Google ने Doodle बनाकर सत्येंद्र नाथ बोस को किया याद, जानें महान वैज्ञानिक के बारे में जिनके फैन थे आइंस्टीन
भारत के महान वैज्ञानिक सत्येंद्र नाथ बोस (Satyendra Nath Bose) को गूगल ने डूडल (Google Doodle) बनाकर सम्मान दिया है.
सत्येंद्र नाथ बोस 1920 को दुनियाभर में उनके क्वॉटम फिजिक्स पर किए गए शोध के कारण जाना जाता है.
सत्येंद्र नाथ बोस के कद का अंदाज आप इसी बात से लगा सकते हैं कि महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टाइन भी उनकी Quantum Theory के मुरीद थे.
बावजूत इसके सत्येंद्र नाथ बोस को भारत में वह सम्मान नहीं मिल सका जिसके वो वास्तविक हकदार थे.
यह तक की उनके लिखे शोध पत्रों को भी देश की किसी भी पत्रिका में स्थान नहीं किया गया.
भारत के महान वैज्ञानिक सत्येंद्र नाथ बोस का नाम 1 जनवरी 1894 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था.
उनके पिथा सुरेंद्रनाथ बोस ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी के इंजीनियरिंग विभाग में काम करते थे. सत्येंद्र नाथ बोस अपने 7 भाई बहनों में सबसे बड़े थे.
इनकी शुरुआती पढ़ाई नाडिया जिले के बाड़ा जगुलिया गांव में हुई. आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें प्रेसिडेंसी कॉलेज का रुख किया.
इसके बाद प्रेसीडेंसी कॉलेज से ही सन 1915 में उन्होंने अप्लाइड मैथ्स से अपनी MSc पूरी की.
इसके बाद 1916 में कलकत्ता विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज में रिसर्च स्कॉलर के रूप में प्रवेश किया और Theory of Relativity की पढ़ाई शुरू की.