदि सभी हिंदी के साथ समझे है . जो आपको अक्सर काम आयेंगे .

मैं अक्सर देखता हूँ की लोग इंग्लिश मीनिंग हिंदी में खोजते है. हिंदी ट्रांसलेशन तो आ जाता है लेकिन क्या आप उस हिंदी शब्द को सही से समझ पाते है . यह बहुत बड़ा सवाल है , इसीलिए हमने सोचा की क्यों न शब्द के मीनिंग को डिटेल में हिंदी के आसान भाषा में लिखा जाये , जिससे उस चीज के बारे में अच्छी ज्ञान मिले . मुझे पूरा विश्वाश है आप हमारे इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News