Har Ghar Tiranga Abhiyan 2022 : जैसे की आप जानते है भारत सरकार के द्वारा इस साल आजादी के 75वें वर्षगांठ के पावन अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान चलाया है. जिसके तहत हर भारतीय नागरिक अपने घरों में तिरंगा लगाकर इस अभियान को सफल बना सकता है.
प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सांस्कृतिक मंत्रालय के द्वारा हर घर तिरंगा का अभियान शुरू किया गया है. जिसमे हम सभी भारतवासी भागिदार होकर इस महान कार्य को नया आयाम दे सकते है. यदि हमें आजादी का अमृत महोत्सव (हर घर तिरंगा अभियान) लेना हो तो हम इनके ऑफिसियल वेबसाइट harghartiranga. com पर जाकर अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है.
लेकिन कैसे हम harghartiranga. com वेबसाइट पर Selfie With The Flag Photo अपलोड करेंगे और कैसे इस अभियान में भाग लेकर सर्टिफिकेट डाउनलोड करते है? आज हम इसी टॉपिक के ऊपर पूरा का पूरा आर्टिकल कवर कर रहे है तो प्लीज आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करे और Har Ghar Tiranga Certificate Download करे.
harghartiranga. com Website – Selfie With The Flag
harghartiranga.com हर घर तिरंगा अभियान के लिए बनाया गया एक सरकारी वेबसाइट है जहाँ पर हम Selfie With The Flag Picture Upload कर सकते है. PIN A FLAG बटन पर क्लीक करके अपने घर के लोकेशन पर डिजिटली तिरंगा झंडा पिन कर सकते है. इसके साथ ही हम इस वेबसाइट पर DIGITAL TIRANGA भी देख सकते है और उसे अपने अनुसार फहरा सकते है.
तो आइए हम देखते है कि harghartiranga. com पर तिरंगा के साथ अपना सेल्फी कैसे अपलोड करते है –
Upload Selfie With the Tiranga
यदि कोई आजादी के 75वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव (हर घर तिरंगा अभियान) में भाग लेकर अपना सेल्फी harghartiranga website पर अपलोड करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले हम अपने घर में या किसी अच्छे स्थान पर तिरंगा के साथ एक फोटो शूट कर लेंगे .
उसके बाद हमें harghartiranga.com website खोलना होगा, (इसके लिए आप अपने मोबाइल में गूगल का सहारा ले सकते है.) और वेबसाइट पर थोरा सा निचे स्क्रॉल करने पर UPLOAD SELFIE WITH FLAG का बटन दिखेगा. जिस पर हमें क्लिक करना होता है.
उसके बाद स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा जिसमे हमें अपना नाम लिखना होता है और निचे में Browse Files का एक बटन होगा जिस पर क्लिक करके आप अपने फ़ोन से या फिर लैपटॉप से फोटो सेलेक्ट कर सकते है ध्यान रहे आप वही पिक्चर अपलोड करेंगे जो झंडा के साथ लिया था.
जैसे ही फोटो अपलोड हो जाती है तो आपको निचे दिए गए बॉक्स को टिक करना होता है इसका मतलब है (I, hereby give my consent to use my name and photos on harghartiranga.com). उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करने से आपका सेल्फी सफलता पूर्वक अपलोड हो जाएँगे.
अब वेबसाइट की टीम रिव्यु करेगी यदि आपका फोटो harghartiranga.com पर दिखने योग्य होगा तो इसे वेबसाइट पर दिखाया जाएगा.
Har Ghar Tiranga Certificate कैसे Download करे
आए दिन भारत सरकार के द्वारा कोई न कोई अभियान आता ही रहता है लेकिन हर घर तिरंगा अभियान उन सभी से अलग है. ख़ास कर मुझे यह काफी पसंद आया क्योंकि ये हमारे देश भारत को गर्ववान्वित करके के लिए किया जाता है. मजे की बात है, कि हम हर घर तिरंगा अभियान का सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते है लेकिन कैसे आइए जानते है –
वैसे तो इस वेबसाइट से अभी तक करोरों Flag Pin की जा चुकी है और करोरों सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा चूका है. फिर भी हम में बहुत लोग टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते है इसीलिए यदि आप भी अपने लोकेशन पर फ्लैग पिन करना चाहते है तो निचे के स्टेप को फॉलो करे और और Har Ghar Tiranga Certificate Download करे.
स्टेप 1: harghartiranga .com वेबसाइट ओपन करे.
स्टेप 2: PIN FLAG बटन पर क्लिक करे.
स्टेप 3: अपना प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करे.
स्टेप 4: अपना नाम और मोबाइल नंबर इंटर करे.
स्टेप 5: अपने डिवाइस यानि मोबाइल या लैपटॉप के लोकेशन का परमिशन दे.
स्टेप 6: NEXT बटन पर क्लिक करे.
स्टेप 7: Map पर अपने घर के लोकेशन पर टिक करे या Flag Pin करे.
इसके बाद आपके डिवाइस के डिस्प्ले पर Congratulations का मैसेज आएगा और उसके निचे डाउनलोड सर्टिफिकेट पर का बटन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
स्टेप 8: Har Ghar Tiranga Certificate Download करे.
More Information About harghartiranga .com
ऊपर बताए गए स्टेप से आप Selfie with the flag photo upload कर लेंगे और हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट भी बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकेंगे. अब कुछ और बाते जो इस वेबसाइट के बारे में हमें पता होने चाहिए वह निचे दिया जा रहा है –
harghartiranga .com वेबसाइट के होम पेज पर निचे में आप दुसरे लोगो के द्वारा अपलोड किये तिरंगा के साथ फोटो देख सकते है इसके साथ ही (How to hoist flag ? Where to hoist flag ? Correct order to hoist flag ?) आदि चीजों के बारे में वीडियो देखकर अपनी जानकारी बढ़ा सकते है.
वेबसाइट के टॉप menu में अलग अलग लैंग्वेज का ऑप्शन दिया गया है आप जिस भाषा में कम्फ़र्टेबल है उस भाषा में इस वेबसाइट को यूज कर सकते है इसके अलावा फ्लैग सप्लायर सेक्शन पर क्लिक करके उनसे कांटेक्ट कर सकते है और जरुरत होने पर झंडा अपने घर पर माँगा सकते है.
मेनू में दिए डाउनलोड सेक्शन पर क्लिक करके आप तरह के तरह के हर घर तिरंगा अभियान के लिए इमेज डाउनलोड कर सकते है और उन्हें चाहे तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते है या स्टेटस लगा सकते है.
तो दोस्त इन्ही सब बातों के साथ हम मिलेंगे फिर से एक नए आर्टिकल लेकर तब तक के लिए हैप्पी स्वतंत्रता दिवस 2022. फाइनली आज आपने सिखा कि कैसे harghartiranga वेबसाइट पर Selfie with the flag photo upload करते है और कैसे सर्टिफिकेट डाउनलोड करते है.
यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !!