HomeWebsitesPearlvine .Com: इंटरनेशनल ट्रांजेक्सन के लिए पर्लवाइन DP हुए मशहूर, जाने क्या...

Pearlvine .Com: इंटरनेशनल ट्रांजेक्सन के लिए पर्लवाइन DP हुए मशहूर, जाने क्या है रजिस्टर और लॉग इन प्रकिर्या

Pearlvine .com एक foreign country का कंपनी जो MLM यानि मल्टी लेवल मार्कटिंग के लिए अभी के समय काफी पोपुलर होता जा रहा है. यह इंडिया के साथ साथ 139 देशों में स्थापित है जो अपने DP यानि Digital Point से इंटरनेशनल ट्रांजेक्सन और ऑनलाइन शौपिंग करने की सुबिधा प्रदान करते है. यदि आप चाहे तो Pearlvine .com वेबसाइट या फिर ऐप को डाउनलोड करके रजिस्टर या फिर लॉग इन कर सकते है.

pearlvine .com international digital wallet, dp, mlm, app and website

दोस्त आज हम, पर्लवाइन इंटरनेशनल डिजिटल वॉलेट या कहे Pearlvine .com में कैसे लॉग इन और रजिस्टर किया जाता है इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले है. ताकि आप भी पर्लवाइन से जुड़कर DP, डिजिटल वॉलेट से इंटरनेशनल ट्रांजेक्सन करने और शौपिंग करने की लाभ उठा सके. लेकिन उससे पहले हम ये जान ले कि आखिर Pearlvine क्या है और कैसे काम करते है.

Pearlvine .com इंटरनेशनल डिजिटल वॉलेट DP क्या है

जैसे की हमने आपको बताया कि Pearlvine .com इंटरनेशनल डिजिटल वॉलेट की सुबिधा पर्दान करता है जिसे Digital Point (DP) के नाम से भी जाना जाता है. इसके साथ ही यह एक MLM कंपनी भी है जिसमे जुड़कर हम इनकम कर सकते है. यह हमें नयी टेक्नोलॉजी पर आधारित सिक्यूरिटी देती है जो हमारे पर्सनल डाटा और पैसे को सिक्योर रखती है.

Pearlvine Digital Wallet में जो हमें DP का फीचर प्रोवाइड किया जाता है उसे इस प्रकार से भी समझा जा सकता है कि मान ले आप किसी दुसरे कंट्री में शौपिंग करना चाहते है या फिर मनी ट्रान्सफर करना चाहते है. तो ऐसे में आप पर्लवाइन कंपनी से DP खरीद सकते है और उससे दुनियां के 139 कंट्री में कहीं भी use किया जा सकता है. मतलब यह एक Bank की तरह Money Exchange करने की Service देती है.

इसकी कुछ खास बाते है जैसे कि हमारे अकाउंट और पैसे को सेफ और सिक्योर रखती है. बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज किये Digital Point (DP) को बहुत एक्सचेंज किया जाता है. Pearlvine .com हमारे लिए APP भी प्रोवाइड करती है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. इसके साथ ही यह हमारे लिए Personal Wallet भी देती है जिससे हमारा DP या कहे पैसा सिक्योर रहता है. आप इस कंपनी से 24*7 कभी भी सपोर्ट और हेल्प के कांटेक्ट कर सकते है.

तो यदि आपको Pearlvine company की जरूत है उनकी सुबिधाओं का लाभ लेना चाहते है तो ऐसे में आप उनके वेबसाइट या फिर पर्लवाइन ऐप को डाउनलोड करके इंटरनेशनल डिजिटल वॉलेट के लिए रजिस्टर या फिर लॉग इन कर सकते है. जो हमने आगे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस के साथ बताया है.

Pearlvine .com Register

स्टेप 1 : pearlvine .com Digital wallet वेबसाइट पर जाए.

स्टेप 2 : वेबसाइट के टॉप मेनू बार में लिखे sign up बटन पर क्लीक करे.

स्टेप 3 : अपना नाम और ईमेल दर्ज करे .

स्टेप 4 : अपना कंट्री सेलेक्ट करे.

स्टेप 5 : मोबाइल नंबर इंटर करे, ध्यान रहे वही नंबर दर्ज करे जो एक्टिव हो क्योंकि इस पर एक OTP आएगा.

स्टेप 6 : अपने इच्छा अनुसार पासवर्ड दर्ज करे और उसे दुबारा इंटर करके कन्फर्म करे.

स्टेप 7 : (Referral Code/Sponser ID)* दर्ज करे.

स्टेप 8 : अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड किये जाएँगे. जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है और अपने किसी भी सरकारी दस्ताबेज से KYC कम्पलीट करनी है. इसके बाद आपको एक Pearlvine A/C Number यानि अकाउंट नंबर प्रोवाइड किये जाएँगे . जो लॉग इन करते टाइम हेल्प करेंगे.

* रेफरल कोड या फिर स्पोंसर आईडी इंटर करना अनिवार्य है. बिना इसे इंटर किये आप पर्लवाइन इंटरनेशनल डिजिटल डिजिटल वॉलेट के लिए Register नहीं कर सकते. यह कोड या आईडी आप उनसे ले सकते है जो पहले से इसका इस्तेमाल कर रहे है या फिर आप डायरेक्ट कंपनी को कांटेक्ट भी करे सकते है. यह आप पर निर्भर करता है कि कौन सा ऑप्शन चूज करेंगे.

Pearlvine .com Login – Digital Wallet

यदि आपने सफलता पूर्वक पर्लवाइन इंटरनेशनल कंपनी में रजिस्टर कर चुके है तो ऐसे में लॉग इन करना बहुत ही आसान है. इसके लिए Pearlvine .com वेबसाइट या फिर app में जाए और होम पेज ही लॉग इन करने का ऑप्शन दिख जाएगा. आपको सिर्फ अपना Pearlvine A/C Number और Password इंटर करके लॉग इन बटन पर क्लीक कर देना है . आप सफलता पूर्वक इस वेबसाइट में लॉग इन हो जायेंगे.

अगर अब भी कोई पर्लवाइन इंटरनेशनल एमएलएम यानि डिजिटल वॉलेट के बारे में कोई डाउट है तो हमसे पूछ सकते है या फिर आप यूटूब पर बहुत से वीडियो है उन्हें भी देख कर जानकारी इक्कठा कर सकते है. उम्मीद करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आया होगा.

अन्य पढ़े :

Rakesh Kumar
Rakesh Kumarhttps://o4opinion.com
नमस्कार, मैं DV Rakesh Technology - O4 Opinion का फाउंडर और ऑथर हूँ. यह एक टेक ब्लॉग वेबसाइट है, इसलिए हम यहाँ पर हाउ टू, एंड्राइड ऐप्स, वेबसाइट्स और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में आर्टिकल लिखते है. अगर आप हमारे बारे ज्यादा जानना चाहते है तो About us पेज पर जाए . धन्यवाद !!

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News