Homeज्ञान की बातसबसे ज्यादा उपग्रह वाला ग्रह कौन से है? 2023 की नयी रिकॉर्ड...

सबसे ज्यादा उपग्रह वाला ग्रह कौन से है? 2023 की नयी रिकॉर्ड यहाँ देखे

ग्रहों की बात की जाए तो पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जहाँ पर वर्तमान में जीवन संभव है. जिसके पास एकमात्र उपग्रह है और वह भी चंद्रमा. आमतौर पर, ग्रह की परिक्रमा करनेवाले आकाशीय पिंडों को उपग्रह कहते हैं जैसे चंद्रमा पृथ्वी का परिक्रमा करता है. लेकिन क्या आप जानते है कि वर्तमान में सबसे ज्यादा उपग्रह वाला ग्रह कौन है?

यदि नहीं तो इस छोटे से आर्टिकल को पूरा पढ़े. हम आपको 2023 के नयी रिकॉर्ड के मुताबिक सही और सटीक जानकारी देने जा रहे है.

Sabse Jyada Upgrah Wala Grah

Sabse Jyada Upgrah Wala Grah

सबसे ज्यादा उपग्रह वाला ग्रह शनि है। 8 October 2019 तक, शनि के पास कुल 82 उपग्रह थे लेकिन फ़रवरी 2023 की नयी खोज के मुताबिक अब कुल 145 उपग्रह हो गए है इसीलिए वर्तमान में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह अगर कोई है तो वह शनि है.

शनि के उपग्रहों में से 7 सबसे बड़े उपग्रह हैं। इनमें से सबसे बड़ा उपग्रह ganymede है, यह एक ऐसा उपग्रह है जो किसी भी दूसरे ग्रह के चंद्रमाओं से बड़ा है। शनि के उपग्रहों में से कई पर ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन्हें अन्य ग्रहों के उपग्रहों में नहीं देखा जाता है, जैसे कि मुख्य उपग्रहों के आस-पास एक ऐसा रिंग सिस्टम जो पथरीले और बर्फ के टुकड़े और छोटे-छोटे उपग्रहों का बना हुआ है।

हालांकि, कुछ महीनों पहले वृहस्पति सबसे ज्यादा उपग्रह वाला ग्रह के रूप में जाना जाता था. पर अब शनि के पास सबसे ज्यादा चंद्रमा पाया गया है.

उम्मीद करता हूँ, ये छोटा सा आंसर आपके सवालों के जवाब देने में सक्षम हुए होंगे. आप हमारे द्वारा लिखे गए अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते है वे भी आपको पसंद आएंगे.

1. अन्तरिक्ष यान में चंद्रमा तक जाने और पृथ्वी पर लौट आने वाला जानवर कौन था ?

2. ऑनलाइन पैसे कमाने वालों की शुरूआती स्टेप्स जानकर नहीं करेंगे ये गलतियाँ

3. Espresso Machine (एस्प्रेसो मशीन) क्या है | Angelo Moriondo ने कब बनाया इसे ?

4. वॉट्स्ऐप में भेज सकते है बिना डाउनलोड किये फोटो ! जानिए तीन और मजेदार ट्रिक्स

Rakesh Kumar
Rakesh Kumarhttp://o4opinion.com
नमस्कार, मैं DV Rakesh Technology - O4 Opinion का फाउंडर और ऑथर हूँ. यह एक टेक ब्लॉग वेबसाइट है, इसलिए हम यहाँ पर हाउ टू, एंड्राइड ऐप्स, वेबसाइट्स और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में आर्टिकल लिखते है. अगर आप हमारे बारे ज्यादा जानना चाहते है तो About us पेज पर जाए . धन्यवाद !!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News