HomeHow ToHouse Number कैसे पता करे | ऐसे चेक करे मकान नंबर या...

House Number कैसे पता करे | ऐसे चेक करे मकान नंबर या गृह संख्या

House Number जिसे आप मकान नंबर या गृह संख्या भी बोलते हो . इसका जरूरत हमें हमेशा किसी न किसी समय पड़ता ही . ऐसे में हमें पता होने चाहिए कि House number कैसे पता करे . अभी के समय e sharm card बन है उसमे हाउस नंबर या मकान नंबर माँगा जा रहा है . इसीलिए आज सिख लीजिए मकान संख्या कैसे चेक करते है . आप बहुत आसानी से अपना मकान नंबर निकाले सकते है .

how Find House number online in village

देखो दोस्त यदि आप सोच रहे है कि मेरा मकान नंबर क्या है तो इसे जानने के दो तरीके हो सकते है . पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन . यदि आपके पास एक मोबाइल है जिसमे इन्टरनेट हो तो आज आप भी अपने घर का नंबर या कहे house number चेक करे पाएंगे . यदि नहीं तो आपको दुसरे तरीके को अजमाना होगा जो निचे डिटेल में बताया गया है . लेकिन उससे पहले house number या मकान संख्या क्या होता है जान लेते है .

House Number क्या होता है ?

मकान संख्या या house number एक घर की id होती है जिससे उस गाँव या कस्वे में उसे आसानी से खोजा जाता सकता है . जब हमारे घर पर कोई डाक आता है तो इसी हाउस नंबर की मदद से वह हमारे घर तक पहुँचता है . कोई घर चाहे रूरल एरिया में हो या फिर अर्बन एरिया में हर एक गाँव या village में घर का एक नंबर होता ही है .

जब आप filipkart या amazon आदि से कोई भी प्रोडक्ट मंगाते है तो डिलेवरी boy अक्सर आपके house नंबर से ही आपके घर तक पहुंचता है . जब हमारे नाम पर पोस्ट से कोई भी चिठ्ठी या लेटर आता है तो डाक को आपका घर खोजने में परेसानी न हो इसीलिए इसे बनाया गया है . यदि आप नहीं जानते कि आपका मकान नंबर क्या है तो निचे बताए स्टेप से आप अपना house number पता करे या निकाले सकते है .

यह भी पढ़िए :- state specific id क्या होता है ?

House Number कैसे पता करे ऑनलाइन

जैसे की हमने आपको बताया house number दो तरीके से निकला जा सकता है . ऑनलाइन और ऑफलाइन , इसीलिए पहले हम ये देखते है कि city या village में online house number कैसे चेक करे ( how to find house number online ) address की मदद से .

Step 1: Open National Voter Service Portal

अपने मोबाइल से ऑनलाइन हाउस नंबर चेक करने के लिए सबसे पहले किसी ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम को खोल लीजिए और वहां पर सर्च करिए “national voter service portal” . सबसे ऊपर में एक NVSP का वेबसाइट दिखेगा , जिस पर आपको क्लीक करना होगा .

national voter service portal for house number

जब आप इस लिंक को ओपन करेंगे तो आपको अपना हाउस नंबर या मकान संख्या पता करने के लिए “Download Electoral Roll PDF” पर क्लीक करना होगा . फिर एक नया पेज open होता है जिसमे आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होता है .

इसे पढ़िए :- पैसे कमाने वाला गेम

Step 2: Select Your State

आप जिस भी राज्य में रहते है उसे सेलेक्ट कर ले . जिससे आप अपने घर का नंबर निकाले सकते है . जैसे आप बिहार में रहते है या ओडिशा , उत्तर परदेश आदि किसी भी स्टेट को चुन कर “go” बटन पर क्लीक करने होते है .

select your state for house number

जब अपने राज्य को सेलेक्ट कर लेंगे तो एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे एक पॉपअप भी आता है उसे कट कर देना है और आगे के स्टेप को फॉलो करे .

Step 3: Click On Electoral Draft Roll

इस में ऑनलाइन मकान नंबर चेक करने के लिए “Electoral Draft Roll” पर क्लीक करना होता है . जैसे आप निचे के इमेज में भी देख सकते हो . मैं जैसे जैसे स्टेप को बता जा रहा हूँ आप भी अपना घर का नंबर पता करने के लिए प्रोसेस को फॉलो करे .

इस पर क्लीक करने के बाद आपको अपना address देना होता है . जिससे आप अपने बूथ का वोटर list डाउनलोड कर पाएंगे , उसे में आपका गृह संख्या मिलेगा .

जरुर जाने :- Top best educational apps

Step 4: Select Your Address

इस पेज पर आपको सबसे पहले अपना जिला या डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद अपना असेंबली चुन लीजिये फिर जिस भी बूथ पर आप वोट देने जाते है उसे सेलेक्ट कर लीजिये . उसके बाद captcha को इंटर करे और show बटन पर क्लीक कर दे . फिर एक वोटर लिस्ट डाउनलोड होगा , जिसमे से अपना house नंबर पता करे सकते है .

select your address for your house number

Step 5: Find Your Name In Voter List

जब आप एक pdf फाइल को download कर लेंगे तो उसमे आपको अपना नाम या फिर माता पिता का नाम खोजना होगा . हाँ इसमें थोरा सा टाइम लग सकता है लेकिन इससे आप मकान नंबर भी निकाले पाएंगे .

my house number

ये देख सकते हो , जब आप अपना नाम उस वोटर list में खोज लेंगे , तब आपको निचे एक गृह संख्या दिखेगा , वही आपका house नंबर है . जिसका इस्तेमाल आप e shram card बनवाने या फिर कूरियर के लिए भी कर सकते है . ऐसे पता किया जाता है house number by name in bihar or other city . किसी village या city में .

यह भी देखिए :- NCO code list download 2021

Find House Number In village

यह तरीका उन लोगों के लिए है जो गाँव या village में रहते है और जिसके पास मोबाइल नही होते है इन्टरनेट की सुबिधाए नहीं होती तो ऐसे केस में हमें ऑफलाइन ही अपना मकान नंबर या हाउस नंबर चेक करना होता है . लेकिन सवाल यह है कि आखिर ऑफलाइन गृह संख्या जिसे आप मकान नंबर भी बोलते है कैसे चेक किया जाता है .

देखो दोस्त सबसे पहले आपको अपने पोस्ट ऑफिस में विजिट करना होगा . वहां पर मुखिया से रिक्वेस्ट करना होगा कि मुझे इस पंचायत की वोटर लिस्ट चाहिए . अगर वह दे देता है तो उसमे अपना नाम खोज लीजिये या आपका वोटर ID नहीं बना है तो अपने माता पिता का खोजे . फिर जैसे मैंने ऊपर में बताया की नाम के निचे एक गृह संख्या दिख जायेगा वही आपका house number है .

तो देखा आपका कितना आसान है village में अपना house number पता करना . आप इस मकान नंबर को याद कर लीजिए या कहीं पर नोट कर लीजिए . जिससे बाद में कभी भी इस गृह संख्या का जरूरत पड़े तो उसका इस्तेमाल कर पाए .

यह भी पढ़िए :- सफलता होने के लिए क्या चाहिए?

आज आपने क्या सिखा ?

फाइनली आज आपने समझा की house number कैसे पता करे सकते है ( how to find house number online or village ) . जिसमे हमने आपको टोटल 5 स्टेप्स बताए जिसे फॉलो करके आप भी बहुत ही आसानी से ऑनलाइन मोबाइल से अपना मकान नंबर चेक करे पाएंगे .

तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ की आपके सभी सवालों के जवाब मकान नंबर या house number कैसे निकाले का यह आर्टिकल दे दिया होगा . अगर आपको लगता है कि इसमें कुछ सुधार होने चाहिए या फिर इससे रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो बेजिझक हमें कमेंट करके बताए जिससे हम खुद को और आपको हेल्प कर सके . अंत में पसंद आने पर शेयर जरुर करे .

Related Articles

76 COMMENTS

  1. I really appreciated you. it’s very easy and important things. thank you so much for your help and supporting to find us our house number.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News