HomeEntertainmentरजनीकांत हिंदी बोलते हैं, पर वे इन भाषाओं में भी है धाराप्रवाह

रजनीकांत हिंदी बोलते हैं, पर वे इन भाषाओं में भी है धाराप्रवाह

भारतीय फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता रजनीकांत (जिनका पूरा नाम शिवाजीराव गायकवाड है) को इन दिनों कौन नहीं जानता. वे तमिल और हिन्दी फिल्मों में महारथ हासिल कर चुके है. उनके स्टाइल्स और एक्शन पर हर एक फैन फ़िदा है, यहाँ तक कि तमिलनाडु जैसे राज्यों में उन्हों भगवान् की तरह पूजा जाता है. रजनीकांत सर की मूवी इतनी सुपरहिट होती है कि इसे कई अलग-अलग भाषाओं में डबिंग की जाती है.

रजनीकांत सर कौन-कौन से भाषाएँ बोलते है

हम सभी ने उनके फिल्म देखे है पर क्या आप जानते है कि रजनीकांत सर कौन-कौन से भाषाएँ बोलते है. आपको जानकार हैरानी होगी कि वे 6 लैंग्वेज को बहुत ही धाराप्रवाह बोल लेते है. जिसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले है.

हालांकि, रजनीकांत जी की फिल्मे तमिल भाषा में शूट किये जाते है. इसका मतलब ये नहीं हुआ कि वे सिर्फ एक या दो भाषा ही जानता व बोलता हो. बल्कि वे कई अलग अलग भाषाएँ बोलने में सक्षम है.

आपको बता दे कि रजनीकांत टोटल 6 भाषाओं को धाराप्रवाह बोलते है जो हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ है. उनकी हर एक फिल्म अलग-अलग भाषओं में रिलीज़ किये जाते है जिनमे में रोबोट मूवी काफी सुपरहिट रही है और उनका एक नया मूवी आने वाला है जिसका टाइटल जेलर है.

आज का दिन हम सब के लिए ख़ुशी का दिन है क्योंकि आज है 12 दिसम्बर और इसी दिन उनका जन्म हुआ हुआ. अब वे 72 वर्ष के हो चुके है. इसलिए उन्हें जन्म दिन की हार्दिक सुभकामनाएँ देते हुए हम इस ब्लॉग पोस्ट को यही पर अंत करते है.

हम मिलेंगे एक नए ब्लॉग में एक नए टॉपिक के साथ तब तक पढ़ते रहिये हमारा Opinion और बढ़ाये अपने नॉलेज. धन्यवाद !!

Rakesh Kumar
Rakesh Kumarhttp://o4opinion.com
नमस्कार, मैं DV Rakesh Technology - O4 Opinion का फाउंडर और ऑथर हूँ. यह एक टेक ब्लॉग वेबसाइट है, इसलिए हम यहाँ पर हाउ टू, एंड्राइड ऐप्स, वेबसाइट्स और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में आर्टिकल लिखते है. अगर आप हमारे बारे ज्यादा जानना चाहते है तो About us पेज पर जाए . धन्यवाद !!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News