अभी बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा. की के पाप स्टार क्या होता है. तो हम बता दें K pop एक कोरियन रियलिटी शो है तो जैसे इसके नाम से ही पता चलता है k-pop जिसका मतलब है |कोरियन पॉप यह एक कोरियन संगीत की गायन शैली है |

जिसको कोरिया के साथ-साथ पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जाता है , जब से भारत की उड़ीसा राज्य की श्रेया लंका. ने के पॉपस्टार प्रतियोगिता में जीत हासिल की. तब से भारत में भी यह और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गया. और भारत की प्रथम महिला पॉपस्टार श्रेया लंका बन गई.
हम इस पोस्ट में के पॉप स्टार कैसे बने. के पाप स्टार का ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं. और भी तमाम K-Pop Star से संबंधित जानकारी आपको मिलने वाली है |
K-Pop का Audition Video कैसे बनाएं
हर अभिनेता को अभिनय के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है. और अभिनेता को ऑडिशन देने के लिए उनके बॉडी लैंग्वेज और मन नियंत्रण में होना चाहिए. क्योंकि गलत बॉडी लैंग्वेज और चंचल मन से ऑडिशन मैं सेलेक्ट होना बहुत मुश्किल है. आप इस पोस्ट में ऑडिशन देने का वह तरीका जानेंगे जो आप आज से पहले नहीं जानते थे.
घर बैठे ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं .
ऑडिशन वीडियो बनाने के लिए बार-बार प्रैक्टिस करें
Step-1: ऑडिशन वीडियो बनाने के लिए बार-बार प्रैक्टिस करें. और अपने मन से कैमरे के डर को दूर करें. ज्यादातर लोग जब कैमरे के सामने आते हैं. तो उनका हाथ पैर फूल जाता है. और उनसे कुछ नहीं हो पाता. तो ऐसे में आप एक्सरसाइज और योगा के माध्यम से अपने बॉडी लैंग्वेज और मन को मजबूत कर सकते हैं. और बार-बार अभ्यास करने से आप कैमरे के सामने एक्टिंग करने में नर्वस नहीं होंगे. और आप देखेंगे कि अब पहले से बेहतर कैमरे को फेस कर पा रहे हैं |
ऑडिशन वीडियो बनाने के लिए सही लोकेशन का चुनाव करें
Step-2 : ऑडिशन वीडियो बनाने के लिए सही लोकेशन का चुनाव करें | आपके बैकग्राउंड में अच्छी जगहें दिखनी चाहिए. वैसे आप अपने हिसाब से अपने घर पर भी कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए उचित जगह होना जरूरी है. क्योंकि जब आप चलते हैं. या डांस करते हैं. तो घर के अंदर की कोई भी चीजें आपको डिस्टर्ब ना करें. आप अपने पूरे ध्यान से ऑडिशन वीडियो को बना पाए. जो डायरेक्टर को पसंद आए |
ऑडिशन वीडियो रिकॉर्ड करते समय आपको कैमरे के फ्रेम में ही रहना है.
Step-3 : ऑडिशन वीडियो रिकॉर्ड करते समय आपको कैमरे के फ्रेम में ही रहना है. ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप कैमरे के फेृम से बाहर हो रहे है. अपने कैमरे को हमेशा हाई लेवल पर सूट करें. जिससे आपकी वीडियो की क्वालिटी बेहतर आए।
आपको निडर होकर ऑडिशन वीडियो शूट करना है
Step-4 : आपको निडर होकर ऑडिशन वीडियो शूट करना है जैसे हमने आपको ऊपर में बताया की मन और बॉडी लैंग्वेज एक अभिनेता के लिए बहुत जरूरी हथियार होते हैं ऑडिशन वीडियो बनाते वक्त अपने बॉडी लैंग्वेज दमदार रखें और अंदर से निडर होकर ऑडिशन दें रहे
ऑडिशन देने के लिए अपने डायलॉग को अच्छे से याद करके रखें
Step-5 : ऑडिशन देने के लिए अपने डायलॉग को अच्छे से याद करके रखें. क्योंकि आपको कैमरे के सामने अपने डायलॉग को बोलना है. और डायलॉग डिलीवरी आप कैमरे के लेंस में देखकर दे जिससे जो भी आपका वीडियो देखेगा उसको लगेगा कि आपसे बात कर रहे हैं | अपनी आंखों को इधर-उधर ना घूमआए . सीधे कैमरे में देखें . और अपना डायलॉग को निडर होकर बोले |
ऑडिशन वीडियो बनाने के लिए ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें
Step-6 : ऑडिशन वीडियो बनाने के लिए ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें. जिससे कैमरा हिलता नहीं है. और एक जगह फिक्स हो जाता. है और लाइटिंग के लिए रिंग लाइट का इस्तेमाल करें. आप जिस भी बारे में वीडियो को बना रहे हैं. उसके बारे में वीडियो में बताएं और 2 मिनट से ज्यादा का वीडियो ना बनाएं. और वीडियो के लास्ट में मुस्कुराते हुए लोगों को धन्यवाद दे. आप का वीडियो देखने के लिए |
वीडियो एडिटिंग करे
Step-7 : आपने जो वीडियो बनाया है. उसको अब एडिट करने का वक्त आ गया है. तो आप काइन मास्टर ऐप से अपने वीडियो को अच्छे क्वालिटी का एडिटिंग कर सकते हैं | अगर आप को एडिटिंग नहीं आती है. तो आप दूसरे से भी एडिटिंग करवा सकते हैं. और आजकल तमाम फ्रीलांस साइट हैं. जिसमें आप अपने वीडियो एडिटिंग की क्वेरी ऑनलाइन दे सकते हैं. कोई ना कोई मिल जाएगा एक्टिंग करने के लिए. लेकिन इसके लिए आपको ₹100 या ₹200 खर्च करने पड़ सकते हैं.
k-pop ऑडिशन कहां होता है
आप कोरियाई इंटरटेनमेंट कंपनी की वेबसाइट में जाएं. और वहां अगले ऑडिशन को आपको सेड्यूल करना है. ताकि कोरियन इंटरटेनमेंट कंपनियां सेड्यूल को देखते हुए दूसरे के साथ संघर्ष नहीं हो. सभी लोगों को ऑडिशन देने के लिए कंपनी द्वारा एक फॉर्म भरवाया जाता है. और कंपनी के द्वारा बुलाए जाने पर आपको अपने गायन और नृत्य की तैयारी करके रखनी है. ऑडिशन कक्ष में लोगों को बारी-बारी से बुलाया जाता है. और उनका ऑडिशन लिया जाता है |
Conclusion
आप इस पोस्ट में के पॉपस्टार के बारे में अच्छे से जाने हैं. कि पाप स्टार का ऑडिशन कैसे दें. और पाप स्टार क्या है | इस बारे में हमको उम्मीद है. कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा. अगर आपके मन में कोई सवाल है. तो कमेंट में हमसे जरूर पूछें. हम सवाल का जवाब आपको जरूर देंगे. हमारी वेबसाइट में और भी अच्छी अच्छी जानकारियां आपके लिए लिखी गई हैं | जिसमें से आप यह भी पढ़ सकते हैं. कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए, पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |
Hi I am Indian girl I am South Korean kpop star want to be 15 years old