HomeTips and Tricksवॉट्स्ऐप में भेज सकते है बिना डाउनलोड किये फोटो ! जानिए तीन...

वॉट्स्ऐप में भेज सकते है बिना डाउनलोड किये फोटो ! जानिए तीन और मजेदार ट्रिक्स

वॉट्स्ऐप मैसेंजर की आपने अभी तक बहुत सारे ट्रिक्स को देखा और सिखा होगा. लेकिन आज जो मैं ट्रिक्स बताने जा रहा हूँ वह काफी कमाल का है. क्योंकि आप जब किसी के पास फोटो भेजते है तो पहले उसे गूगल से डाउनलोड करते है और फिर अपने दोस्त, रिश्तेदार आदि को भेजते है. लेकिन इस ट्रिक के मदद से आप गूगल से कोई भी फोटो बिना डाउनलोड किए भेज सकते है. जो हम आगे बताने जा रहे है –

जानिए वॉट्स्ऐप में कैसे भेजे जाते है फोटो बिना डाउनलोड किए, कॉपी-पेस्ट . वॉट्स्ऐप का नया ट्रिक्स और फीचर - अब सेंड करे मैसेज इमोजी रिएक्शन

इसी तरह के और भी दो ऐसे इंटरेस्टिंग ट्रिक्स आपके साथ शेयर करने वाला हूँ. जो शायद आपके वॉट्स्ऐप यूज करने के जर्नी को आसान और मजेदार बना दे. तो आओ बिना टाइम गवाएं जानते है वॉट्स्ऐप की नयी टिप्स और ट्रिक्स –

वॉट्स्ऐप में बिना डाउनलोड किये फोटो भेजे – ट्रिक्स

आपने लोगो को देखा होगा, कि जब कोई स्टेटस या फिर कोई फोटो वॉट्स्ऐप में भेजना होता है तो वह पहले गूगल से डाउनलोड करता है और फिर उसे अपने इच्छा अनुसार नंबर पर सेंड करते है. लेकिन मेरे अनुसार यह तरीका पुराना हो चूका है. इसके बजाय आप ये करे –

सबसे पहले गूगल क्रोम ऐप में जाओ और जिस भी इमेज या फोटो को वॉट्स्ऐप पर भेजना चाहते है उसे सर्च कर लो. गूगल के इमेज वाले टैब में जाकर अपने अनुसार सेलेक्ट कर लो. जो फोटो पसंद आए उस पर लॉन्ग प्रेस करो मतलब फोटो के ऊपर अपना ऊँगली दवाए रखे. ऐसा करने से एक पॉप अप ओपन होगा जिसमे कॉपी लिंक, डाउनलोड इमेज आदि ऑप्शन होंगे. इसके साथ ही कॉपी इमेज का भी ऑप्शन देखने को मिल जाएँगे. आप वास कॉपी इमेज पर क्लीक कर देना है.

अब यह फोटो कीबोर्ड में आ जाएँगे. जिस तरह से आप कोई टेक्स्ट को कॉपी करते है और जहाँ मर्जी पेस्ट कर सकते है. ठीक उसी तरह से अपने फ़ोन में वॉट्स्ऐप ऐप ओपन करो और जिसे भी इमेज सेंड करना है. उसके मैसेज टाइप बॉक्स में एक बार क्लीक करे जिससे आपका कीबोर्ड ओपन हो जाएगा. आपके मोबाइल के कीबोर्ड के ऊपर में एक फोटो दिखेंगे जिस पर क्लीक करके फोटो पेस्ट कर सकते है. ऐसा करने से इमेज सामने वाले पर्सन के वॉट्स्ऐप में सेंड हो जाएँगे.

तो देखा आपने आपने इस तरह से हम वॉट्स्ऐप पर किसी को भी इमेज कॉपी – पेस्ट करके भेज सकते है, वह भी बिना डाउनलोड किए. है न, यह कमाल का ट्रिक ! आगे हम और दो मजेदार वॉट्स्ऐप ट्रिक्स बताने जा रहे है जो आपके काम आ सकते है –

यह भी पढ़े :- चुपके से देखे गर्लफ्रेंड की इंस्टा स्टोरी ! नहीं पता चेलेगी उन्हें

वॉट्स्ऐप में भेजे इमोजी रिएक्शन

आपने फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर देखा होगा आप किसी के भी मैसेज में इमोजी रिएक्शन दे सकते है. पर यह फीचर वॉट्स्ऐप में कुछ दिनों पहले नहीं था . लेकिन अब वॉट्स्ऐप में भी इमोजी रिएक्शन फीचर आ चूका है . तो ऐसे में अगर आपने ऐप को अपडेट नहीं किया है तो सबसे पहले अपडेट कर ले, और इस फीचर का यूज करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे .

अपने फ़ोन में वॉट्स्ऐप ऐप को खोले, जिस पर्सन के मैसेज में इमोजी रिएक्शन सेंड करना चाहते है उसका चैट ओपन करे. अब जिस मैसेज पर इमोजी सेंड करना है उस पर लॉन्ग प्रेस करे, ऐसा करने से एक छोटा सा पॉपअप आएंगे जिसमे अलग अलग तरह के इमोजी होंगे आपको जो पसंद आये उसे सेंड कर सकते है.

बिना फोटो दिखाइए भेजे वॉट्स्ऐप मैसेज

ये भी एक बहुत ही अच्छा वॉट्स्ऐप ट्रिक है. कई बार ऐसा होता है कि हम अपने प्रोफाइल पिक्चर को भी रिमूव भी नहीं करना चाहते है और सोचते है कि कास सामने व्यक्ति हमारा DP न देख पाए. तो ऐसे में काम आएंगे वॉट्स्ऐप की यह जबरदस्त ट्रिक जिससे आप बिना फोटो दिखाए वॉट्स्ऐप मैसेज भेज सकते है .

इसके लिए गूगल या फिर किसी भी ब्राउज़र में जाए और टाइप करे wa.me/+91********** . यहाँ पर सामने वाले पर्सन का नंबर टाइप कर देना है और Go पर क्लीक करना है. उसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे चैट करने के लिए बटन होगा. आपको चैट करने के यहाँ क्लीक करे बटन पर क्लीक कर देना होगा. ऐसा करने से वॉट्स्ऐप आपके ब्राउज़र में ओपन हो जाएगा. अब आप यहाँ से किसी को भी मैसेज भेजेंगे तो वह आपका प्रोफाइल पिक्चर या DP नहीं देख पायेगा.

तो यही थे वॉट्स्ऐप के कुछ शानदार ट्रिक्स जिसके बारे में आपने जाना. उम्मीद करता हूँ आपको यह वॉट्स्ऐप ट्रिक्स पसंद आया होगा. आगे हम इसी तरह के और भी इंटरेस्टिंग टिप्स एंड ट्रिक्स लाते रहेंगे . लेकिन तब तक के लिए बाई !

और पढ़े :-

Rakesh Kumar
Rakesh Kumarhttps://o4opinion.com
नमस्कार, मैं DV Rakesh Technology - O4 Opinion का फाउंडर और ऑथर हूँ. यह एक टेक ब्लॉग वेबसाइट है, इसलिए हम यहाँ पर हाउ टू, एंड्राइड ऐप्स, वेबसाइट्स और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में आर्टिकल लिखते है. अगर आप हमारे बारे ज्यादा जानना चाहते है तो About us पेज पर जाए . धन्यवाद !!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News