HomeAppsApp Kaise Banaye 2022 - मोबाइल से खुद का ऐप कैसे बनाये...

App Kaise Banaye 2022 – मोबाइल से खुद का ऐप कैसे बनाये ?

दोस्त आप भी बहुत बहुत सारे apps चलाते होंगे . ऐसे में आपके मन में सवाल जरुर आया होगा की आखिर मोबाइल से खुद का app kaise banaye . मैं आपको इस आर्टिकल में appsgeyser se app kaise banaye के बारे में detail में बताने वाला हूँ . इस ब्लॉग को पढने के बाद app kaise banaye mobile se सर्च करने की जरूरत नहीं होगा . क्योंकि मैंने आपको step by step app banane ke tarike बताया है . यदि आप खुद का app बनाना चाहते है, तो इसे पूरा पढना और एप्प बनाने के वेबसाइट को detail में समझना .

App Kaise Bananye 2021 - मोबाइल से खुद का ऐप कैसे बनाये ?

मोबाइल से खुद का app kaise banaye – एप्प बनाने की वेबसाइट

दोस्त यदि आपने सोच लिया है की mobile से ही खुद का ऐप बनायेंगे . तब तो हमारा फर्ज बनता है की आपको app banane ke sahi tarike बताऊ . निचे आपको कुछ वेबसाइट के बारे में पता चलेगा जिससे आप अपना खुद का mobile अप्प बना सकते है . और उसे playstore पर पब्लिश करके पैसे भी कमा सकते है . तो आओ देखते एप्प बनाने की वेबसाइट को जिनसे आप अपना खुद का एप्प mobile से बना सकते है .

AppsGeyser से app kaise banaye

दोस्त, appsgeyser एक एप्प बनाने की वेबसाइट है . जहाँ आप बिना coding के आप बना सकते है . mobile हो या कंप्यूटर दोनों में ही बिना coding के एप्प बनाया जाता है . अगर आपके पास mobile है तो निचे app banane ke tarike को फॉलो करके एक गजब का एप्प बना पाओगे .

1. AppsGeyser website को ओपन करें 

आपने गूगल में जाना और सर्च करना appsgeyser आपको सबसे पहला लिंक मिल जायेगा उस पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर लेना है . उसके आपको sign up करके वेबसाइट में लॉग इन हो जाना है . उसके बाद आप एप्प बनाने के लिए रेडी हो .

2. अपना category सेलेक्ट करे 

जब आप successfully sign in हो जाते हो उसके बाद आपके सामने दो आप्शन आएगा . पहला individual , जिसका मतलब होता है , आप अपने लिए app बनान रहे हो . इसके अंदर बहुत सारे category होते है जैसे – website, video call and chat , messenger, browser, wallpaper, photo editor , tiktok, likee, book reader, media player , music, quiz आदि .

और दूसरा होता है business, इसके अंदर भी बहुत सारे category होते है जैसे business website, youtube channel , facebook page आदि .

आपको इनमें से किसी एक category को चुन कर app बनाना है . आपको जो पसंद आये उस पर क्लिक करे .

3. कुछ इनफार्मेशन फिल करे 

उसके बाद आपसे कुछ detail मागेंगा . जैसे की app का नाम , logo और भी इसी तरह के इनफार्मेशन मांगेगा . आप उन सब को अपने हिसाब से इंटर करेंगे और अपने app का preview देखेंगे . उसके बाद create बटन पर क्लिक कर देना है .

4. अपना app create करे 

जैसे ही create बटन पर क्लिक करोगे . थोरी सी लोडिंग लेने के बाद आपका app बनकर रेडी हो जायेगा . और आप appsgeyser के होम पेज पर पहुच जायेगें . वहां आपको बहुत सारे ऐसे टूल मिलेंगे जिनसे आपने app को reedit कर सकते है . वहां पर आपको playstore पर app पब्लिश करने का भी आप्शन मिलेगा . जो कुछ रुपैये लेने के बाद . आपका app playstore पर पब्लिश कर देते है .

5. अपना app download करे 

यदि आप अपना app playstore पर पब्लिश नहीं करना चाहते और उसे download करना चाहते है . तब आपको उपर में download का एक बटन दिखेगा . उस पर क्लिक करके app download कर लेंगे . तो देखा आपने कैसे बिना coding के आप app kaise banaye है .

यह भी पढ़े :- android Development में Career कैसे बनायें – App डेवलपर बनने के तरीके

o4 opionion / final conclusion :-

इस आर्टिकल में हमने देखा की appsgeyser से app कैसे बना सकते है , और आप हमने app banane ke tarike को भी देखा . तो यदि ये आपको लगता है ये आर्टिकल knowledgable है तो इसे शेयर जरुर करना. साथ ही अपना opinion हमें जरुर बताना .

Rakesh Kumar
Rakesh Kumarhttps://o4opinion.com
नमस्कार, मैं DV Rakesh Technology - O4 Opinion का फाउंडर और ऑथर हूँ. यह एक टेक ब्लॉग वेबसाइट है, इसलिए हम यहाँ पर हाउ टू, एंड्राइड ऐप्स, वेबसाइट्स और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में आर्टिकल लिखते है. अगर आप हमारे बारे ज्यादा जानना चाहते है तो About us पेज पर जाए . धन्यवाद !!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News