HomeNews & Infoअन्तरिक्ष यान में चंद्रमा तक जाने और पृथ्वी पर लौट आने वाला...

अन्तरिक्ष यान में चंद्रमा तक जाने और पृथ्वी पर लौट आने वाला जानवर कौन था ?

हम सब जानते है कि मनुष्य आधुनिक टेक्नोलॉजी के मदद से चंद्रमा तक पहुँच चूका है पर आज भी हम जैसे बहुत से लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर वो कौन था जो सबसे पहले अन्तरिक्ष यान के दौरान चंद्रमा पर पहुंचा और फिर पृथ्वी पर वापस भी आ गया. इसका एक सिंपल सा आंसर है कि सबसे पहले वैज्ञानिकों के द्वारा चंद्रमा पर एक जानवर को भेजा गया था जो सही सलामत पृथ्वी पर लौटा.

सोचने योग्य बात है कि कैसा माहौल होगा उस वक्त जब पहली बार कोई जानवर अन्तरिक्ष से सही सलामत लौट आया. ये विश्व अब टेक्नोलॉजी का है, आज के समय हर चीज संभव है पर कुछ साल पहले इतनी डेवलपमेंट नहीं हुई थी फिर भी वैज्ञानिकों ने चंद्रमा पर एक जिव को भेजकर सबसे बड़ी सफलता प्राप्त की. दोस्त आज हम उस जानवर के बारे में चर्चा करेंगे जिन्हें वैज्ञानिको द्वारा चंद्रमा पर भेजा गया था. तो आइए हम इस टॉपिक को विस्तार से पढ़े –

पहली बार अन्तरिक्ष यान में चंद्रमा पर जाने और पृथ्वी पर लौट आने वाले जानवर

सन 1957 में लाइका मिशन के दौरान पहली बार अन्तरिक्ष यान में चंद्रमा पर वैज्ञानिको द्वारा भेजे जाने वाला जानवर एक मादा कुत्ता था.  मॉस्को की सड़कों से भटकने वाली लाइका को 3 नवंबर 1957 को अन्तरिक्ष यान के लिए भेजा गया और वह पूरी पृथ्वी की परिक्रमा करके वापस लौटा था . इसलिए उस कुत्ते को (जिसे हम लाइका के नाम से जानते है) पृथ्वी की परिक्रमा करने वाला पहला जानवर कहा जाता है.

लेकिन 1968 में सोवियत संघ के द्वारा एक कछुए को स्पेस में भेजा गया था. 6 दिनों तक चांद के चक्कर लगाकर अंतरिक्ष यान इंडियन ओशन में क्रैश कर गया. पर ये जानकार हैरानी होगी कि वह कछुआ जीवित बच गया जो पृथ्वी पर लौट आने वाला जानवर के रूप में बिख्यात हुए.

दरअसल उस समय कोई भी चंद्रमा या फिर अन्तरिक्ष के माइक्रो-ग्रैविटी से ज्यादा परिचित नहीं थे. शायद इसीलिए वैज्ञानिको ने सबसे पहले एक कुत्ते को भेजा ताकि ये पता लगाया जा सके की वहां पर कोई भी जीव कैसा सर्वाइव करता है. इससे ये फायदा हुआ की हमें पता चल गया की हम मनुष्य भी ओक्सिजन कि मदद से अन्तरिक्ष में जा सकते है.

पर हैरानी कि बात ये है कि वह कुत्ता अन्तरिक्ष यान में चंद्रमा पर जाकर पृथ्वी पर तो सही सलामत वापस आ गया लेकिन कुछ ही घंटो के बाद उसकी मृत्यु हो गयी. इस बात की खुलासा विकिपीडिया कि इस पेज में अच्छी तरह से की गयी है.

आगे चलकर नील एल्डन आर्मस्ट्रांग (जो एक अमेरिकी खगोलयात्री थे) पहली बार किसी मनुष्य के चंद्रमा पर अपना कदम रखा था और पृथ्वी पर सही सलामत वापस भी आया था. और यह मिशन नासा के द्वारा तय किया गया था जो काफी सफल रहा, मिशन के दौरान चंद्रमा से कई सारे पिक्चर भी शूट किये गए थे जिसमे उन्होंने अमेरिकी झंडा लहराया था.

लाइका : पृथ्वी की परिक्रमा करने वाला पहला जानवर

अन्य नाम
Kudryavka
प्रजाति
Canis lupus familiaris
नस्लमोंगरेल
लिंगमादा
मृत्यु 3 नवंबर 1957
ख्याति का कारणपृथ्वी की परिक्रमा करने वाला पहला जानवर
वजन5 किलोग्राम (11 पौंड)

अंतिम शब्द

फाइनली आज आपने जाना कि अन्तरिक्ष यान में चंद्रमा जाने और पृथ्वी पर लौट आने वाला पहला जानवर कौन था ? जिसमे हमने आपको बताया कि वह एक कुत्ता था जिसे पहली बार अन्तरिक्ष में भेजा गया था. जो लाइका के नाम से पृथ्वी की परिक्रमा करने वाला पहला जानवर के रूप में विख्यात हुआ. लेकिन लौट आने वाले जानवर के रूप में कछुए को जाना जाता है.

दोस्त, अगर मैं सच बताऊँ तो यह बात मुझे भी पता नहीं था फिर मैंने रिसर्च करना शुरू किया उसी दौरान मुझे विकिपीडिया का ये पेज मिला जिसमे इस जानवर की खुलासा गयी थी . आशा करता हूँ आपको ये इनफार्मेशन पसंद आई होगी, अगर आपको लगता है इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए तो प्लीज हमें कमेंट करे. हम आपकी सलाह पर विचार करेंगे. धन्यवाद !!

Rakesh Kumar
Rakesh Kumarhttps://o4opinion.com
नमस्कार, मैं DV Rakesh Technology - O4 Opinion का फाउंडर और ऑथर हूँ. यह एक टेक ब्लॉग वेबसाइट है, इसलिए हम यहाँ पर हाउ टू, एंड्राइड ऐप्स, वेबसाइट्स और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में आर्टिकल लिखते है. अगर आप हमारे बारे ज्यादा जानना चाहते है तो About us पेज पर जाए . धन्यवाद !!

Related Articles

6 COMMENTS

  1. यह आप जो बता रहे है वह असत्य प्रतित होता है..
    क्यों कि कछुआ (tortotoise) एक ऐसा जानवर था जो चन्द्रमा पर जाकर प्रिथ्वी पर वापस आया था🙏

    • आर्टिकल सुधार करवाने के लिए आपका धन्यवाद और अब हमने आपके अनुसार इसे लिख दिया है जो हर किसी को एक सही जानकारी देगी.

    • यदि आप सत्य है तो कृपया हमें विस्तार पूर्वक बातये ताकि हम इस आर्टिकल को और भी इम्प्रूव करने में कामयाब बने. धन्यवाद !!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News