हम में से ज्यदातर लोग गेम के शौक़ीन होते ही है . कोई गेम खेलकर मजा लेता है तो कोई देख कर . आपने भी देखा होगा , facebook , youtube , आदि प्लेटफोर्म पर हमेशा gaming live stream होता ही रहता है . आप देखते भी होंगे , लेकिन वही पर मैं यदि कहूँ कि उसका जो gaming account होता है उसे बचे जाते है . तो शायद आपको विश्वास न हो क्या game का id भी बेचते है , लेकिन कैसे .
दोस्त यदि आप नहीं जानते है कि gaming account या id का meaning क्या होता है मतलब . हम अपने गेम के id को कैसे बेचे सकते है और उससे पैसे कमाए सकते है . तो फिर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना क्योंकि हमने हिंदी में स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस बताया है . ताकि आप पास भी कोई pubg , free fire आदि किसी भी game का अकाउंट होगा तो आप उसे बेचकर पैसे कैसे कमाए सकते हो . तो आओ जानते है की आखिर में यह gaming account क्या होता है .
Gaming Account या ID क्या है ?
किसी भी गेम में हर एक users का अपना एक id होता है , उसका एक पहचान होता है जिससे गेम या एप्लीकेशन में उसके सभी डेटा को स्टोर किया जाता है . एक gaming account में बहुत सारे winning cards , coin , ranking , score आदि हो सकते है जो किसी भी gaming user को खेलने के बाद मिलता है .
यदि हम gaming account का meaning या मतलब और भी आसान शब्दों में समझे तो यह आपके बैंक अकाउंट की तरह ही काम करता है . जिसमे आपके पर्सनल डिटेल , जैसे की नाम , एड्रेस , अकाउंट नंबर, पैसे आदि होते है . ठीक उसी तरह से किसी भी गेम में अलग अलग gamers का एक id होती है आपके अकाउंट नंबर की तरह . जिसमे coin , score , ranking आदि देखने को मिलते है .
आपने सुना होगा कि gaming id लोग बेचते भी है , क्योंकि यह valuable होता है . और यह इसलिए भी मूल्यवान हो जाता है क्योंकि किसी particular गेम में सभी gamers को उतनी अच्छी रैंकिंग नहीं होती है , हर एक account में winning cards , coin आदि नहीं रहते है , जिसके वजह से लोग gaming अकाउंट को खरीदते भी है .
यह भी पढ़िए :- गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
लोग Gaming Account क्यों खरीदते है ?
जब आप ऊपर के प्राग्रफ में gaming account का meaning या कहे मतलब समझ रहे थे तो आपके मन भी यह सवाल जरुर आया होगा कि आखिर लोग gaming id को खरीदते क्यों है . जो लोग इस account को खरीदते है उनका क्या फायदा है . देखो दोस्त , youtube , facebook , instagram आदि बहुत सारे popular प्लेटफोर्म पर gamers live streaming करता है , जिससे वह पैसे कमाते है .
अब वो लोग प्रोफेशनल होते है , तो उन्हें प्रोफेशनल दिखने वाले id भी चाहिए होता है , जिसमे बहुत ज्यादा रैंकिंग होता है . अगर आप pubg , free fire , ludo , caroom आदि कोई भी गेम खेलते होंगे तो आपने देखा होगा की गेम खेलने के वजह से coin मिलते है , आपके स्कोर बढ़ते है , रैंकिंग बढ़ता है . जिसके वजह वह gaming account प्रोफेशनल दिखने लगता है .
अब आप ही सोचो कि कोई नया gamers , नए gaming account से live streaming करेगा तो क्या आप उसे देखना पसंद करेंगे . नहीं न , वहीँ पर वो वंदा कोई professional id से लाइव streaming करे जिसकी रैंकिंग बहुत अच्छी हो तो सब उन्हें मजे से देखते है . जिसके वजह से वह लोग ज्यादा पैसे कमाए पाते है .
लेकिन एक प्रोफेशनल gaming account उतनी आसानी से नहीं बनते है , उसके लिए हमें मेहनत करने होते है , हर दिन गेम को खेलने होते है तब जाकर उस id की रैंकिंग improve होती है . ऐसे में जो बड़े बड़े gamers होते है वह , अपना टाइम स्कोर को बढ़ाने में नहीं लगाते यही वजह है की लोग gaming अकाउंट को खरीदते है .
जरुर पढ़े :- Galaxy Card क्या है ?
खुद का Gaming account बनाकर कैसे बेचे – Sell Your Gaming ID
यदि आप भी उनमे से है , जिन्हें गेम खेलने का शौक है तो फिर यह आपके लिए एक अच्छा मौका है कि आप भी अपने gaming account को बेचकर पैसे कमाए सकते हो . यदि आप पहले से ही किसी गेम में अच्छा रैंकिंग पा चुके हो तो फिर आप मेरे द्वारा बताए तरीके से online sell कर पाएंगे .
सबसे पहला तरीका है , आप जो भी गेम खेलते है उसमे कुछ न कुछ प्राइज तो मिलते ही है . जैसे pubg की बात करे , तो उसमे जब आप ज्यादा अच्छा खेलते है तो wp बढ़ता है . इसके अलावा shirt , paint , car, gun आदि बहुत कुछ प्राइज के तौर पर दिया जाता है . उसे आप चाहो तो उसी pubg में बेच सकते हो .
दूसरा तरीका है आप facebook के किसी एक gaming group में join हो जाये . वहां पर आप gamers से जैसे जैसे मिलेंगे , उनसे बात करेंगे तो वो खुद आपको contact करेंगे . वैसे कोई तरीका नहीं , जहाँ से आप इसे बेचे सकते हो , आपको खुद लोगो को contact करने होंगे , ऐसा लोग सिर्फ आपको gaming community , जैसे Tap Tap , facebook gaming group आदि में मिलेंगे .
लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखे , की जब आप अपने game id को sell करे तो उसमे से अपना mobile number , पर्सनल डिटेल रेमुव कर दे . ताकि आपके प्राइवेसी पर कोई इफ़ेक्ट न आए . तो दोस्त यही तरीका है gaming account को बेचने के जिससे आप पैसे कमाए सकते हो .
यह भी पढ़िए :- Tap Tap app क्या है ?
निष्कर्ष :- Gaming account meaning
फाइनली आपने जाना कि एक gaming account का meaning क्या होता है . जिसमे हमने आपको हिंदी में बताया कि किसी भी गेम में एक user का एक ID होती है , जिसके अंदर उसका सभी डेटा रहता है . साथ ही सामने आपको बताया की आप इसे कैसे बेचे सकते है और पैसे कमाए सकते है .
तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ की gaming अकाउंट क्या है या मतलब से रिलेटेड सभी डाउट clear हो गए होंगे . अगर आपको लगता है कि इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या फिर इसके मीनिंग से रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताए जिससे हम खुद को और आपको हेल्प कर सके.
Rt
Jio company
20k flower chahiye
K y c