बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और करोड़ों दिलों के धड़कन धर्मेंद्र की solid एक्टिंग की पूरी दुनिया दीवानी है. 80 साल के कलाकार धर्मेंद्र की ऐसी खबर आने से उनकी पत्नी और सांसद हेमा मालिनी और उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल एकाएक सदमें में आ गए. हुआ कुछ यू कि पूरा परिवार की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रही.
हेमा मालिनी अब बहा रही हैं अपने आंसू, आ गई है धर्मेंद्र को लेकर बेहद खराब खबर
बीते दिनों पहले सनी देओल के बड़े बेटे एवं धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी 18 जून को हुई. आखरी बार देवल परिवार और साथ ही धर्मेंद्र को भी लोगों ने बेहद खुश और डांस करते हुए देखा. लेकिन उसके बाद से ही एक ऐसी दिल दहलाने वाली खबर आई जिसको पुलिस द्वारा बताए जाने पर देवल परिवार के साथ साथ धर्मेंद्र के फैंस भी बहुत दुख मैं जी रहे हैं. अचानक एक फोन कॉल नागपुर पुलिस के पास आता है. और उसमें एक शख्स पुलिस से कहता है कि कुछ ही दिनों के अंदर एक्टर धर्मेंद्र को रास्ते से हटा देंगे. और फिर वह फोन काल कट हो जाता हैं. जैसे ही यह खबर police ने देवल परिवार से बताया. तब से सभी का नींद Uda हुआ हैं..
धर्मेंद्र को अपने रास्ते से हटाना चाहता है यह शख्स, बढ़ा दी गई है अब उनके सुरक्षा
यह खबर. जैसे ही पुलिस अधिकारियों को पता चली. वैसे ही पुलिस ने धर्मेंद्र की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी. पुलिस ने इसको बहुत ही गंभीरता से लिया. और police उस अज्ञात शख्स की जांच में Juta हुआ है. यह खबर आ जाने के बाद हेमा मालिनी अपने पति धर्मेंद्र के पास पहुंची. और उनके ख्याल में स्वयं भी जुट गई. और उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल इस खबर को सुनने के बाद काफी दुखी और परेशान स्थिति में हैं. और पुलिस का यह कहना है कि कुछ ही दिनों के भीतर उस अज्ञात शख्स को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. और हम भी यही भगवान से दुआ कर रहे हैं. कि सदाबहार एक्टर धर्मेंद्र की स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रभु स्वयं करें.