रोहित शर्मा जो कि भारत के एक सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक है. उनके खेलने के हर एक अदा पर उनके फैन्स हमेशा फ़िदा रहते है. धोनी के बाद जब से उन्होंने कप्तानी संभाली है तब से उन्हें उनके चाहने वालो की तादात और भी बढ़ गयी है.
आज इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2nd, ODI में उनके कारनामे काबिले तारीफ़ थे. क्योंकि मैच के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करते हुए उनके हाथ में चोट लग गयी थी. न्यूज़ और मीडिया के मुताबिक़ चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, फिर उन्हें अगले कुछ मुकाबलों के लिए बाहर बताए गए.
इसके बाबजूद रोहित ने टीम का आठवां विकेट गिरने के बाद अपनी साहस दिखाई और मैदान पर बल्लेबाजी करने को उतर पड़े.
हाल ही में वह अपनी बेटी सैमी के बर्थडे सेलिब्रेशन पर अपनी पत्नी रितिका सज्देह और सैमी के साथ अपना खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे है.
रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बेटी की बर्थडे सेलिब्रेशन वाली वीडियो शेयर की है जो काफी तेजी से वायरल हो रही है. जैसे कि आप वीडियो में देख सकते है वह सैमी के साथ मनोरंजन के साथ खेल रहे है जो एक बेहद खुबसूरत दृश्य है.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ” हम सैमी के लिए शुरुआती जन्मदिन का जश्न मना रहे है और हम सभी को फिर से बच्चे बनने का मौका मिला”. और लास्ट में एक लव एमोजी के साथ अपनी कैप्शन समाप्त की.
ऐसा लगता रोहित और उनकी पत्नी रितिका सज्देह अपनी बेटी से बहुत प्यार करती है. आप देख सकते वे हर एक पिक्चर में वे अपने सैमी में कितने मग्न हो रहे है.
सैमी के प्रति रोहित का स्नेह और उनकी ये दृश्य मनमोहक है :
इसी तरह के और भी वायरल अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे और पढ़े हमारे द्वारा लिखित लेटेस्ट आर्टिकल.
कॉल रिकॉर्डिंग अनाउंसमेंट बंद करना है, अजमाए यह नया ट्रिक
घर पर ऐसे बनाये क्रिसमस का पेड़
इन आसान स्टेप्स से जाने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड