Omicron Meaning In hindi – ऑमिक्रॉन का मतलब क्या होता है

करोना की इस महामारी में Omicron सबसे ज्यादा चर्चित शब्द हो गया है . लेकिन क्या आप Omicron meaning हिंदी में जानते है , यदि नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए है . क्योंकि आज हम ऑमिक्रॉन का मतलब क्या होता है , पुरे डिटेल में जानने वाले है , जिससे आप ऑमिक्रॉन को अच्छे से समझ सके .

देखो दोस्त ऐसा नहीं कि ऑमिक्रॉन कोई नया शब्द तो इसका हिंदी मीनिंग नहीं मिल रहा है बल्कि इस शब्द की शुरुआत ग्रीक भाषा में कई साल पहले हो चूका था . अभी भी लोग मैथ सब्जेक्ट में ऑमिक्रॉन का use करते है , लेकिन करोना में यह वर्ड थोरा ज्यादा चर्चित है , ऐसा क्यों है आगे आप जानेंगे .

Omicron meaning , matlab kya hota hai hindi . iska symobl , who omicron virus

आपने तो अल्फ़ा , गामा , थीटा , बीटा , डेल्टा आदि शब्द का नाम तो सुने ही होंगे , अगर नहीं जानते है तो मैं आपके जानकारी के लिए बता दू यह एक ग्रीक अल्फाबेट यानि वर्णमाला का अक्षर है , जिसका use मैथ , केमिस्ट्री , फिजिक्स जैसे सब्जेक्ट में ज्यादा देखने को मिलता है . इन सभी symbol या letter का अपना अपना वैल्यू है . अगर थोरा सा भी इन सब अल्फाबेट का ज्ञान है तो ऑमिक्रॉन का मीनिंग या मतलब बहुत आसानी से समझ जायेंगे .

Omicron Meaning हिंदी में मतलब

Pronunciation :- ऑमिक्रॉन

  • यह एक ग्रीक अल्फाबेट का 15th लेटर है .
  • इसका use साइंस जैसे सब्जेक्ट में किया जाता है .
  • ऑमिक्रॉन के पास अपना कुछ वैल्यू होता है .

Omicron डिटेल मीनिंग परिभाषा सहित

Omicron का हिंदी मीनिंग या मतलब ऑमिक्रॉन ही होता है , क्योंकि यह एक ग्रीक भाषा का शब्द है . जो ग्रीक वर्णमाला का 15वां अक्षर है (the 15th letter of the Greek alphabet ) . जैसे अल्फा , बीटा , गामा, थीटा होता है न उसी के लिस्ट में से एक है ऑमिक्रॉन , इसका symbol ( O o ) होता है . जैसे इन सभी के पास कुछ वैल्यू या मान होता है वैसे ही ऑमिक्रॉन का भी वैल्यू 70 होता है .

ग्रीक अल्फाबेट या वर्णमाला का list और symbol

Αα Alpha Νν Nu
Ββ Beta Ξξ Xi
Γγ Gamma Οο Omicron
Δδ Delta Ππ Pi
Εε Epsilon Ρρ Rho
Ζζ Zeta Σσς Sigma
Ηη Eta Ττ Tau
Θθ Theta Υυ Upsilon
Ιι Iota Φφ Phi
Κκ Kappa Χχ Chi
Λλ Lambda Ψψ Psi
Μμ Mu Ωω Omega

ऑमिक्रॉन का इतिहास

सबसे पहली बात की ऑमिक्रॉन का symbol (O o) होता है , जिसमे बहुत लोगो को confusion हो जाता है क्योंकि इसका जो सिंबल है वह जीरो हो मैच करता है जिसके वजह से लोगो को ऑमिक्रॉन को पहचानने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है . ऐसा wikipidia के द्वारा कहा गया है .

सन 1894 में Paul Bachmann के द्वारा ऑमिक्रॉन बड़े वाले symbol (O ) को पहचाना गया था , जबकि  Edmund Landau ने 1909 में इसका मतलब order के रूप में निकला क्योंकि O से order को रिप्रेजेंट किया जा सकता है . फिर 1976 में  Donald Knuth ने  Omicron का मतलब यह निकला की omega जो होता है वह भी O से ही शुरू होते है इसीलिए उसने Omega के रूप में  Omicron का meaning निकला .

जबकि हैरान करने वाली बात यह है कि इन दोनों में से किसी ने भी O को Omicron नहीं कहा , यह तो वस Knuth’s paper में देखा गया था .

वर्तमान में Omicron का Meaning

वर्तमान में WHO जिसे World Health Organization कहा जाता है , उसने करोना की दूसरी लहर में Omicron को जन्म दे दिया , मतलब उसने ऑमिक्रॉन नाम के कोविद 19 की चिंता जताई है . उसके अनुसार ऑमिक्रॉन नाम का भी करोना आ सकता है .

दरअसल, हुआ ये की 26 नवंबर, 2021 को world health organization ने अपने WHO नामकरण सिस्टम के अनुसार Omicron नाम का करोना वायरस आ सकता है , इसकी घोसना की थी . इसे सबसे पहली बार 24 नवंबर, 2021 को दक्षिण अफ्रीका में अनुकार्मित किया गया था .

इस तरह से अभी Omicron meaning करोना को लेकर ज्यादा चर्चित है , जबकि ऑमिक्रॉन का मतलब आप यही मान सकते हो कि यह ग्रीक वर्णमाला का 15वां अक्षर है (the 15th letter of the Greek alphabet ) .

यह भी पढ़ें :-

निष्कर्ष

तो उम्मीद करता हूँ दोस्त , आपके सभी सवालो के जवाब omicron meaning के इस आर्टिकल में मिल गए होंगे . आप इसी तरह से हमारे साथ दुरे रहे , हम हमेशा आपके लिए इसी तरह के इंट्रेस्टिंग मीनिंग हिंदी में लेकर आते रहेंगे और आपका नॉलेज बढ़ाते रहेंगे .

अगर आपको ऑमिक्रॉन का मतलब क्या होता है जानकर अच्छा लगा , सिखने को मिला तो इस आर्टिकल को अपने दोस्त के पास भी शेयर करे . क्या पता उसे यह meaning नहीं पता हो .

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *