HomeMeaningsCaught Off Guard Meaning In Hindi Synonyms - मतलब जानिए

Caught Off Guard Meaning In Hindi Synonyms – मतलब जानिए

आज कल social media पर एक इंग्लिश IDIOM काफी देखने को मिलते है जो caught off guard है . लेकिन क्या आप इसका meaning जानते हैं , हाँ कुछ लोग ट्रांसलेट करके हिंदी मीनिंग पता कर सकते है , पर मतलब नहीं समझ पाते है . दोस्त यदि आप भी उन्ही में से है , जिन्हें caught off guard का मतलब जानना है तो फिर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना , हमने पुरे डिटेल में hindi meaning समझाया है .

we were caugh off guard meaning in hindi

असल में caught off guard idiom वायरल होती है एक सोशल मीडिया की पोस्ट से , जब Virat Kohli और अनुष्का शर्मा दोनों भारत और अफ्रीका के तीसरे वनडे मैच में थे . उस टाइम पर उसकी बेटी की एक तस्वीर कैमरे से capture की गई . और उसे social media पर post कर दिया गया .

देखते ही देखते वह post वायरल भी हो गया , फिर विराट ने instagram पर एक story शेयर किया जिसमे लिखा था “we were caught off guard and I didn’t know the camera was on us ” . उसी instagram के story से यह शब्द आज कल ट्रेंड में चल रहा है. लेकिन बहुत से हमारे दोस्त ऐसे है जिन्हें इसका meaning या कहे मतलब नहीं पता है जिसे आज हम समझने वाले है .

Caught off Guard Meaning In Hindi

caught off guard का हिंदी में मीनिंग होता है गार्ड पकड़ा गया . जो हमें ट्रांसलेट करने पर पता चलता है लेकिन यह एक idiom यानि कि एक मुहावरा है जिसका मतलब होता है कुछ ऐसा हो जाना जिसकी हमें कोई उम्मीद नहीं होती है यानि आश्चर्यचकित हो जाना . जब कोई ऐसी चीज जिसके बारे में कोई उम्मीद नहीं रहती और वो हो जाये तो उसे हम caught off guard कह सकते है .

वहीँ पर विराट कोहली ने जब “we were caught off guard and I didn’t know the camera was on us ” लिखा तो उनका यहाँ पर कहने का अर्थ था कि हमें capture लिया गया , लेकिन हमें नहीं पता था कि कैमरा हमारे तरफ है . उन्होंने यहाँ पर इस idiom का use किया क्योंकि वह आश्चर्यचकित थे .

देखो दोस्त वर्ड कोई भी सारा खेल नजरिये का होता है , सभी लोग अपने अपने नजरिये से किसी शब्द को लिखते है . जब हमने subtle cock champion का meaning लिखा था , उस वक्त भी हमने नजरिये के बारे में ही बात किया था . caught off guard को हर एक पर्सन अपने हिसाब से अलग अलग अर्थ के लिए use कर सकता है , लेकिन इसका मेन मतलब आश्चर्यचकित होना ही होता है .

Caught off guard synonyms

यदि आपको इसका मीनिंग और भी डिटेल में पता करना है , तो एक बार इन synonyms को जरुर देखे इसका मतलब समझे . लेकिन सभी का एक ही मतलब निकलता है आश्चर्यचकित हो जाना .

अगर आपको इसका हिंदी नहीं पता है तो google ट्रांसलेट के मदद से इन synonyms को समझे :- unaware , vulnerable , ad-lib, ill-considered, impromptu, improvised, napping, not prepared, off the cuff, off the top of one’s head, offhand, played by ear, spontaneous, surprised, taken off guard, unexpected, unplanned, unready, unrehearsed, unschooled आदि .

Caught off guard in a sentence –

We were all caught off guard when person told us we were having a meeting Tommorow – जब एक व्यक्ति ने हमें बताया की कल मीटिंग है तो हम सभी चौकस हो गए .

My Brother was caught off gard when my father announced he was a topper – जब मेरे पिता ने घोषणा की कि वह एक टॉपर हैं, तो मेरे भाई चौकस हो गए.

we were caught off guard and I didn’t know the camera was on us – हमें कैप्चर कर लिया लेकिन हमें नहीं पता था कि कैमरा हमारे तरफ है .

यह भी पढ़िए :- MATLAB क्या होता है ?

आपने क्या समझा ?

फाइनली आपने जाना कि caught off guard का हिंदी मीनिंग क्या होता है , जिसमे हमने आपको बताया कि इसका हिंदी ट्रांसलेट गार्ड पकड़ा गया होता है . लेकिन यह एक IDIOM है जिसका मतलब आश्चर्यचकित हो जाना होता है . जब हमें किसी चीज की कोई उम्मीद नहीं होती है और वह हो जाता है तब हम ऐसे शब्द का use करते है .

तो दोस्त , मैं उम्मीद करता हूँ कि caught off guard Meaning से रिलेटेड आपके सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे . अगर आपको लगता है इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या इसके मतलब से रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो हमें कमेंट करके बताए ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके .

Rakesh Kumar
Rakesh Kumarhttps://o4opinion.com
नमस्कार, मैं DV Rakesh Technology - O4 Opinion का फाउंडर और ऑथर हूँ. यह एक टेक ब्लॉग वेबसाइट है, इसलिए हम यहाँ पर हाउ टू, एंड्राइड ऐप्स, वेबसाइट्स और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में आर्टिकल लिखते है. अगर आप हमारे बारे ज्यादा जानना चाहते है तो About us पेज पर जाए . धन्यवाद !!

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News