
Yastika Bhatia Auction Wpl : महिला क्रिकेट लीग भारत में पहली बार खेला जा रहा है सोमवार के दिन मुंबई इंडियंस ने यास्तिका भाटिया को डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा इस सीजन में यास्तिका भाटिया मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगी
हाईलाइट खबर
.भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे फिट खिलाड़ी है Yastika Bhatia
.अब इस सीजन में मुंबई इंडियन की तरफ से मैदान में होंगी भाटिया .मुंबई इंडियन ने उन्हें सोमवार को हुए ऑक्शन मैं 1:30करोड़ों रुपए में खरीदा
Yastika Bhatia ka International Cricket Carriar
भाटिया ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मुकाबले 2021 सितंबर को डेब्यू किया था भाटिया ने अपने तीनों क्रिकेट फॉर्मेट का डेब्यू आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही किया था अब तक अब तक भाटिया ने 19 वनडे मैच 14 T20 मैच और एक टेस्ट मैच खेला है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की होनहार और आक्रामक खिलाड़ी आष्टिका भाटिया वुमन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई इंडियन के तरफ से बल्लेबाजी करते नजर आएंगी
आशिका भाटिया को खरीदने के लिए टीमों में थी टक्कर
इस होनहार भारतीय महिला क्रिकेटर का बेस प्राइस 40 लाख रुपए था बोली का शुरुआत गुजरात जायंट्स ने किया था 80 लाख से ज्यादा कीमत जाने के बाद गुजरात जायंट्स ने अपने हाथ खड़े कर लिए लेकिन मुंबई इंडियंस इस महिला खिलाड़ी को हर हाल में खरीदना चाहता था और डटा आ रहा और नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाकर डेढ़ करोड़ रुपए देकर मुंबई इंडियंस ने अपने टीम में शामिल किया हालांकि यूपी योद्धा ने खरीदने की बहुत कोशिश की लेकिन खरीदने में असफल रहे
Yastika भाटिया के बारे में
यास्तिका भाटिया का जन्म एक अक्टूबर सन 2000 को गुजरात राज्य के बड़ौदा शहर में हुआ याशिका भाटिया बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और बाएं हाथ से ही मीडियम पेस गेंदबाजी करती हैं और अपनी टीम के लिए पार्ट टाइम विकेटकीपिंग भी करती हैं और इसके साथ साथ चीते जैसी स्फूर्ति वाली मैदान में फील्डिंग भी करती है यास्तिका भाटिया T20 फॉर्मेट के लिए फुल पैकेज हैं
अपनी जबरदस्त बोलिंग बैटिंग और फील्डिंग के साथ-साथ एक अच्छी विकेटकीपर भी है भाटिया
Canclusion : भारतीय महिला क्रिकेट के हरफनमौला खिलाड़ी यास्तिका भाटिया के बारे में आपने जाना है भारत में हो रहे वुमन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण मैच में यास्तिका भाटिया को मुंबई इंडियन टीम ने खरीदा यह पोस्ट पढ़ करके आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और हां यह पोस्ट आप। o4opinion.com पर पढ़ रहे हैं यह वेबसाइट में आपके पढ़ने के लिए और भी अच्छे-अच्छे पोस्ट किए गए हैं अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो इस वेबसाइट की और पोस्टों को देखें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमसे कमेंट में जरूर पूछें हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे धन्यवाद