वैश्विक महामारी करोना के चलते लोग पहले के मुकाबले अब ज्यादा सफाई और स्वच्छता पर ध्यान देने लगे हैं लोग अपने शरीर के साथ-साथ अपने घर और कपड़ों की भी सफाई पर बेहद ध्यान देने लगे हैं ऐसी स्थिति में घर के बर्तन धोने के लिए और साथ-साथ कई चीजों की सफाई के लिए मार्केट में बहुत सारे डिटर्जेंट और क्लीनर मौजूद हैं.
जिसके इस्तेमाल से बर्तन ही नहीं अपितु कई और चीजों का भी सफाई में इस्तेमाल किया जा सकता है हम इस पोस्ट में आपके लिए 10 बेस्ट बर्तन धोने वाले साबुन के बारे में आपको बताएंगे यकीनन आप इस साबुन का इस्तेमाल पहले के साबुन की तुलना में ज्यादा बेस्ट होने वाला है.
सबसे अच्छे बर्तन धोने वाला साबुन
1. एक्सो साबुन
अदरक युक्त इस साबुन कि यह विशेषता है कि यह बर्तन धोने वाला साबुन एंटी- सॉन्ग फार्मूला (Anti-Sogg Formula) पर आधारित है जो पूरी तरह से बर्तन के अंदर की गंदगी और चटकखन को अच्छे से साफ करने में माहिर है.
इस साबुन को गोलाकार के होने के नाते आयताकार साबुन के अपेक्षा ज्यादा चलता है और इसमें अदरक के मिले होने के कारण बर्तन साफ चमकदार व खुशबूदार होते हैं इस साबुन का इस्तेमाल आप बर्तन साफ के लिए कर सकते हैं.
2. प्रिल साबुन
प्रिल जर्मन साबुन में यह गुड है कि या बर्तनों को साफ करने में बेहतरीन साबुन के लिस्ट में टॉप टेन में आता है इस साबुन के इस्तेमाल से बर्तन साफ करते वक्त हाथों मैं किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट खुजली या त्वचा की रूखापन नहीं होती है.
इसके इस्तेमाल से त्वचा कोमल बनी होती है इसके इस्तेमाल से बर्तन में जमी चिकनाहट व गंदगी साफ करने में आसानी होती है और इसकी खुशबू भी बहुत बेहतरीन होती है इसमे.
3. विम साबुन
यह भी बर्तन साफ करने में कीमत में सस्ता और अच्छा माना जाता है इस साबुन के प्रयोग से बर्तन को अच्छी तरह से साफ किया जा सकता है और इसमें से नींबू की सुगंध आती है जो बहुत बेहतरीन होती है
4. Presto Dishwash tab
प्रेस्टो डिश वास साबुन के तरह ही होता है यह बाजार में प्लास्टिक के गोल टब में आता है इसकी क्वालिटी यह होती है कि यह पानी के संपर्क में आने के बाद भी नहीं पिघलता और ज्यादा दिन तक चलता है इससे बर्तन को जल्दी साफ किया जा सकता है और इसकी भी खुशबू बेहतरीन होती है.
5. Skrubble
यह साबुन भी बर्तन के अंदर से तेल की चिकनाहट हटाने में माहिर होता है यह एक गोल डब्बे के अंदर आता है और यह सूखा ही रहता है और इसकी खासियत यह होती है कि जब आप इससे बर्तन को धो कर के रख देते हैं तो बर्तन के ऊपर सफेद धारियां नहीं बनती हैं इससे बर्तन चमकदार साफ होता है और खुशबू भी इसकी बेमिसाल होती है.
6. Wild Ideas
वाइल्ड आइडिया डिश वास पाउडर को हैंड मेड प्राकृतिक तरीके से बनाया जाता है इसके बनाने के निर्माण में बेरी इमली शिकाकाई अलजीबिया आदि का प्रयोग किया जाता है इसके प्रयोग से आपके त्वचा पर किसी भी प्रकार का कोई भी साइड इफेक्ट कभी नहीं होता.
इससे आपके बर्तन के अंदर की जिद्दी से जिद्दी दाग को भी आसानी से साफ किया जा सकता है साफ करने के बाद बर्तनों के अंदर से लाजवाब खुशबू निकलती है.
7. Dettol Dish wash
डेटॉल डिश वास जेल से बीमारी पैदा करने वाले कीटाणुओं से आप को बचाता है इसका इस्तेमाल आप बर्तन धोने के साथ-साथ सिंक और स्लैप को भी साफ कर सकते हैं इससे बर्तन के अंदर की जमीन हुई गंदगी चिकनाहट तेल को आसानी से साफ किया जा सकता है इसकी खुशबू से आप मंत्रमुग्ध हो सकते हैं.
8. विम लिक्विड जेल नींबू
विम लिक्विड जेल नींबू. विम डिशवॉश लिक्विड जेल नींबू से जब भी आप बर्तन को साफ करते हैं और जवाब बर्तन को सूखने के लिए रख देते हैं तो बर्तन के ऊपर किसी भी प्रकार का सफेदी नहीं दिखती है और यह जले से जले बर्तन और चिकनाई को आसानी से साफ कर देता है और इसमें से नींबू की खुशबू निकलती है.
9. Nimeasy
यह डिश वॉश लिक्विड में आता है जब आप इससे अपने बर्तनों को साफ करते हैं तो इसमें नीम के गुण होने के कारण बर्तनों के अंदर से सफाई के साथ-साथ बैक्टीरिया को भी सफ कर देता है इसके इस्तेमाल से बर्तनों के ऊपर कोई खरोच नहीं पड़ती है.
और सूखने के बाद भी बर्तन के ऊपर सफेद धारियां नहीं बनती और बर्तन एकदम चमकदार नए के जैसे हमेशा के लिए बने रहते हैं आपको इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए वाकई या बहुत अच्छा लिक्विड जेल है बर्तनों के सफाई करने के लिए.
10. Giffy
जीफी लेमन और नमक कंसंट्रेटड डिश वास जेल मैं नमक और नींबू दोनों की मिलावट के वजह से बर्तनों में जमी पुराने से पुराने दाग को छुड़ाने में माहिर होती है इससे आपके कोमल हाथों पर भी किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता और बर्तन में से नींबू की भीनी भीनी खुशबू आपके पूरे किचन में फैली रहती है यह बहुत ही बेहतरीन है.
अच्छे साबुन के इस्तेमाल के फायदे
- आप जब भी एक अच्छे बर्तन धोने वाले साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके स्किन पर बर्तन धोने वाले साबुन का साइड इफेक्ट नहीं होता है और आपकी त्वचा भी कोमल और मुलायम बनी रहती है.
- अच्छी क्वालिटी के बर्तन धोने वाले साबुन से कीटाणु पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं और बैक्टीरिया के पनपने का गुंजाइश नहीं होता.
- बेहतरीन बर्तन धोने वाले साबुन के इस्तेमाल से जो गंदगी आपके आंखों से नहीं दिखती है वह साबुन के झाग के संपर्क में आते ही साफ हो जाती है.
- अच्छे क्वालिटी का बर्तन धोने वाले साबुन अथवा लिक्विड के इस्तेमाल से बर्तन गंदगी और बैक्टीरिया के सफाई के साथ-साथ बर्तन भी चमकदार हो जाते हैं.
- घर के बर्तन के साथ-साथ छोटे बच्चों के बोतल की भी सफाई अच्छे बर्तन धोने वाले साबुन से की जा सकती है जो पूरी तरह से बैक्टीरिया को खत्म कर देता है.
- बर्तन साफ करने वाले साबुन के अंदर केमिकल की मात्रा कम होनी चाहिए लेकिन सफाई में जबरदस्त असरदार होना चाहिए.
Conclusion
आज आपने इस पोस्ट में 10 best Bartan saaf karne wale साबुन के बारे में जाना इस पोस्ट में बताए गए साबुन वह बर्तन धोने के साबुन हैं जिससे कठिन से कठिन पुरानी जिद्दी दाग को आसानी से छुड़ाया जा सकता है और बैक्टीरिया को भी आसानी से दूर किया जा सकता है.
इस पोस्ट में बताया गया किसी भी बर्तन धोने वाले साबुन को आप खरीद सकते हैं यकीनन आपके लिए यह अच्छा साबित होगा हमको उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई और प्रश्न है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे धन्यवाद !