क्रिसमस डे कब है आइए जानते है 

क्रिसमस का त्यौहार 25 दिसम्बर को हर साल मनाया जाता है , इस वर्ष भी शनिवार 25 तारीख को है .

यीशु यानि ईसा मसीह के जन्म दिन पर मनाया जाता है यह त्यौहार , उनके ही ख़ुशी में लोग पेड़ सजाते है , एक दुसरे को गिफ्ट देते है . इस पर्व का सबसे बड़ा मेहमान सांता क्लौज है

क्यों मनाया जाता है यह त्यौहार

इन्हें क्रिसमस के जनक या फादर ऑफ़ क्रिसमस के नाम से भी जाना जाता है . लोगों का मान्यता है कि वे  पर्व की रात को बच्चो को गिफ्ट दिया करते थे .

सांता क्लौज कौन है , बच्चों को गिफ्ट क्यों देते है 

जब भी क्रिसमस का सुनते है तो हमें इन्ही स्वीट्स का नाम याद आता है , आना भी चाहिए क्योंकि फेमस और स्वादिस्ट जो है .

ये मिठाइयाँ फेमस है क्रिसमस के लिए

ये कुछ फेमस शहर है जहाँ पर आप अपने क्रिसमस डे के लिए वेकेशन पलान कर सकते है .

यहाँ मनाए क्रिसमस डे , हमेशा याद रहेंगे

1. Goa

2. Daman and Diu

4. Mumbai

3. Kerala

5. Dadra & Nagar Haveli

आप अपने घर पर क्रिसमस का त्यौहार मना सकते है , इसके लिए पेड़ को सजाए , सगे संबंधी से गले मिले , एक दुसरे में ख़ुशी - खुसी गिफ्ट बांटे 

ऐसे मनाए अपने घर पर क्रिसमस डे

आपको और आपके पुरे परिवार को O4OPINION की तरफ से क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं , आपका सेलिब्रेशन अच्छा होगा 

HAPPY CHRISTMAS DAY