HomeNews & Infoबिना हेलमेट के चलाते है गाड़ी, ये तीन ट्रैफिक रूल्स बचा सकता...

बिना हेलमेट के चलाते है गाड़ी, ये तीन ट्रैफिक रूल्स बचा सकता है जुर्माना !

हमारे देश में अभी भी बहुत से लोग बिना हेलमेट या सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाते है. जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस उन पर फैन, जुर्माना या फिर चालान काटता है. वैसे तो आप ट्रैफिक रूल्स को पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहे होंगे, लेकिन फिर भी बाई चांस आप हेलमेट नहीं पहनते है और कोई भी ट्रैफिक पुलिस आपको रोक देता है और चालान काटने या जेल जाने की बात करता है.

बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

तब ऐसे में निचे बताए गए तीन ट्रैफिक रूल को जानकर आप अपने ऊपर लगने वाले जुर्माने से या जेल जाने से बच सकते है. तो आइए बिना देरी किये हम आपको वो तीन कानून बताए जो ट्रैफिक रूल फॉलो न करने पर आपके सहायता करेंगे.

1. अगर आप बिना हेलमेट के ट्रैफिक रूल्स का उलंघन करते हुए पकड़े जाते है और आपका चालान कोई कांस्टेबल काट रहा है. और वह आपसे 100 रुपैये से ज्यादा रुपैये की चालान काट रहा है तो ऐसे में आप उसे मना कर सकते है. क्योंकि एक कांस्टेबल की चालान काटने की लिमिट 100 रुपैये से ज्यादा नहीं होती है. इसीलिए अब से इस नियम को ध्यान में रखे और जब कभी आप पर कोई ट्रैफिक कांस्टेबल 100 रुपैये से ज्यादा की जुर्माना लगता है तो सीधे तौर पर मना कर सकते है.

2. जब कभी आप गाडी चलाते हुए जा रहे होते है और आचानक कोई ट्रैफिक ऑफिसर आपको रोक देता है और उनमे से कोई भी ट्रैफिक ऑफिसर आपका चालान PUC यानी Pollution Under Control के लिए काट रहा है तो आप आप उसे मना कर सकते है . क्योंकि PUC पर चालान सिर्फ RDO ऑफिसर ही काट सकता है. आज से ही आप इस नियम पर अम्ल करे और PUC का जुर्माना या चालान की रुपैये सिर्फ RDO ऑफिसर को ही दे. वरना आप माना कर सकते है.

3. बाई चांस आप कभी किसी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा नियम का उलंघन करते हुए पकड़े जाते है और वह आपको जेल ले जाने या अरेस्ट करने की बात करता है तो आप इसके लिए भी उन्हें मना कर सकते है. क्योंकि किसी भी व्यक्ति को अरेस्ट करने का अधिकार एक ट्रैफिक पुलिस के पास नहीं होता. इसीलिए आप उन्हें साफ़ तौर पर अरेस्ट करने से इनकार कर सकते है.

दोस्त मैं कोई लॉयर नहीं हूँ जो आपको नियम, कानून सिखाए. वस ट्रैफिक रूल्स के बारे में जितनी जानकारी थी वह आपको बता दिया. वैसे आपको हमेशा हेलमेट, सीटबेल्ट आदि पहनकर गाडी चलाने चाहिए. या कहे हम भारतीय को अपने ट्रैफिक रूल्स को पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए. ताकि जो ऑफिसर चालान या फिर जुर्माना लेता है उसके पास ऐसा अवसर ही ना आए कि वह चालान काटे.

उम्मीद करता हूँ ट्रैफिक रूल्स के बारे में यह जानकारी पसंद आया होगा. आगे यदि मेरे लिए कोई सवाल है तो निचे कमेंट कर सकते है.

यह भी पढ़े :- हाउस नंबर या मकान नंबर ऑनलाइन कैसे पता करे

Rakesh Kumar
Rakesh Kumarhttps://o4opinion.com
नमस्कार, मैं DV Rakesh Technology - O4 Opinion का फाउंडर और ऑथर हूँ. यह एक टेक ब्लॉग वेबसाइट है, इसलिए हम यहाँ पर हाउ टू, एंड्राइड ऐप्स, वेबसाइट्स और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में आर्टिकल लिखते है. अगर आप हमारे बारे ज्यादा जानना चाहते है तो About us पेज पर जाए . धन्यवाद !!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News