भारतीय बाजार में एक बार फिर से एक स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च हो रही है
Aprilia RS 457 के लॉन्च के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है
इसे भारत में 8 दिसंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा
यह बाइक 4 लाख की कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है |
इस बाइक का लुक कावासाकी निंजा से लगभग मिलता-जुलता है
बाइक एक्सपर्ट अनुसारइस बाइक की टॉप स्पीड 180kmph है
और इसी के साथ ही इस बाइक का कुल वजन 175kg है
इस बाइक को बनाने में दो सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है
एक आगे की ओर प्रीलोड एडजेस्टेबल 41mm का USD सस्पेंशन दिया गया है