HomeMeaningsSubtle Cock Champion Meaning In Hindi | जानिए क्या है मतलब subtle...

Subtle Cock Champion Meaning In Hindi | जानिए क्या है मतलब subtle Cock Champion Idiom का

Twitter पर तो हमेशा नेताओ और एक्टरों का विवाद होता ही रहता है , आज कल twitter पर subtle cock champion (idiom) काफी सुनने को मिलते है । पर आप जानते है कि subtle cock champion का meaning यानी कि मतलब क्या है। अगर नही जानते तो फिर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना , क्योंकि हमने इसमे hindi में पूरे डिटेल में समझाया है कि आखिर subtle cock champion जैसे शब्द का use actor sidharth ने क्यो किया और उनका इसके बारे में क्या मतलब या meaning था ।

Subtle Cock champion meaning in hindi matlab

असल मे इस विवाद की शुरुआत होती है twitter की एक twite से , जिसमे actor sidharth ने saina nehwal को twite करते हुए कहा “subtle cock champion of the world” । पर अभी तक बहुत सारे लोग इसी confusion में है कि आखिर उसके कहने का meaning या कहे मतलब क्या था । अगर आप भी उन्ही में से एक है जिसे इस शब्द का meaning नहीं पता कि क्या होता है । तो आओ Hindi में जानते है कि sublte cock champion का meaning क्या है।

Subtle Cock Champion Meaning या मतलब क्या है

Subtle cock champion का हिंदी में मीनिंग होता है ‘सूक्ष्म मुर्गा चैंपियन’ या विजेता । मतलब ऐसा व्यक्ति जो दिखने में छोटे लेवल का लगता है पर उसके performance देखने लायक होता है । कहने का मतलब है जिससे कोई उम्मीद न हो वह कुछ बड़ा या आश्चर्यजनक कार्य कर दे तो हम उसे subtle champion बोल सकते है।

लेकिन actor सिद्धार्थ ने जो शब्द लिखी थी , उसका एक नेगेटिव मतलब निकलता है , उन्होंने जो cock यानी कि मुर्गा शब्द का use किया था वह nigative है । क्योंकि आप भी जानते है कि हम अगर negative नज़रिये से बोले तो कितना भी positive शब्द क्यों न हो उसका भाव पता चल ही जाता है ।

यहीं पर अगर हम subtle cock champion idiom को positive नज़रिये से देखे , तो इसका मीनिंग भी positive ही निकल कर आता है । पर actor sidharth ने ऐसा नहीं किया , उसने गलत नज़रिये से “subtle cock champion of the world” लिख कर saina nehwal को tweet किया था । जिसका भाव लोगो तक पहुँच ही गया । tweet देखे

यह भी पढ़िए :- Conman meaning क्या है?

Cock and bull लिखने का meaning या मतलब

बात वहीं तक नहीं रुकती है उन्होंने फिर से tweet में cock and bull जैसे शब्द का use किया जिसका hindi में meaning होता है मुर्गा और बैल । इससे साफ पता चलता है कि उसने जो subtle cock champion of the world वाला idiom लिखा था वह नेगेटिव नज़रिये से लिखा गया था ।

अगर वह इसी को subtle champion लिखता तो कितना अच्छा होता , कोई भी इस शब्द को नेगतिवली नहीं लेता , क्यों saina nehwal एक Badminton player मतलब खिलाड़ी है , जो 2012 के olympic में bronze medal जीत चुकी है । ऐसे में उसे subtle champion यानी चालक विजेता कहना या सूक्ष्म विजेता कहना बिल्कुल बी गलत नहीं है। कोई भी ऐसे शब्द को negative नजरिए से नहीं देखता । लेकिन actor sidharth ने दूसरी tweet cock and bull से साबित कर दिया कि उनका सोचने का नज़रिया नेगेटिव था ।

वैसे देखा जाए तो subtle cock champion का कोई खास मीनिंग या मतलब नहीं है , ये सब twitter पर हर रोज चलते रहते है। अच्छा होगा आप इन सब चक्रों में न परों । लोग इसके बारे में काफी confuse थे , उन्हें इसका मीनिंग समझ मे नहीं आ रहा था इसीलिए लिखना पड़ा ।

इसे देखे :- awry का क्या मतलब है ?

आपने subtle cock champion का meaning क्या समझा ?

फाइनली आपने जाना कि subtle cock champion (idiom) का हिंदी में मीनिंग क्या होता है , जिसमे हमने आपको बताया कि “सूक्ष्म मुर्गा चैंपियन” का मतलब नेगेटिव नहीं है अगर पॉजिटिव थॉट के साथ देखा जाए तो । लेकिन उन्होंने जिस नजरिये से लिखा था वह गलत था ।

तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ कि subtle cock चैंपियन का मतलब आप समझ गए होंगे । अगर आपको मेरे लिखे गए शब्द गलत लगता है तो मुझे माफ कर देना क्योंकि हमने वही लिखा जो सच है । साथ ही इससे रिलेटेड कोई भी शिकायत या डाउट हो तो हमे कमेंट के जरिये या कांटेक्ट के मैसेज करे ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके । अंत मे पसंद आने पर शेयर जरूर करे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News