पीएनआर नंबर 1 भारतीय रेल का दिया हुआ यूनिक नंबर होता है पीएनआर नंबर के द्वारा आप अपने टिकट के कंफर्मेशन और अपने टिकट की वर्तमान स्थिति क्या है और आपकी यात्रा डिटेल के बारे में पूरी जानकारी होती है
आप इस पोस्ट में पीएनआर नंबर कैसे चेक करें, और मोबाइल से पीएनआर नंबर कैसे निकाले के बारे में पूरी जानकारी आप इस पोस्ट में जानेंगे यह जानना हर यात्री के लिए जरूरी है जो लगातार ट्रेन से सफर करते हैं भारतीय रेल दुनिया का सबसे व्यस्ततम रेल नेटवर्क है भारत में रोज करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं ऐसे में पीएनआर नंबर कैसे चेक करें के बारे में नॉलेज होना बहुत जरूरी है
PNR Number Kaise Chek kare : आप अभी कुछ स्टेप में जान जाएंगे पीएनआर नंबर कैसे चेक करें 👇
Step 1 : अपने फोन के ब्राउजर में Www.indianrail.gov.in सर्च करें
Step 2 : 👇 इंटर पीएनआर नंबर में अपना 10 अंक का पीएनआर नंबर सबमिट करें
Step 3 : आपकी यात्रा का डिटेल आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा
मोबाइल से पीएनआर नंबर कैसे चेक करें :
ऊपर दिए गए फोटो में आप साफ-साफ दे सकते हैं पीएनआर नंबर को इसी तरह का 10 डिजिट का कोड आपके भी टिकट में होगा हम आपके मोबाइल से पीएनआर नंबर चेक कैसे करें आप अभी कुछ स्टेप में जान जाएंगे जो इस प्रकार से है
Step 1 : आप 139 पर कॉल करें
Step 2 : कॉलिंग में पूछे जाने पर 10 अंक का पीएनआर कोड टाइप कर कर दे आपको कॉलिंग के द्वारा आपके पी एन आर स्टेटस का सभी जानकारी मिल जाएगी
Sms. के द्वारा पीएनआर कोड कैसे चेक करें
एसएमएस के जरिए पी एन आर स्टेटस की जांच करने के लिए कुछ आसान स्टेप आपको फिर से बता रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से अपना पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं
Step 1 : अपने मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाकर अपना 10 अंकों का पीएनआर स्टेटस 5676747 इस नंबर पर भेजें पर
Step 2 : कुछ देर बाद आपके मोबाइल के मैसेज में आपके pnr-status की सभी जानकारी आपको मिल जाएगी
निष्कर्ष
आप इस पोस्ट में पीएनआर स्टेटस चेक करने के सभी तरीकों को जाने हैं उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा और इससे आपको कुछ जानकारी भी प्राप्ति हुई होगी इसी तरह के और भी पोस्ट हमारे वेबसाइट पर आपके लिए लिखे गए हैं आप उसको जरूर पढ़ें और हां यह पोस्ट आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि और भी लोगों को पीएनआर स्टेटस चेक कैसे करें के बारे में आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हो जाए