आपने एक कहावत सुनी होगी कि “इस दुनियां में एक चेहरे वाले 7 लोग होते है”. लेकिन ये विश्व इतना बड़ा है कि हम अपने फेस जैसा फेस वाला ट्विन स्ट्रेंजर यानि की जुड़वा व्यक्ति खोजने निकलेंगे तो पूरी जिंदगी बीत जाएगी. इसी को देखते हुए www.twinstrangers.net website ने एक ऐसी artificial intelligence (AI) बनायी है. जो हमारे Face के जैसे match करने वाला Face find करता है. इसके लिए Twin Strangers .com net पर जाकर Login or Sign Up करना होता है और फिर इस AI को Use करके Look-a-Like, Facial Twin को देखा जा सकता है.
इसीलिए आज हम आपको कम्पलीट जानकारी देने वाले है कि www. twinstrangers .net website क्या है और हम कैसे यहाँ पर sign up या लॉग इन करके Look a Like Face Match Find कर सकते है. और कैसे Twin Strangers का Use किया जाता है, साथ ही इसका Original App के बारे में भी बात करेंगे, जिसे आप Download करके आपने जैसा दिखने वाला व्यक्ति को इंटरनेट पर देखे सकते है. तो यदि आप find my look-a-like, my face double, doppelganger or my face match आदि Website और APP के बारे में जानकारी लेना चाहते है. तो प्लीज इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.
What is www. TwinStrangers .net com Face Match Website
TwinStrangers .net Artificial Intelligence (AI) के ऊपर आधारित Look-a-Like Face Find करने वाला यानि एक जैसा चेहरा वाला जुड़वा व्यक्ति पता करने वाला वेबसाइट है. जो पुरे world में कहीं से भी Look a like यानि Twin Strangers पता करने में हमारी मदद करते है. आप इस वेबसाइट के Face Recognition Software का Use करके अपने Image या कहे Photo का Compare इसके Database में अवेलेबल Millions of Profile से करे सकते है और सैकरों जुड़वा लोगो के फोटो को फ्री में देखे सकते है.
तो यदि आप भी अपने हमशक्ल यानि Twin Stranger को इंटरनेट पर फाइंड करना चाहते है . ऐसे में आपको www.twinstrangers.net website पर sign up अपनी Photo Upload करने होते है. यहाँ पर लॉग इन करके वेबसाइट का Use कैसे किया जाता है इसके बारे में हम आगे चर्चा करंगे. फिलहाल के लिए कुछ खास बाते जो आपको पता होने चाहिए, वह निचे दिए गए है –
आपके भी मन में कई बार यह सवाल उठते होंगे कि आखिर Look-a-Like Face Find करने वाले www.twinstrangers.com net website काम कैसे करता है (how it works) . इसका एक सिंपल सा जवाब है कि जब आप इस वेबसाइट पर sing up करते हो और face match करने के लिए Photo upload करते हो. तब यह आपके जैसा हमशक्ल व्यक्ति तो दिखाते ही है साथ में उस Photo को अपने database में सेव करके रख लेते है. और जब कोई doppelganger, twin Stranger सर्च करता है तो इसकी AI उससे मिलता जुलता Images दिखा देते है. ऐसे में बेस्ट रिजल्ट प्राप्त करने के लिए निचे के बातों का ध्यान रखे –
TIPS For Best Results on Twin strangers .net
- Centre your head in the photo – (फोटो में अपना सिर केन्द्र में रखे).
- Look directly at the camera – (कैमरे की ओर देखें).
- No hair across your face or eyes – (आपके चेहरे या आंखों पर बाल नहीं रहने चाहिए).
- Make sure your facial features are clearly visible (फोटो में आपका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए).
- Don’t tilt your head up/down or left/right – (सिर ऊपर/नीचे या बाएँ/दाएँ झुका नहीं रहना चाहिए).
Twin Strangers .net APP Download Original
www.twinstrangers.net वेबसाइट का Use कैसे करते है इसके बारे में हम आगे बात करेंगे. अभी, यदि आप Look-a-Like Face Finder app डाउनलोड करना चाहते है तो ऐसे में बहुत से APP प्ले स्टोर पर मिल जाएँगे. जिसे आप अपने फ़ोन में इंस्टाल करके अपना हमशक्ल पता करे सकते है. लेकिन यदि आप सिर्फ Twin Strangers .net का है Original APP Download करने की इच्छा रखते है. तो ऐसे में मैं आपको बता दूँ कि इस वेबसाइट के द्वारा कोई भी application नहीं बनाई गयी है.
वैसे यदि आपको Look a Like Face Find करने वाली app की जरुरत है तो ऐसे में आप www.twinstrangers.com net वेबसाइट पर sign Up or Login करके my face match फीचर का Use करे सकते है. या नहीं तो आप इसके Alternative App को प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर सकते है . जिसका लिंक हमने निचे के बटन में दिया है –
आप ऊपर दिए गए बटन पर क्लीक करके My Twin Finder, FindMyClone, FindMyTwins, Celebrity Twin Face : who do U look like, doppelgangers, similar face, lookaliker आदि एंड्राइड APP Download कर पाएंगे. आइए अब हम जाने की www. twin strangers .net वेबसाइट का Use कैसे किया जाता है –
Read Also :- Sb Kaise .in APP Download Whatsapp, Wallpaper, Locker APK
इसे भी पढ़िए :- CA Energy app Review – Earn Money Online
How To Use Twin Strangers .net Website or APP
अब यदि आप भी जानना चाहते है कि इस वेबसाइट से अपना हमशक्ल या जुड़वा चेहरे वाला व्यक्ति कैसे पता करे (How to use twin Strangers) . तो इसके लिए सबसे पहले www.twinstrangers.net वेबसाइट पर जाएँ, वहां पर रजिस्टर करे और अपना फोटो अपलोड करके Look a Like face को फाइंड करे. इसके लिए आप हमारे द्वारा निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे सकते है जिसमे हमने लॉग इन से लेकर my face match फीचर का Use करने तक का प्रोसेस बताया है.
कृपया निचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़े, जिससे आपको अपना हमशक्ल या जुड़वा चेहरे वाला व्यक्ति पता करने में कोई कमी न रहे –
www. TwinStrangers .net Sign Up or Register
Twinstrangers .net वेबसाइट पर Register या फिर Sign Up करने के लिए सबसे पहले https:// twinstrangers .net/page/register वाले पेज को ओपन करे . इस रजिस्टर पेज में Member Details जैसे की Username, Password, Confirm Password Enter करे. उसके निचे अपना Personal Detail जैसे First name, Surname, Email, Date of Birth, Country, Gender आदि choose करे. और I agree to terms and condition box को चेक करके CREATE USER वाले बटन पर क्लीक करे.
जैसे ही आप Member Details और Personal Details इंटर करके CREATE USER पर क्लीक करते है तो आपके Email ID पर एक Confirmation Email send किए जाएँगे. जिसमे एक लिंक होगा, आप उस पर क्लीक करके ईमेल को कन्फर्म कर देते है तो आप successfully twinstrangers .net में Sign up या register हो जाते है.
www. TwinStrangers .net Login or Sign in
Twinstrangers .net website में Login या फिर Sign in करने के लिए सबसे पहले https:// twinstrangers .net/page/login वाले पेज पर को ओपन करे. इस लॉग इन पेज में रजिस्टर करते टाइम जो Username or Email और Password दिया था उसे Enter करे. उसके बाद निचे दिए गए LOGIN बटन पर क्लीक करे. ऐसा करने से आप Successfully इस साईट में Sign in हो जाएँगे. ध्यान रहे किसी भी तरह की मिस्टेक होने पर पेज को दुबारा रिफ्रेश करके Try करे.
अगर बाई चांस आप Twin Strangers .net का पासवर्ड भूल जाते है तो ऐसे में FORGOTTEN PASSWORD वाले लिंक पर क्लीक करे . जिससे पासवर्ड रिसेट करने का एक नया पेज ओपन होगा, उसमे अपना Email या Username Enter करके Reset Password वाले बटन पर क्लीक करे. फिर आपके ईमेल पर एक लिंक सेंड किये जाएँगे जिसके मदद से नया पासवर्ड क्रिएट कर सकेंगे.
How to Find Look alike Face Match or Twin Strangers
अब यदि आप आपने www.twinstrangers.com net पर Sign Up करके Login कर लिया है. तब ऐसे में आप बहुत ही आसानी से अपने हमशक्ल यानि जुड़वा चेहरे वाले व्यक्ति का पता लगाए सकते है. Look alike Face Find करने के लिए अपने प्रोफाइल या फिर अकाउंट के डैशबोर्ड में जाए और एक अपना अच्छा सा फोटो अपलोड करे . जो कुछ इस प्रकार से किया जा सकता है –
स्टेप 1 : UPLOAD IMAGE के निचे दिए गए + आइकॉन पर क्लीक करके अपने फ़ोन के गैलरी से एक फोटो सेलेक्ट करके अपलोड करे.
स्टेप 2 : फोटो के निचे दिए गए Male – Female ऑप्शन को टिक करे .
स्टेप 3 : Find my Twins बटन पर क्लीक करे .
अब आपके जैसा फेस वाला व्यक्ति के बारे में जानकरी देखने को मिलेंगे . जिसमे Best match Score, Results और Date देखने को मिलेंगे. Look a Like face यानि Matched Twin Strangers को देखने के लिए आपके फोटो के बगल में एक एरो का आइकॉन होगा, उस पर क्लीक करे. उसके बाद आपके face से मिलते जुलते बहुत सारे twins के images देखने को मिलेंगे. साथ में AI के द्वारा Match Score और वह किस Country के है, इस पेज पर देखे सकते है.
अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति या Twins आपके हमशक्ल है . और आप उनसे बात करना चाहते है तो ऐसे में SEND PM बटन पर क्लीक करके उन्हें Personal Message भेज सकते है. या फिर Move to My folder बटन पर क्लिक करके उन्हें अपने प्रोफाइल में सेव कर सकते है, जो My Twins वाले सेक्शन में सेव रहते है. ताकि उन्हें बाद में Chatting या फिर मैसेज भेज सके. आप जो चैट या मैसेज करेंगे वह Inbox वाले सेक्शन में देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़े :-
>फोटो बनाने वाला सबसे बढ़िया ऐप
>इस तरीके से वापस लाए डिलीट हुआ फोटो और वीडियो
>किसी का भी सोशल मीडिया प्रोफाइल ऐसे पता करे
>इंटरनेट से अपने घर का नंबर पता करे
find my look-a-like, my face double, doppelganger or my face match. find your facial twin, your look a alike, your face double, your doppelganger or face match. twin, doppelganger, dopelganger, look-a-like, lookalike, my double, twins.
Go To Home Page | CLICK HERE |
Conclusion
फाइनली आज आपने सिखा कि एक जैसे चेहरे वाला हमशक्ल, जुड़वा व्यक्ति को इंटरनेट पर कैसे खोजे, पता करे. (How to Find Look a like Face Match or Twin Strangers). जिसमे हमने आपको बताया कि www. twinstrangers .net com website से या फिर Twin Finder APP download करके अपने जैसे दिखने वाले व्यक्ति का पता करे सकते है. साथ हमने इस साईट को use करके my face match, my face double, my look-a-like, doppelganger आदि फाइंड करना बताया .
तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ कि www.twinstrangers.com net वेबसाइट और twin Strangers Finder APP के बारे में यह जानकारी पसंद आया होगा. अगर आपको लगता है इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या फिर कोई डाउट हो तो हमें कमेंट में बताए ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके. और अंत में हमारे द्वारा लिखे गए लेटेस्ट ब्लॉग का अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन को जरुर Allow करे.
Rohit
I also need to find my twinstrager…help me
Bhagwan
Onchh
Twins
My twins
Wtf
Help me