HomeLatest NewsPakistan Crisis 2023: पाकिस्तान से श्रीलंका वाले रास्ते पर निकले, लोग सूखे...

Pakistan Crisis 2023: पाकिस्तान से श्रीलंका वाले रास्ते पर निकले, लोग सूखे पत्ते खाने को मजबूर

Pakistan Crisis 2023 latest Update : पाकिस्तान में आर्थिक संकट पाकिस्तान की कमर तोड़ कर रख दी है. और आए दिन नए-नए मुसीबत पाकिस्तान के सामने खड़ी हो जा रही है. अभी की लेटेस्ट न्यूज़ आ रही है कि 9 मार्च 2023 तक विदेशी मुद्रा भंडार 4.3 अरब डालर था

लेकिन ईंधन और तेल के साथ-साथ और भी जरूरत की चीजें का आयात करने के लिए मार्च से लेकर सितंबर महीने तक पाकिस्तान को 8.5 अरब डालर की जरूरत पड़ने वाली है पाकिस्तान सरकार के सामने यह मुसीबत मुंह बाए खड़ी है पाकिस्तानी मीडिया की खबर को अगर माने तो पाकिस्तान श्रीलंका की स्थिति में अब आ गया है.

पाकिस्तान ने अपना टकटकी (IMF) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की तरफ लगाए हुए हैं खबर निकल कर यह भी आ रही है कि आईएमएफ और पाकिस्तानी सरकार के बीच में जल्द ही कुछ डील होने वाली है

Pakistan Crisis 2023 latest Update

पाकिस्तान ने कहा कुछ महीनों के लिए चाहिए डालर

बिजनेस रिकॉर्डर: एक रिपोर्ट माने तो पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार के 38% कच्चे तेल का आयात करने के लिए और 19% गैस के लिए और 14% HSD फ्युल के लिए चाहिए 27% LNG 1% जेट फ्यूल के लिए 1% मशीनरी उपकरणों के ऊपर खर्च होने वाला है पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों की माने तो अगर कुछ महीनों के भीतर पैसों का इंतजाम नहीं हुआ तो पाकिस्तान का हालत श्रीलंका से भी बदतर हो जाएगा

पाकिस्तान पर कौन करेगा डॉलरो की बरसात :

मार्च के महीनों में 1.078 अरब डालर की जरूरत पड़ने वाली है जिसमें से सिर्फ 344 मिलियन डॉलर बस कच्चे तेल के आयात में लगेंगे. और 298 मिलियन डॉलर गैसोलीन और 49 मिलियन डॉलर HSD 300 मिलियन डॉलर LNG, 3 मिलियन डॉलर LPG और 23 मिलियन डॉलर मशीनरी उपकरण और 1.3 मिलियन डॉलर बाकी के खर्चों पर डॉलर की जरूरत पड़ने वाली है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इतने सारे पैसे पाकिस्तान में कैसे आएंगे यह पाकिस्तान सरकार को नहीं पता है और अब पाकिस्तान की सरकार और जनता का हालात बद से बदतर हो गया है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News