सिम कार्ड को कौन नहीं जानता है , आज कल हर एक मोबाइल में सिम का इस्तेमाल हो रहा है . बच्चे से लेकर बुढ़ें तक सिम का use हर रोज करता है . लेकिन आप जानते है कि सिम कार्ड का दूसरा नाम क्या है ( what is the another name of sim card ) . यदि नहीं तो आप सही जगह आये , आज हम आपको सिम का पूरा नाम बताएँगे .
लेकिन उससे पहले मैं आपको बता दूँ , जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल फ़ोन में करते है . वह सिर्फ मोबाइल तक ही सिमित नहीं है बल्कि इस युग में सिम का use सॅटॅलाइट फ़ोन , समार्ट वाचेस यानि घड़ी , कंप्यूटर और कैमरा में भी बहुत अधिक मात्रा में होने लगा है . ऐसे में हमें सिम कार्ड का पूरा नाम , या कहे सिम कार्ड का दूसरा नाम क्या है जरुर पता होने चाहिए .
सिम कार्ड का दूसरा नाम क्या है ?
सिम कार्ड का पूरा नाम मतलब दूसरा नाम सब्सक्राइबर इन्देंतिटी मॉड्यूल (subscriber identity module) होता है . इसे ग्राहक पहचान मॉड्यूल के नाम से भी जाना जाता है . जिसे शॉर्ट् में आप SIM बोलते हो . सिम का फुल फॉर्म ही दूसरा नाम है .
आसान शब्दों में एक सिम कार्ड का उदेश्य अपने ग्राहक को पहचानने और उस तक नेटवर्क सुबिधा पहुँचाने के लिए होता है . यह एक तरह का छोटा सर्किट होता है जो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है , जो सॅटॅलाइट से कनेक्ट रहती है और मोबाइल फ़ोन में सिग्नल्स पहुँचाने का काम करती है . मैं आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि एक सिम कार्ड GSM फ़ोन पर ही काम करती है .
एक सिम कार्ड में यूनिक सीरियल नंबर , इंटरनेशनल ग्राहक पहचान नंबर आदि होते है जिससे नेटवर्क के बारे में पता लगाया जाता है , इसके साथ ही सिम कार्ड का समान्य उपयोग के लिए एक पिन भी होता है जिसे कोई भी ग्राहक चाहे तो अपने सिम को लॉक कर सकता है या अनलॉक या अनब्लोक कर सकता है .
यह भी पढ़िए :- एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले ?
सिम कार्ड कितने प्रकार के होते है ?
जनरली देखा जाए तो एक सिम के टोटल 4 प्रकार होते है , जिसमे से पहला है पूर्ण आकार का सिम , दूसरा मिनी सिम , तीसरा मैक्रो सिम , चौथा नैनो सिम . लेकिन अभी के समय ज्यादातर मोबाइल फ़ोन में नैनो सिम का ही इस्तेमाल किया जाता है . हाँ कुछ ऐसे बटन वाले phone है जिसमे आज भी मिनी सिम का use किया जाता है .
पूर्ण आकार का सिम :- यह सिम क्रेडिट कार्ड के आकर का होता है , जिसमे सिम के चरों तरह कटिंग होते है जिससे उन्हें मिनी सिम का आकर दिया जा सके .
मिनी सिम :- यह सिम भी बड़ा ही होता है , लेकिन इससे बड़े वाले सिम से काट कर निकाला जाता है . जितने बटन वाले मोबाइल होते है उसमे इसी का use किया जाता है .
मैक्रो सिम :- इसकी भी use कुछ दिनों तक मार्केट में होने लगा . अभी भी बहुत ऐसे जिसमे इस आकर के सिम का इस्तेमाल किया जाता है . पर ऐसा लगता है की यह ज्यादा दिनों use में नहीं रहने वाला है .
नैनो सिम :- अभी के जितने भी समार्ट फ़ोन है उसमे ज्यादातर इसी सिम का इस्तेमाल किया जाता है . इसका वजह है साइज़ , जितने ज्यादा मोबाइल के साइज़ कम होते जायेंगे , इस सिम का use लगातार बढ़ते जायेंगे .
जरुर पढ़े :-
आज आपने क्या समझा ?
आज आपने जाना की सिम कार्ड का दूसरा नाम क्या है ( what is the another name of sim card ) .और एक सिम कार्ड कितने के होते है और कैसे काम करते है . हमने आपको बताया की इसका पूरा नाम हिंदी में होता है ग्राहक पहचान मॉड्यूल जिसका इस्तेमाल GSM फ़ोन पर किया जाता है .
तो दोस्त उम्मीद करता हूँ की आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे . यदि आपको लगता है इसमें सुधार होने चाहिए या सिम कार्ड के दुसरे नाम से रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो हमें कमेंट के जरिये बताये जिससे हम आपको हेल्प कर सके . अंत में आपसे एक बिनती है की इस लोकप्रिय टॉपिक को अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे .