Egg wholesale business को अंडे का डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस भी कहते हैं भारत में एक बहुत बड़ी आबादी ऐसी है जो नॉनवेज को बहुत पसंद करती है अंडा नॉन वेज की कैटेगरी में सबसे सस्ता होता है बहुत से लोग अपने दिन का शुरुआत अंडे से करते हैं रोज अपने नाश्ते में अंडे को जरूर शामिल करते हैं और बहुत से लोग अंडे को शाम में खाना पसंद करते हैं.
आप भी अंडे की कहावत जरूर सुने होंगे संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे उपयुक्त खाद्य पदार्थ में अंडे का प्रमुखता है इसकी मांग पूरे साल बराबर बरकरार रहती है लेकिन इसकी सबसे ज्यादा मांग ठंडी के दिनों में बढ़ जाती है ऐसे में egg wholesale business शुरू करना एक बहुत ही बढ़िया आपकी आमदनी का स्रोत बन सकता है.
अंडे का थोक व्यापार कैसे शुरू करें
अंडो का थोक व्यापार मैं व्यापारी को ज्यादा पूजी की जरूरत नहीं पड़ती है. यह एक ऐसा व्यापार है जिसको शुरू करने के लिए बिजली की जरूरत और मशीनरी उपकरण की भी कोई जरूरत नहीं होती है. उधमी 100000 रुपए के साथ अंडों का होलसेल बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
स्टेप 1: फार्म या सप्लायर से संपर्क करें
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के पहले उसका पूरा ब्लूप्रिंट तैयार करके रखना चाहिए उसके लिए आप अपने दिमाग में ब्लूप्रिंट ना बनाएं इसके लिए आपको एक डायरी रखनी होगी जिसमें आप अपना पूरा बिजनेस डिटेल से लिखें इसमें सबसे प्रमुख है अंडों के फार्म या सप्लायर से मिले उनका पूरा कांटेक्ट अपने पास कलेक्ट करें.
इस बिजनेस को करने के लिए आपको फार्म या सप्लायर से कांटेक्ट इसलिए करना है यह तो आपको पता ही है कि जो सामान जहां पैदा होता है उसकी कीमत वहीं पर सबसे सस्ती होती है अंडा सबसे सस्ता फार्म मैं मिलता है फार्म से महंगा सप्लायर्स के पास और उससे महंगा दुकानों पर और उससे भी मांगा होटल और ढाबों पर आपको ज्यादा प्रॉफिट पाने के लिए हमेशा अंडों के फार्म यह सप्लायर सही खरीदना होगा.
अगर आपके एरिया में अंडे का फार्म नहीं है तो आप सप्लायर्स का सहारा ले सकते हैं लेकिन सप्लायर अपने सभी कस्टमर को समान रेट पर अंडा देते हैं पर अगर आप क्वांटिटी बढ़ा लेंगे तब आपको अलग रेट लगेगा आपको अब यह तो समझ ही आ गया होगा कि फार्म या सप्लायर से डील करके दुकान होटल ढाबा स्टेशन भीड़ भाड़ में अंडों के ठेले वालों को डायरेक्ट सेल करके इससे अच्छा पैसा बनाया जा सकता है.
स्टेप 2: सस्ते दाम पर अंडा खरीदें – जानिए कैसे
Egg wholesale business 2023 में शुरू करने वाले उद्यमी को हमेशा सस्ते दाम पर खरीदना चाहिए ताकि आपका प्रॉफिट भी ज्यादा हो सप्लायर के द्वारा एक समान सभी विक्रेताओं को एक ही रेट पर अंडा बेचा जाता है आपको हमेशा क्वांटिटी में ही माल खरीदना होगा ताकि आपको अलग से सस्ता रेट मिल जाए आपको जो भी फार या सप्लायर सस्ते में अंडे देने को तैयार हो जाए आप उसके साथ डील करके अपने काम को शुरू कर सकते हैं हमें उम्मीद है कि आप 2 स्टेप तक तक पूरा समझ गए हैं.
स्टेप 3: बाजारों में सभी रिटेलर होटल ढाबों से संपर्क बनाएं
Egg wholesale business शुरू करने वाले उद्यमी को हमेशा सस्ते दाम पर खरीदना चाहिए ताकि आपका प्रॉफिट भी ज्यादा हो सप्लायर के द्वारा एक समान सभी विक्रेताओं को एक ही रेट पर अंडा बेचा जाता है आपको हमेशा क्वांटिटी में ही माल खरीदना होगा ताकि आपको अलग से सस्ता रेट मिल जाए आपको जो भी फार या सप्लायर सस्ते में अंडे देने को तैयार हो जाए आप उसके साथ डील करके अपने काम को शुरू कर सकते हैं हमें उम्मीद है कि आप 2 स्टेप तक तक पूरा समझ गए हैं
स्टेप 4: अपने कस्टमर और क्लाइंट को पहचाने
जब आप अंडे की खरीदारी कर लिए हैं तो उसके बाद अब आपके दिमाग में अंडे को कहां बेचा जाए यही चल रहा होगा तो इसके लिए आपको नजदीकी रिटेल स्टोर,होटल, ढाबा, अंडो के ठेले, वालों के साथ बिजनेस डील करना होगा
दुकानदारों को विश्वास दिलाना होगा कि आप यह काम सही से करेंगे और उनके ठिकानों तक डिलीवरी करेंगे और कम दाम पर देंगे और ज्यादा से सेलिंग करने पर कोई गिफ्ट उपहार आपके तरफ से आपके कस्टमर को दिया जाएगा
उनको प्रलोभन देकर और अपने क्वालिटी का पूर्ण विश्वास देकर सभी को अपने साथ मिला ले लेकिन हमेशा याद रखें कि आपको कभी भी अपने क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना है.
स्टेप 5: कम दाम पर अंडे बेचे
आप शुरुआत में ज्यादा पैसे कमाने के बारे में कभी ना सोचे आप बस अपने बिजनेस को बढ़ाने के बारे में मैं ध्यान दें आप को बिजनेस को बढ़ाने के लिए शुरुआत में पैसे को ज्यादा अहमियत ना दें आप अपना पूरा ध्यान क्वालिटी और अपने कस्टमर को संतुष्ट करने में लगाए एक सफल व्यापारी के दिमाग में प्रॉफिट कम और सेलिंग ज्यादा करने का बना रहता है
आपको भी अपना शुरुआत इसी सोच के साथ करना है अंडा एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका कभी भी एडवर्टाइज और मार्केटिंग नहीं किया जाता है यह हमेशा डिमांड में बना रहता है और इसके मांग के जितना इसका प्रोडक्शन कम पड़ जाता है
कई राज्य में तो दूसरे राज्यों से अंडा को मंगाया जाता है जब आप अपना दाम कम करेंगे तो आपक सेलिंग बढ़ जाएगी अंडो का खपत गांव और शहर दोनों में है आप इसको कहीं से शुरू कर सकते हैं.
स्टेप 6: अंडे से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करे
अंडा प्रोटीन का सबसे बड़ा स्रोत में से एक है अंडों में कोलेस्ट्रॉल से भरपूर होने की वजह से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करता है बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में अंडा मुख्य होता है विटामिन ए अंडो में भरपूर मात्रा में क्लोज टीम मस्तिष्क की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देता है इसी वजह से पूरे विश्व में अंडों की मांग बहुत ज्यादा होती है और जिस भी प्रोडक्ट का मांग ज्यादा होता है उस प्रोडक्ट के व्यापार में घाटा का रिस्क कम हो जाता है
ऐसे में अगर कोई egg wholesale business 2023 में शुरू करना चाहता है तो यह किसी भी व्यक्ति के लिए लाइफ चेंजर साबित हो सकता हैै अंडों की मांग सबसे ज्यादा कन्फेक्शनरी में होता है जहां ब्रेड केक क्रीम इत्यादि बनाए जाते हैं
वही प्रसाधन कंपनियां भी शैंपू कंडीशनर साबुन कैरेक्टर रोल फेसवास क्रीम जैसे प्रसाधन के और भी सामान बनाने में अंडों का प्रयोग करती हैं और गोद और सफाई के लिए भी अंडे का इस्तेमाल होता है egg wholesale business 2023 शुरू करना एक अच्छा योजना है आपके लिए
Conclusion
इस पोस्ट में हमने आपको अंडे का होलसेल बिजनेस 2023 में शुरू करनेेेे के बारे में पूरी जानकार बताए हैं इन सभी जानकारियोंं को आप इस्तेमाल कर आप अंडो के होलसेल से अच्छा हो मोटा कमाई कर सकते हैं लेकिन शुरुआत में हमनेे जैसा बताया है आपको प्रॉफिट कम और सेलिंग ज्यादा पर ध्यान देना है
यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट मैं जरूूर बताएं और इस ब्लॉग में और भी पैसे कमानेेे से संबंधित पोस्ट लिखे गए हैं एक बार जरूर पढ़ें हो सकता है लिखे गए पोस्ट में से कोई आपके लिए सफल बिज़नस बन जाए.