सबसे पहले तो आपको और आपके पुरे परिवार को विश्व साईकल दिवस की हार्दिक सुभकामनाए
दोस्त, आज है 3 जून और इस दिन दुनियां भर में लोगो के द्वारा साईकल दिवस मनाया जाता है. जो हमें नयी ताजगी प्रदान करती करती है.
साईकल हमारी सेहत, रोज के छोटे छोटे काम में तो उपयोग होते ही है साथ ही हमें एक बहुत बड़ी शिक्षा भी दे जाती है.
साईकल ही एक हमारी बचपन की सबसे बड़ी याद होती है जो हमें समय समय पर बचपन की याद दिलाने के साथ साथ कामयाबी तक ले जाती है.
क्योंकि आप भी जानते है कोई भी चीज बड़ा अपने जड़ की मजबूती से बनती है. यदि आप अभी मोटर साईकल चला रहे है तो यह निश्चित है की साईकल ने आपको ड्राइविंग करना सिखाया है.
ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है की आज विश्व साईकल दिवस पर साईकल से जूरी कुछ खास बाते सीखे जो हमें कामयाबी तक ले जाती है .
जब हम अपने बचपन में साईकल चलाना सिख रहे थे तो कई बार गिरे लेकिन फिर से उठकर चलाया और यह प्रकिया तब तक किया जब तक हमने साईकल चलाना सिख नहीं लिया.
इससे हमें यह सिख मिलती है कि लाइफ में हमें कोई भी कामयाबी तक पहुचने के लिए बार - बार गिरकर फिर से उठाना है. जिस तरह हमने साईकल सीखते वक्त किया था. वही जोस हमारे अंदर रहने चाहिए