HomeMeaningsDependent Brother Meaning क्या है | आश्रित भाई किसे कहते है

Dependent Brother Meaning क्या है | आश्रित भाई किसे कहते है

Brother जिसे लोग हिंदी में भाई के नाम भी जानते है वह कई बार dependent हो जाते है . लेकिन असल में Dependent Brother का meaning क्या होता है. गूगल पर तो इसका हिंदी में मतलब मिल जाएंगे , आश्रित भाई . लेकिन सवाल है कि आश्रित भाई किसे कहते है .

डिपेंडेंट ब्रोदर का मीनिंग जानने के लिए इसका सही अर्थ समझने के लिए हमें सबसे पहले इन दोनों शब्द को अलग करके मतलब समझना होगा . Dependent का मीनिंग निर्भर होता है और वहीँ पर brother का मीनिंग तो आप जानते ही होंगे भाई होता है . जब हम इन दोनों को आपस में मिला दे तो वही आश्रित भाई बन जाता है जिसका सही अर्थ आज निचे आप पढने वाले है .

Dependent Brother Meaning In Hindi

Dependent Brother का हिंदी में मीनिंग होता है आश्रित भाई . मतलब है ऐसा व्यक्ति जो रोटी , कपड़ा और मकान के मामले में खुद पर निर्भर न रहकर अपने बड़े या छोटे भाई पर निर्भर रहते है तब हम ऐसे पर्सन को dependent brother बोलते है . जैसे की सोहन विकलांग होने के वजह से काम नहीं कर सकता है तो वह अपने छोटे भाई पर ही निर्भर है .

आसान शब्दों में एक dependent brother , या तो काम करने योग्य नहीं होते , जिससे वह अपना गुजारा कर सके . या हो सकता है वह अपने बड़े भाई के मुकाबले अभी छोटा हो . अगर उस समय उसके पिता न हो तब उसके बड़े भाई को ही उसका गुजर वसर करना होता है . इस संकट स्थिति में भी एक भाई को आश्रित भाई बोला जा सकता है .

इसे भी पढ़िए :- Nephew Meaning In Hindi

आश्रित भाई किसे कहते है

वैसे तो ऊपर के प्राग्राफ को पढ़कर आश्रित भाई किसे कहते है थोरा बहुत समझ गए होंगे , लेकिन इसी को और भी आसान अर्थ के साथ समझने के लिए आइए एक छोटा सा कहानी से समझे , जो डिपेंडेंट ब्रोदर से ही रिलेटेड है .

एक गाँव में एक परिवार बहुत ही ख़ुशी से अपना गुजारा कर रहा था . परिवार में टोटल 5 लोग थे , माँ , पापा , दो भाई और एक बहन . बड़ा भाई MBA की पढ़ाई कर रहा था . वहीँ पर उसके पापा थोरा बहुत मेहनत मजदूरी करके परिवार को संभालता था . जैसे जैसे दिन बीतते गए , परिस्थितियां भी change हो गए . एक दिन की बात है उसके छोटे brother और पापा साथ में एक पार्टी में जा रहे थे .

लेकिन किसको पता था , की आज के बाद वह नहीं रहने वाले . भाई का तो जैसे तैसे जान बच गए लेकिन उसके पापा नहीं रहे . अब परिवार का पूरा भार बड़े बेटे पर ही आ गया . छोटा भाई उस हादसे में अपाहिज हो चुके थे . न तो कोई काम करने के लायक था और न ही वह कभी चल सकता था . ऐसे में उसे अपने बड़े भाई पर ही निर्भर होकर रहना पड़ा .

दोस्त मेरे कहने का मतलब यही है कि जब भी हम रोटी , कपड़ा और मकान के मामले में अपने भाई पर आश्रित हो जाते है तो हम एक dependent brother कहलाएंगे . ऐसा नहीं है कि सिर्फ बिक्लांग ही अपने भाई पर निर्भर रहता है बल्कि एक स्वस्थ आदमी भी ऐसा हो सकता है .

आपको पसंद आ सकता है :-

आपने क्या समझा ?

फाइनली आपने जाना कि dependent brother का मीनिंग क्या होता है , जिसमे हमने आपको बताया कि आश्रित भाई किसे कहते है . हमने आपको एक कहानी के मदद से भी निर्भर भाई का अर्थ समझाया ताकि आपको इससे रिलेटेड कोई भी डाउट न रहे .

तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ आपको डिपेंडेंट ब्रोदर मीनिंग हिंदी और अर्थ से रिलेटेड सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे . अगर आपको लगता है इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या इससे इससे रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो हमें कमेंट में जरुर बताए ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके , अंत में पसंद आने पर शेयर जरुर करे .

Rakesh Kumar
Rakesh Kumarhttps://o4opinion.com
नमस्कार, मैं DV Rakesh Technology - O4 Opinion का फाउंडर और ऑथर हूँ. यह एक टेक ब्लॉग वेबसाइट है, इसलिए हम यहाँ पर हाउ टू, एंड्राइड ऐप्स, वेबसाइट्स और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में आर्टिकल लिखते है. अगर आप हमारे बारे ज्यादा जानना चाहते है तो About us पेज पर जाए . धन्यवाद !!

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News