सफलता शब्द सुनते ही हम सब के दिमाग में आ जाता है खूब सारा दौलत . लेकिन क्या सफलता का सही मतलब सिर्फ पैसा है . बिलकुल नहीं, इसका मतलब होता है की किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना .
और सफल व्यक्ति का अर्थ होता है उसके पास धन होने के साथ साथ समाज में इज्जत , अच्छा स्वाथ्य , अच्छा रिलेशनशिप और अच्छी विचार . जिसके पास यह सब कुछ है उसे सफल बोला जाता है .
लेकिन यदि मैं कहूँ की सफलता एक सफर है मंजिल नहीं . तो शायद आप इसके बारे में विचार करेंगे . वैसे तो सभी अपने लाइफ में सफलता प्राप्त करते है , मंजिल तक कोई – कोई पहुचता है . तो दोस्त यदि आप भी सफलता को सही में समझना चाहते है तो इसे पूरा पढ़ना .
सफलता क्या है ?
इस संसार में जितने भी लोग रहते है उन सब के लिए सफलता की परिभाषा अलग – अलग होती है . किसी का लक्ष्य होता है कि मैं करोरपति बनू और अपनी मेहनत से उस मुक़ाम को हासिल कर लेता है तो उसे उस व्यक्ति के लिए सफलता बोला जायेगा .
इसका मतलब ही होता है कि यदि हम कोई लक्ष्य बनाते है और फिर उसे अपने ज्ञान और मेहनत से प्राप्त करते है तो फिर उसे सफलता बोला जायेगा . लेकिन इसे कभी भी सफल नहीं कह सकते . क्योंकि मैंने ऊपर भी आपको बताया की सफलता एक सफर है मंजिल नहीं .
ऐसा इसलिए क्योंकि मान लो की आप किसी एग्जाम को पास होने का लक्ष्य बनाया और उसे अपने पूरी कोसिस करके हासिल भी कर लिया . तो यह भी एक सलफता है ? लेकिन आप इसे मानते नहीं हो , ऐसा इसीलिए क्योंकि यह एक सफर है मंजिल नहीं . आपका मंजिल तो कुछ और ही है , जिस दिन आप उसे प्राप्त कर लोगे फिर आप भी सफल कहलाने लगोगे .
इस धरती पर लगभग 95% लोग ऐसे है जो गरीब है और उनमे से ज्यादातर और भी गरीब है . इस तरह के मिडिल फैमिली वाले लोग खेती के लिए थोरी सी खेत खरीद ले , एक पर्याप्त पैसे कमाने वाले नौकरी मिल जाये , बच्चो को ठीक ठाक तरीके से पालन पोषण करके कमाने लायक बना दे तो फिर उनके लिए यही सलफता हो सकती है .
लेकिन सफलता वह चीज है जिसे कभी हासिल नहीं किया जा सकता अगर हम असली सफलता की बात करे तो . क्योंकि यह एक रास्ता है जिस पर वही चल सकता है जिसके पास निचे बताये गुण हो .
सफलता को इस तरह भी समझा जा सकता है की जब हम कोई ऐसा काम करना या ऐसे रास्ते पर चल रहे हो जिससे हमें इस संसार में इज्जत और मान सम्मान मिले तो समझ जाईये की आप सफल हो रहे है . आप चाहे छोटे है या बड़े है , गरीब है या अमीर इसे उन सब चीजो से कोई लेना देना नहीं है . इस पर सबका अधिकार है , पर वही इस अधिकार को अपना बना पाता जिसे सफलता के रास्ते पर चलने के लिए जरुरी बात मालूम होते है .
सफलता कैसे मिलती है ?
जब आप अपने जीवन में संतुस्ट हो जाते है , जो आप अपने कर्म से और अपने खुद के जीवन में जरुरी बात का ध्यान रखने से मिलती है . जब आप खुद पर काम करते है ,अच्छा काम करते है तब आपके जीवन में संतुष्टि आती है . न की सफलता मिलती है .
क्योंकि सफलता एक सफर है , मंजिल नहीं है . सलफता एक प्रकिर्या है , स्थिति नहीं है . आप सफलता पर नहीं पहुँच सकते है . बल्कि हर रोज सफलतापूर्वक जीते रह सकते है . इस प्रकार की सफलता आपको कोई दे नहीं दे सकता, आप किसी से छीन भी नहीं सकते है .
आपको इसके लिए जोखिम उठाने पड़ते है , चुनौतियों से लड़ने होते है और अपनी सबसे बेस्ट साधनों का उपयोग पूरी क्षमता से करने पड़ते है . तब जाकर आप मुक़ाम तक पहुँचते है .
इसके पाने के लिए अपने अंदर के गुण को देखना पड़ता है , अपने वैल्यू पर विचार करने होते है और अपने मंजिल के रास्ते पर हमेशा आगे बढ़ते रहने पड़ते है . साथ ही आपको निचे बताये बात का भी ध्यान रखने होते है तभी आप इस सफर में बहुत आगे जा सकते है .
सफल होने के लिए सफलता के तत्व
ऐसे सफलता जो जीवन भर आपको सुख दे उसके लिए कई सारे तत्व यानि चीजे होते है जिसके बारे में आप इस वेबसाइट पर सीखेंगे . इनमे से सबसे पहला जो तत्व है वह है आत्म जागरूगता जिसे आप इंग्लिश में सेल्फ अवेयरनेस बोलते हो . और भी कई सारे चीज है जैसे आत्म दिशा , आत्म प्रतिष्ठा , आत्म अनुशासन और आत्म प्रेरणा जो आत्म जागरूकता से संबंधित है .
यह सारी चीजे आपके लक्ष्य तक पहुचने के लिए, आपके सपने के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले साधन है . जो आपको सफलता तक लेकर जायेगा . इसके अलावा आपका नजरिया भी बहुत महत्त्वपूर्ण है मंजिल तक पहुँचने के लिए .
जब आपके पास सकारात्मक नाजिरिया होता है , सकारात्मक सोच होता है तो यह आपको मदद करती है चीजो को सही नजरिये से देखने में और कठिन समस्याओं से बाहर निकलने में . अक्सर हम फेलियर का सामना करते है ऐसी स्थिति में हमारा सकारात्मक सोच और नजरिया ही उससे अपने गलतियों को सीखकर आगे बढ़ाना सिखाता है .
साथ ही जब तक आपका रिश्ता अच्छा नहीं होगा , सकारात्मक संबंध नहीं होगा तब तक आप वास्तविक सफलता की कल्पना नहीं कर सकते और किया भी नहीं जा सकता . क्योंकि हमारा दोस्त और रिश्तेदार सकारात्मक नहीं होगा , तो कैसे हम सकारात्मक हो सकते है .
आओ पढ़ते है सफल होने के लिए जरुरी चीजे मतलब आपके पास क्या होने चाहिए , कौन सा गुण होने चाहिए जिससे आप सफल होने की मार्ग पर आगे बढ़ सकते है .
आत्म जागरूकता
इसका मतलब होता है कि अपने अंदर के गुण को समझना , अपने वैल्यू को जानना, अपने स्किल को पता करना , अपने पसंद के काम को पहचानना आत्म जागरूकता होता है . मतलब अपने बारे में पता करना , खुद को समझना सेल्फ अवेयरनेस होता है .
अक्सर हम यह नहीं समझ पाते है की वास्तव में हम अपने जीवन में क्या करना चाहते है . ऐसे स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है . जो सफल लोग होते है वह अपने अंदर आत्मविश्वाश जगाने के लिए और अपने सपनो का पीछा करने का साहस जुटाने के लिए इस आत्म जागरूकता का प्रयोग करता है .
मतलब यदि आप अपने सपने को पूरा करना चाहते है , सफल होना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने गुण, वैल्यू, स्किल, पसंद के काम को समझे . और उसका सही इस्तेमाल करे , अपने फीलिंग को समझे , अपने काम पर ध्यान दे , देखे की आप कैसा काम कर रहे है क्या वह सही भी है या नहीं . लोगों के साथ जुड़े जितने लोग आपके साथ होंगे आप उतने ही सफल होते जायेंगे .
आत्म दिशा
आप जितने भी सफल लोगो को देखेंगे उसके अंदर आत्म दिशा का गुण दिख जायेगा . ऐसे लोग खुद को दुनिया के भीड़ से अलग करके कुछ नया और बड़ा करते है . यदि आपके अंदर यह आत्म दिशा होगा तो फिर आप अपने लिए सही लक्ष्य बना पाएंगे और उस दिशा में आगे बढ़ने के लिए क्षमता मिलेगी है .
जो सफल होते है उन्हें पता होता है की वह किस दिशा में जा रहे है , उसका मंजिल क्या है . अगर आप उनसे पूछेंगे तो वह बिलकुल आपको बता सकता है की कैसे वह अपने मंजिल तक पहुचेगा . उसके लिए जो योजनाये होते है और कौन है जो उसे मंजिल तक लेकर जायेगा . सब बता देगा , क्योंकि उन्हें आत्म दिशा का ज्ञान होता है , उन्हें अपनी मंजिल और रास्ता दोनों के बारे में पता होता है .
वह असफल लोगो की तरह लक्ष्य बनाकर पीछे नहीं हटते बल्कि एक बार जो लक्ष्य बनाते है उसे अपनी पूरी शक्ति और ज्ञान से उस तक पहुचते है . तब जाकर इस तरह के लोग सफलता को अपना बनाते है और सफल होते है .
आत्म प्रतिष्ठा
आत्म प्रतिष्ठा जिसे इंग्लिश में सेल्फ रेस्पेक्ट बोला जाता है . यह भी सफलता तक पहुचने में अहम भूमिका निभाती है . अपने वैल्यू को पहचान कर जब आप उसे रेस्पेक्ट देते है , उनकी महत्त्व को समझते है तो फिर सफल होने के रास्ते पर समझ लीजिये आपका कदम बढ़ रहा है .
इस गुण से आप अपने लक्ष्य और सपने के ओर आगे तो बढ़ते ही है साथ ही उस रास्ते पर चलते रहने में भी मदद मिलती है . मान लीजिये की आप एक इंजिनियर बनना चाहते है तो आपका नॉलेज तो इम्पोर्टेन्ट है लेकिन उसे रेस्पेक्ट देना , अपने नॉलेज और स्किल का वैल्यू करना आत्म प्रतिष्ठा होता है .
जब भी आप सलफता की ओर आगे बढ़ने लगेंगे तो बहुत लोग आपकी आलोचना करने लगते है , आपको निचे गिराने का अथक प्रयास करता है . ऐसी स्थिति में आपका जो आत्म प्रतिष्ठा होगा , वही काम देगा . जैसे आपको पता होगा की मेरे पास ये नॉलेज है , आप मानते हो की इससे मंजिल तक जरुर पहुँच सकते है मतलब विश्वास है तो कोई भी कुछ बोले आपको फर्क नहीं पड़ेगा .
सकारात्मक सोच
अक्सर हम इस सफर में कई बार गिरते है , अच्छे – बुरे अनुभव और परिस्थितियों से गुजरते है . तब यह सकारात्मक सोच आपको मदद करता है , उस भावनाओं को पीछा छोरकर, फिर से उठकर आगे बढ़ने में .
जो सफल लोग होते है वह भी फेलियर को देखता है , उसके जीवन में भी फेलियर आता है लेकिन ऐसे लोग उन बुरे परिस्थितियों में उलझे रहने के वजाय आगे आने वाले सफलता पर अपना ध्यान केन्द्रित करते है . वह अपने फेलियर को अवसर की तरह उपयोग करके अपने अंदर हिम्मत जुटाते है और फिर से कोशिस करने के लिए हमेशा तैयार रहते है .
दोस्त , कोई भी जन्म से ही यह सब कुछ सीखकर पैदा नहीं होता , बल्कि इस धरती पर आकर , खुद को अपने लक्ष्य तक ले जाने के लिए सकारात्मक सोच की शक्ति को सीखते है और अपने को सफल बनाते है .
आत्म अनुशासन
आप चाहे कितनी ही अच्छी प्लान क्यों न बना ले बिना आत्म अनुशासन के सफलता तक पहुंचना सम्भव नहीं है . सफलता ऐसे ही नहीं मिल जाती इसके लिए खुद को अनुशासित करना ही पड़ेगा . और बार बार प्रयास करने होते है .
जो सफल व्यक्ति होते है वह अपने जिम्मेदारियों को पूरी श्रधा से पूरा करते है . जब कुछ गलत होता है तब भी उसका जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेकर सही करता है और जब सफलता मिलती है तब भी उसका मजा या कहे श्रेय लेते है .
ऐसे लोग खुद को अनुशासित करना सीखता है . वह सीखता है कि कैसे किसी बुरे से बुरे आदत को छुड़ाते है और अपने जीवन में हमेशा कुछ न कुछ परिवर्तन करते है . कोई भी आदत हो यदि हम अपने पुरे मन से खुद को अनुशासित करे , बार बार प्रयास करे तो आदत अपने आप बदलने लगते है .
इसी आत्म अनुशासन से आप सिख सकते है कि कैसे सही ढंग से सोचा जाता है , कैसे उचित फैसले लिया जाता है और कैसे अपने समय और धन को मैनेज किया जाता है . इसका मतलब ही होता है खुद को सही रास्ते पर लेकर जाना . मैंने देखा है की लोग प्रॉब्लम का सलूशन बाहर खोजते रहते है जबकि वह हमारे अंदर ही होता है . और यह हो सकता है खुद को अनुशासित करके .
आत्म प्रेरणा
प्रेरणा शब्द सुन कर शायद आप कंफ्यूज हो सकते है क्योंकि आपने हमेशा से inspiration शब्द को सुनते आ रहे है . आपने बहुत सारे लोगो से सुना होगा की मैं उससे inspire होकर ये काम करना सुरु किया और देखो आज मैं सफल हूँ .
लेकिन जो वास्तव में सफल होते है वह खुद को प्रेरित करने के लिए ऐसे लक्ष्य बनाते है जिसमे चुनौतिया तो होते ही है साथ ही प्रेरणादायक भी होते है . इस तरह के लोग ऐसे लक्ष्य पर अपना फोकस डालते है जो उनके लिए सही हो , जो उन्हें प्रेरणा दे . न की ऐसा लक्ष्य जिसे पूरा करने के लिए आपका समाज या दुसरे लोग कहते है .
क्योंकि वो अपना इच्छा को समझते है , अपने जरुरतो को समझते है इसीलिए उसका जो दिल बोलता उसी दिशा में आगे बढ़ता है . जिससे उसे प्रेरणा मिलता है , खुसी मिलती है तभी तो सफल लोग आसानी से सफलता तक पहुँच जाते है .
सकारात्मक सम्बन्ध
सफलता ही ऐसा एक सफर है जिसमे हमारे रिश्ते का सबसे बड़ा योगदान होता है . हमारे दोस्त , फैमिली , सगे – सम्बन्धी यदि सकारात्मक हो तो सफलता पाना और भी आसान हो जाता है . एक सफल जीवन को जीने के लिए हमारे संबंध सकारात्मक होने चाहिए.
ऐसा कोई भी नहीं है जो बिना समाज के सहायता , उनके बिचारों और भावना के बिना सफल नहीं हो सकता है . यदि आप सफल होना चाहते है तो अपने लिए पैसों का ढेर लगाने के बजाये अपने जीवन में दुसरो को भी महत्व देना होगा . अच्छे व्यवहार के साथ लोगो से पेस आना होगा तभी आप सफलता की ओर बढ़ सकते है .
आज आपने क्या सिखा
सबसे बड़ी बात जो आपने आज सीखी है वह ये है कि सफलता एक सफर है , मंजिल नहीं है . आप सफलता पूर्वक जीते रह सकते है लेकिन सफल नहीं हो सकते . तो यदि आप सफल जीवन की कामना करते है तो ऊपर सफलता पाने के लिए जो जरुरी तत्व है उन्हें अपने अंदर विकशित करना होगा .
आज आपने जाना की कैसे आत्म जागरूकता , आत्म दिशा , आत्म प्रतिष्ठा , सकारात्मक सोच , आत्म अनुशासन , आत्म प्रेरणा और सकारात्मक संबध हमें सफलता तक लेकर जाता है , यह कितना जरुरी है यह भी समझ गए होंगे .
हमने इन सभी टॉपिक के ऊपर अलग – अलग केटेगरी बना रखा है जिसे आप पुरे detail में पढ़ पाएंगे और खुद को सफल बनाकर जिन्दगी को जी पाएंगे .