Body Language और Communication skill जितना Popular हो रहे है. उतने ही body के अलग अलग gesture का meaning खोजे जा रहे है . ऐसे में thumbs up भी human behaviour का एक sign होता है , जिसके जरीये वह बिना बोले आपना बात रख पाते है . लेकिन आप जानते है कि भारत और ईरान में thumbs up का मतलब क्या होता है . ( what is the meaning of thumbs up in Iran or India In Hindi ).
यदि आपको नहीं पता है कि भारत और ईरान में thumbs up का मतलब क्या है तो फिर इस पोस्ट को पूरा जरुर पढना . इसमें हमने thumbs up का meaning बिलकुल आसान भाषा में बताया है जो middle east यानि ईरान और भारत जैसे देशो में अलग अलग मतलब या मीनिंग रखते है . जो कहीं न कहीं हमारे communication skill को improve करेंगे .
Thumbs Up क्या है ?
Thumbs up human या मानव का एक sign होता है, body language होता है. जिसके जरिए वह बिना बोले अपना बात बोल देते है . example के लिए यदि आपको हाँ बोलना हो तो कई बार आप अपने सिर को भी हिला देते है . इसी तरह अगर “well done” , “all the best” , आदि बोलना हो तो भारत जैसे देशो में thumbs up body language का इस्तेमाल किया जाता है .
लेकिन ईरान जैसे देशों में thumbs up का बिलकुल opposite meaning होता है जिसके बारे में आप निचे पढेंगे . पुराने बुक और कहानियों में कहा जाता है की पहले भाषा का इतना विकाश नहीं हुआ था . उस समय लोग इसी तरह के body language से बात करते थे . जैसे पशु , पक्षी करते है , पर जैसे जैसे language का विकाश इस मानव जगत में होने लगा . तब धीरे धिरे लोग इसके बारे में समझने लगे और इन सब चीजों पर research करने लगे .
बहुत सारे research से thumbs up का मतलब पता किया गया . बाद में भारत में थम्ब्स अप नामक एक कोला कंपनी भी आ गयी . जिसकी शुरुआत वर्ष 1977 में coco cola कंपनी को टक्कर देने के लिए किया गया था . लेकिन बाद में coco cola ने इसे खरीद लिया . पर इस आर्टिकल को लिखने का मेरा ये motive नहीं था , बल्कि ईरान में थम्ब्स अप का मतलब बताना है .
यह भी पढ़िए :- what’s up का मतलब क्या है ?
ईरान में Thumbs का मतलब क्या है
ईरान के साथ साथ कई देशों में thumbs up का meaning या मतलब अश्लीलता के रूप में देखा जाता है . जिस तरह भारत में thumbs up का मतलब “all the best” , “well done” आदि होता है , वैसे ही Iran के साथ साथ Afghanistan, Nigeria, South America और Italy, Greece के middle east के भागों में thumbs up का मतलब बीचले अंगुली (middle finger) को ऊपर रखने के बराबर होता है .
यदि आप नहीं जानते कि middle finger को ऊपर रखने का क्या मतलब होता है तो फिर मैं आपको बता दूँ , बहुत लोग इसे नेगेटिव थॉट्स के रूप में देखते है , कहने का मतलब है अश्लीलता . पर यह सब हमारे नजरिये पर depend करता है . अगर हमारा नजरिया अच्छा पॉजिटिव होगा तो कोई भी कुछ बोले हम उसे पॉजिटिव ही देखेंगे .
आपने बहुत लोगो से सुना होगा की अगर ईरान जैसे देशो में अगर thumbs up करते है तो मार पड़ती है, लेकिन ऐसा क्यों . यह निर्भर करता है वहां के मान्यता पर , जिस तरह के मान्यता वहां पर होंगे . जैसे लोगों का behaviour होंगे वैसे लोग वर्ताव करेंगे न .
मान लो की आप भारत में रहते है और यहाँ पर धर्म की मान्यता सबसे ज्यादा है . ऐसे में कोई इसका अपमान करेंगे तो क्या आप सहन करेंगे . नहीं न , ऐसे ही वहां पर लोग thumbs up के लिए कुछ और ही मान्यता रखते है . जिसके वजह से इरान जैसे देशों में thumbs up बोलने पर मार पड़ती है .
इसे पढ़िए :- कम बोलने वाले लोगों के 8 खासियत
भारत में thumbs up का meaning क्या है ?
यदि हम भारत में thumbs up का मतलब या meaning देखे तो वह होगा “well done” , “all the best” , “Ok” , “good job” , “Likely” आदि . जो पूरी तरह से हमारे कम्युनिकेशन में चार चाँद लगा देते है .
अगर आप भारत में आप किसी से भी थ्म्ब्स अप बोलेंगे तो वह आपसे खुश हो जायेंगे . आपको पसंद करने लग जायेंगे . मतलब यह इंडिया के लिए एक पॉजिटिव शब्द है जिसका use लोग डेली करते ही है .
जरुर जाने :- introvert और extrovert का मतलब क्या है और किसे कहते है ?
आपने क्या सिखा ?
फाइनली आपने समझा की भारत या ईरान में thumbs up का मतलब क्या होता है ( what is the meaning of thumbs up in iran and india). जिसमे हमने आपको बताया कि क्यों ईरान में यह शब्द बोलने पर मार पड़ती है . साथ ही cola कंपनी thumbs up के बारे में भी बताया .
तो दोस्त उम्मीद करता हूँ कि आपके सभी सवालों के जवाब thumbs का meaning दे दिया होगा . अगर आपको लगता है कि इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या इससे रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो बेझिझक हमें कमेंट करके बताये . जिससे हम खुद को और आपको हेल्प कर सकते . और अंत में पसंद आने पार इसे शेयर जरुर करे .