बिहार बोर्ड जारी कर रही है 12वीं का रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना (bseb) के द्वारा ऑफिसियली 12वीं का रिजल्ट जारी कर दी गयी है शुरू हो गयी है रिजल्ट चेकिंग 

जानिए कैसे चेक करेंगे अपना रिजल्ट

आज 12वीं का रिजल्ट लाइव हो गया है, जिसे आप बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर पाएंगे और डाउनलोड कर पाएंगे आगे बताए गए स्टेप्स से

स्टेप 1 :- बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे

रिजल्ट को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में जाकर results.biharboardonline.com सर्च करना है और पहले लिंक पर क्लीक करे .

स्टेप 2 :- अपना रोल कोड इंटर करे

सबसे पहले वाले बॉक्स में आप अपना रोल कोड लिखेंगे यह कोड आपके एडमिट कार्ड पर देखने को मिल जायेंगे

स्टेप 3 :- अपना रोल नंबर इंटर करे

 दुसरे बॉक्स में आप अपना रोल नंबर लिखेंगे यह नंबर आपके एडमिट कार्ड पर देखने को मिल जायेंगे.

स्टेप 4 :- captcha कोड इंटर करे

लास्ट वाले बॉक्स में आपको दिए गए नंबर को जोड़कर लिखना होता है जिसे captcha कोड कहा जाता है. ध्यान रहे गलत होने पर दुबारा try करे

स्टेप 5 :- search बटन पर क्लीक करे

अब सभी इनफार्मेशन सही-सही फिल करने के बाद आप सर्च या सबमिट बटन पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपका रिजल्ट show हो जायेंगे

स्टेप 6 :- अपना रिजल्ट प्रिंट करे

जब आपका 12th रिजल्ट show होने लगेगा तो उसके जस्ट निचे प्रिंट का एक बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप रिजल्ट को pdf फोर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे