HomeLatest NewsIndian Railway Birthday : 16 अप्रैल को भारत में क्यों मनाया जाता...

Indian Railway Birthday : 16 अप्रैल को भारत में क्यों मनाया जाता है रेल बर्थडे, जबकि इसकी स्थापना 8 सितंबर को हुई

Indian Railway Birthday भारतीय रेल की प्रथम सवारी गाड़ी 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से थाने तक की 34 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन पर पहली बार चलाया गया था. 16 अप्रैल भारतीय रेलवे के लिए बहुत मायने रखता है. क्योंकि इसी दिन को Railway Day के नाम से मनाया जाता है.

इस दिन के अवसर पर भारत सरकार और भारतीय रेल अपने अच्छे कार्य और सफलताओं की घोषणा करता है. 16 अप्रैल का दिन भारतीय रेलवे के लिए एक गर्व का दिन है. इस दिन पर भारतीय रेलवे के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग सम्मान समारोह भी होता है. और साथ ही साथ देशभर में चलने वाली 70000 ट्रेनों की सेवा को समर्पित है.

भारतीय रेलवे की स्थापना 8 मई 1845 को की गई थी. और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. भारतीय रेलवे को 177 वर्ष पुराना रेलवे सेवा है. जो अपने यात्रियों को पूरे देश का भ्रमण मामूली किराए में करवा देता है. भारत में पहली बार ट्रेन 1837 में रोड हिल्स से चिंताद्वीपेट पुल के बीच मे चली थी , जिसकी कुल दूरी 25 किलोमीटर की थी।

Conclusion इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय रेलवे के जन्मदिन के बारे में बताया. और उम्मीद करता हूं. कि आप पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा. हमारे वेबसाइट में आपके पढ़ने के लिए और भी अच्छी अच्छी पोस्ट लिखी गई हैं. आप उसको जरूर पढ़ें. पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News