HomeHow ToMyFab11 में अकाउंट कैसे बनाए - Sign Up and Login

MyFab11 में अकाउंट कैसे बनाए – Sign Up and Login

आज कल fantasy काफी पोपुलर game है , जिससे लोग लाखों रुपैये एक दिन में earn कर लेते है . आपने mpl , Dream11 आदि का नाम तो सुने ही होंगे लोग ऐसे app को download करके money earn करते है . ऐसे में एक MyFab11 भी उसी तरह का एक fantasy app है जिससे आप पैसे कमाए सकते हो . लेकिन आज का हमारा मेन टॉपिक My Fab 11 में अकाउंट बनाना है , जिसे हम step by step process के जरिये आपको बताएँगे .

दोस्त , हममे से अधिकांस लोगो को MyFab11 app में अकाउंट बनाने में , पैसे withdraw करने के लिए account Verification आदि बहुत तरह के समस्यां होते है जिन्हें हम आज कम्पलीट इमेज के साथ समझायेंगे . वैसे my fab 11 में रजिस्टर करना , signup , लॉग इन आदि करना कोई बड़ी बात नहीं है , आप अगर थोरा बहुत भी mobile को use करते है तो इस process को आसानी से कर लेंगे और money earn कर पाएंगे . तो आओ जानते है कि आप MyFab11 app में अकाउंट कैसे बनाये गे .

MyFab11 app क्या है

MyFab11 एक fantasy cricket वेबसाइट और app है जहाँ पर आप अपने क्रिकेट के नॉलेज से एक टीम बनाकर पैसे कमाए सकते है . My fab 11 में आपको cricket के अलावा Kabaddi, Football, Basketball, Baseball, Handball, Volleyball आदि मैच में अपना टीम बनाकर लाखों रुपैये कमाए सकते है , और जीते गए पैसे को अपने bank account में withdraw कर सकते है .

यदि इस को हम और भी आसान शब्दों में समझे तो myfab11 app में आपको अपने नॉलेज के हिसाब से क्रिकेट या फिर किसी भी मैच के दोनों तरफ के टीम से अपना खुद का एक टीम बनाना होता है . अगर आपके द्वारा बनाए गए टीम अच्छा perform करता है , अगर आपका fantasy score अच्छा रहता है तो उसके बदले prize win कर सकते है .

MyFab11 app में अकाउंट कैसे बनाए

देखो दोस्त , यदि आपने myfab11 app को download कर लिया है , और अब आपको अकाउंट बनाने में या कहे लॉग इन या sign up करने में समस्या आ रही है . या फिर आपको my fab 11 में रजिस्टर करने कैसे करते है नहीं पता है तो फिर आप हमारे द्वारा निचे बताये गए step को फॉलो करे .

मैं 100% गारंटी देता हूँ , कि fantasy की जीरो नॉलेज होंगे के बाबजूद आप अपना अकाउंट my fab 11 में बनाए पाएंगे और अपना अकाउंट वेरिफिकेशन करके जीते गए पैसे को bank account में ट्रांसफ़र कर पाएंगे . इस app में register करने के टोटल तीन तरीके है पहला email id और password से , दूसरा गूगल अकाउंट के जरिए , और तीसरा Facebook से , जिन्हें हम बारी बारी से सिखने वाले है .

Myfab11 में sign up और अकाउंट वेरिफिकेशन करने के लिए required document –

  1. Your Name
  2. Email ID
  3. Mobile Number
  4. Pan Card

Email ID और Password से myfab 11 में अकाउंट बनाए

Step 1: अपने mobile में myfab11 app को open करे

MyFab11 welcome screen or open app

यदि आपने पहले से myfab11 में अकाउंट नहीं बनाया है तो फिर “LET’S PLAY” पर क्लीक करे . फिर एक नया स्क्रीन ओपन होता है जिसमे आपको अपना पर्सनल डिटेल जैसे कि name, email, mobile number , password , referral code इंटर करने होंगे जो आप निचे भी देख सकते है .

create account or register in myfab11

Step 2: referral code enter करे – यह ऑप्शनल है यदि आपके पास referral code है तो डाले नहीं तो आप इस बॉक्स को खाली भी छोर सकते हो . इसके अलावा यदि आप चाहो तो मेरे myfab11 referral code को use कर सकते हो , जो DEHAIDI91 है .

Step 3: अपना mobile number enter करे – myfab11 में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक mobile नंबर होने चाहिए , जिसे आपको इंटर करने होते है . ध्यान रहे वही mobile number डाले जो active हो , क्योंकि इस नंबर पर बाद में एक otp आएगा जिसका जरुर हमें पड़ने वाला है .

Step 4: अपना Email Id enter करे – जैसे की हमने आपको पहले बताया था कि इस process में हमें एक ईमेल आईडी की भी जरूरत पड़ने वाला है . आप अपने gmail app से ईमेल आईडी को निकाल कर इस बॉक्स में इंटर कर दे .

Step 5: Enter Password – जब आप ऊपर बताये steps को कम्पलीट कर लेते है तब आपको एक password सेट करने होते है . जो myfab11 में दो बार लिखने होंगे , एक बात का ध्यान जरुर रखे आपके पासवर्ड में एक Capital letter, एक number और एक symbol जरुर होने चाहिए . इसके साथ ही password 8 और 16 character के बिच में ही होने चाहिए .

Step 6: चेक बॉक्स को टिक करे और REGISTER पर क्लीक करे :- जी हाँ दोस्त , myfab11 में अकाउंट बनाये के लिए इसके terms and condition को accept करने होंगे , आप चाहे तो T&C पर क्लीक करके पढ़ सकते हो . इस बॉक्स को चेक करने के बाद REGISTER वाले बटन पर क्लीक करे .

Step 7: OTP Enter करे – ऊपर बताए process को करने के बाद आपके mobile में myfab 11 के द्वारा एक OTP send किया जाएगा . उसे आपको अपने मैसेज से निकाल कर इस बॉक्स में इंटर कर दे

enter otp to verify your account

अब आपको “Verify Now” वाले बटन पर क्लीक करना होगा . उसके बाद आपका myfab11 में अकाउंट successfully create हो जायेगे. अब आप तैयार है , कांटेस्ट में join हो के लिए .

myfab11 dashboard or home screen

Google Account से myfab11 में अकाउंट बनाये

दोस्त , ऊपर में हमने myfab11 में अकाउंट बनाने का प्रोसेस देखा वह email और पासवर्ड के जरिये था . अब यदि आपके mobile में कोई गूगल अकाउंट है तो आप direct उससे भी लॉग इन हो जाएँगे .

create account or register in myfab11

1. sign in with google बटन पर क्लीक करे

your email account in google

2. उस ईमेल पर क्लीक करे जिससे आप myfab11 app में अकाउंट बनाना चाहते है .

enter your email id , phone number and referral code

3. उसके बाद एक नया पेज open होता है , जैसे कि आप ऊपर के इमेज में भी देख सकते हो . इसमें भी आपका नाम , ईमेल , phone नंबर और referral code इंटर करने होते है . नाम में आप वही लिखे जो आपके pan card पर है , नहीं तो पैसे withdraw टाइम में error आ सकती है .

अपनी डिटेल इंटर करने के बाद save बटन पर क्लीक कर दे, फिर आपका myfab11 का अकाउंट बन जायेगा . हाँ एक otp भी आएगा जिसे आपको इंटर करने होंगे , इसके step को हमने पहले भी देख लिया था . जिसे आप बिलकुल आसानी से कर पाएंगे .

facebook से my fab 11 में अकाउंट बनाए

यदि आपके पास facebook अकाउंट यानि कि id है तो फिर उससे भी myfab11 app में लॉग इन किया जाता है . इसके आपको सिर्फ “signup with facebook” वाले बटन पर क्लीक करने होंगे . उसके बाद कुछ इस तरह से एक पॉपअप खुल कर आता है जहाँ आपको “continue with name” पर क्लीक करना होगा .

sign up with your facebook account in myfab11

जब आप continue as name पर क्लीक करेंगे तो एक new स्क्रीन open होंगे , जिसमे आपको अपना नाम , ईमेल , और referral code इंटर करने होंगे . फिर एक otp आता है जिसे आपको verify करने होते है . तब जाकर आपका myfab11 app का अकाउंट बन जाते है .

कृपया हमारे द्वारा बताये तीन तरीके में आप कंफ्यूज न हो . आपको इनमे से जो अच्छा लगे उन्ही तरीके से अपना my fab 11 अकाउंट बनाए . अगर मैं अपनी बात बताऊ तो मैंने इस app में facebook से लॉग इन किया था . क्योंकि पहला वाला जो तरीका मैंने बताया उसमें मुझे प्रॉब्लम हो रहा था , निचे में जो register बटन होता है वह काम ही नहीं कर रहा था . शायद ये मेरे mobile के इंटरनेट slow होने के वजह से हो रहा हो लेकिन आपको नहीं होंगे .

आज आपने क्या सिखा ?

फाइनली आपने जाना कि myfab11 app में अकाउंट कैसे बनाए जाते है . जिसमे हमने आपको टोटल तीन तरीके बताये जिससे आप भी my fab 11 app को download करके पैसे कमाए और जीते गए पैसे को अपने bank अकाउंट में transfer कर पाए . दोस्त हमने एक चीज इस आर्टिकल में स्किप कर दिया है “account Verification” जो बहुत जल्द update हो जायेंगे .

तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ कि myfab11 में अकाउंट बनाने से रिलेटेड आपके सभी डाउट clear हो गए होंगे . अगर आपको लगता है इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या फिर my fab 11 app से रिलेटेड को भी डाउट हो तो हमें कमेंट करके बताए ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News