जब भी हमें अपने दोस्तों के ऊपर Prank करने का मन करता है तो इसके लिए हम में से ज्यादातर लोग टेक्नोलॉजी से परिचित होने के कारण एक क्लिक में Unlimited Message भेज देते है. जिससे सामने वाला को लगता है कि उसका मोबाइल हैक हो गया या फिर ख़राब हो गया. जबकि ये आपके द्वारा किया गया एक छोटा सा प्रैंक होता है. ऐसे में हम SMSTI .in या फिर .com वेबसाइट पर जाकर Free me unlimited SMS Bomb करते है. पर अब वह समय है, जब हम SMSTI bomber का Use करते करेंगे.
इसीलिए, आज एक बार फिर से आपकी सहायता करने SMSTI Free SMS Bomber के बारे में कुछ इनफार्मेशन लेकर आए है ताकि आप अपने दोस्त के पास automatic unlimited fake message भेज कर कुछ समय के लिए उन्हें irritate कर सकते है. इस पोस्ट में माध्यम से हम आपको free sms bomber SMSTI .in के जैसा APK भी देने वाले है जो आपको sms blast यानि दिए गए नंबर पर मेसेज की बारिश करने में मदद करेंगे.
SMSTI .in Free SMS & Call Bomber
सबसे पहले जानते है कि आखिर कॉल या SMS बॉम्बर होता क्या है जो Free में Unlimited SMS भेजने की सुबिधा प्रदान करता है.
Call या smsti Bomber एक तरह की Bulk Call और SMS भेजने वाली Website, App या Technology होती है. जो प्रोवाइड किए गए Phone Number पर लगातार Call या फिर Message Send करती है जिसे Online Internet की भाषा में call bomber कहा जाता है. खासतौर पर ऐसे tools का Use किसी व्यक्ति पर prank करने या उन्हें irritate करने के लिए किया जाता है.
उदहारण के लिए, आप किसी भी Free Auto Bulk Message भेजने वाली वेबसाइट पर जाते है और वहां पर अपने किसी भी Friends का नंबर देकर Bomb पर क्लिक करते है, तो सामने वाले के फ़ोन में बहुत सारे Fake SMS जाने लगते है और जैसे ही Stop बटन पर क्लिक करते है तो ये प्रकिर्या बंद हो जाती है.
इसके लिए हम कुछ उपलब्द ऐप और smsti .in या .com जैसे वेबसाइट का Use करते है. जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है. यदि आपको किसी भी व्यक्ति पर Prank करना है या फिर उसे 2022 में Online Unlimited SMS और Call करके परेशान करना है तो आगे दिए गए इनफार्मेशन आपके लिए मजे की चीज हो सकती है. इस तरह की काम खासकर मौज-मस्ती और मजे के लिए ही किए जाते है. तो आइए हम SMSTI Blaster के बारे में जाने –
यह भी पढ़े :-
- free video call app with girl
- free me match kaise dekhe
- Deleted Photos & Video Recover करे
- You Tube को TV से Connect कैसे करे
SMSTI .in
देखो दोस्त, यदि आप smsti का use free में unlimited sms send चाहते है. तो ऐसे में सबसे पहले smsti.in वेबसाइट को open करे और जिस नंबर पर मेसेज भेजना चाहते है उसे इंटर कर दे और आप जो भी मेसेज भेजना पसंद करते है उसे लिखे और send पर बटन पर क्लिक कर दे. ऐसा करने से दिए गए नंबर पर अलग नंबर से मेसेज जाएगा. ऐसे में आप अपनी पहचान छुपा कर जो मर्जी sms भेज सकते है.
इसके कुछ फीचर इस प्रकार है –
– No Registration or Login required.
– Send Unlimited 160 Characters Sms.
– Check Message Delivery Report in Real Time.
– We Don’t Include Any Ads Along With Your Sms.
– Very High Speed Message Delivery System.
– Send Free SMS without Registration.
लेकिन यहाँ पर दिक्कत ये है कि आपको मेसेज लिखना पड़ता है जबकि हमने कुछ देर पहले एक call bomber Online Unlimited SMS के बारे में आर्टिकल लिखा है जो आपके सभी सवालों के जवाब दे देंगे. क्योंकि इस आर्टिकल में वही है जो आप खोज रहे है इसीलिए एक बार जरुर उस आर्टिकल को पढ़े. वैसे आप smsti .in website को भी use कर सकते है अपना पहचान छुपाने के लिए. यदि आप प्रैंक के इच्छा से use कर रहे है तो आपके निचे दिए गए साइट्स बेस्ट होंगे.
अत: निचे दी गयी लिंक पर क्लीक करे और smsti की तरह ही free में unlimited sms send करके अपने सामने वाले व्यक्ति पर प्रैंक करे. वैसे प्रैंक करना सही चीज नहीं होती है लेकिन फिर भी लोग मजे के लिए करते है .
अंतिम शब्द
फाइनली आपने जाना कि कॉल बॉम्बर क्या होता है. जिसमे हमने कुछ SMSTI .in के अलावा Free call bomber unlimited SMS सेंड करने वाली वेबसाइट के बारे में जाना. तो दोस्त, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये आर्टिकल पर पसंद आया होगा. अगर आपको लगता है अब भी इस आर्टिकल में कोई कमी रह गयी है जिसे सही करने की जरुरत है तो प्लीज हमें कमेंट करके जरुर बताए ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके. अंत में इस पोस्ट को शेयर करना न भूले !
Hi
Hi