क्या कभी आपने Soft skill का नाम सुना है . यह हमे collages, universities, company, industry आदि में success दिलाती है , हमें next level पर लेकर जाती है . जो एक प्रकार के self improvement courses को करने पर सिखा जा सकता है . ऐसे में हमने आपके लिए Quest app नाम का app धुंध निकाला है जिसे आप download करके अलग अलग तरह के self improvement courses को free में access कर सकते हो .
दोस्त आज हम आपको questapp के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है . जैसे quest app क्या है , features, कौन कौन से courses available है , और इन सारे courses को करने के क्या benefits होने वाले है , आपको बताएँगे . साथ ही हमने इस article में questapp.in app download से लेकर login , register के साथ-साथ use करना भी बताए है . तो यदि आप interested है तो हमारे साथ continue कर सकते है .
Quest app क्या है – What is questapp.in
Questapp E-Learning है जहाँ पर Soft Skill जैसे Communication, Sales, Career, Life Skill आदि Self Improvement course provide किये जाते है . यह Quest Alliance का ही एक android app और website है , जिसकी शुरुआत साल 2019 में की गयी थी . यह एक artificial intelligence के ऊपर आधारित app है जो आपके द्वारा complete किए courses को भी आसानी से track कर लेती है .
यह भारत के लगभग 8 से ज्यादा राज्यों में स्थापिक एक career को दिशा दिखाने वाली company है जो हमारे जैसे लाखो students को soft skill , Technical Skill, business skill सिखाकर उन्हें success दिखाई है . quest app में available courses को complete करके job interview , business , Life, Relationship आदि में success पाई जा सकती है . आइए हम इसे explore करे –
Features of Quest app
Quest app में बहुत तरह के नए नए Features देखने को मिल जाते है जो questapp को दुसरे ऐप के मुकाबले शानदार यानी valuable बनाती है . जो कुछ इस प्रकार है –
Digital Content :- जिस तरह किसी अन्य application में digital content रहते है उसी तरह quest app में भी online recorded video lecture देखने को मिल जाते है . इसमें life skill, communicative English, Work Readiness, Digital Literacy, Technology in Careers और Self-Employment. जैसे digital content available है जो इस app को valuable बनाती है .
Learning Management System :- Soft skill यानि improvement courses को करने के लिए अलग अलग तरह की tool की जरुरत होती है जो questapp में देखने को मिल जायेंगे .
Community :- यह features आज कल सभी educational app में रहते है . जब कभी भी हमें कोई doubt हो , assignment submit करना हो तो एक community tab की जरुरत पड़ती है . questapp में भी यह features available है जहाँ आप अपना doubt clear कर सकते है , assignment submit और download कर सकते है , teacher के द्वारा post किए गए post को देख सकते है या खुद भी कुछ सिखने योग्य post publish कर सकते है .
Real – Time Analytics :- जैसे की हमने आपको ऊपर के paragraph में भी बताया कि यह artificial intelligence पर आधारित android app है जिसमे आपके द्वारा complete किए गए courses को track करती है और आपको एक data बनाकर provide करती है जिससे आप अपने courses को analyze करके खुद के time और work को manage कर पाएंगे .
LearnPi :- बहुत से गाँवों में Internet की समस्या रहती है , आपके पास भी शायद कभी internet न हो तब भी आप quest app के द्वारा provide किये गए courses को आसानी से पूरा कर सकते है. यह RaspberryPi के ऊपर आधारित server है जो offline mode में भी courses access करने का features provide करता है .
Courses Provide By Quest app
किसी भी job, life, interview आदि में सफलता पाने के लिए हर इंसान के पास soft skill होने चाहिए . इसके बिना न तो कोई अपने काम में सफलता प्राप्त कर सकता है और न ही life में . चाहे वो time management हो , relation management हो या फिर communication ही क्यों न हो सभी soft skill के अंतर्गत ही आते जो quest app के द्वारा provide किया जाता है . आइए एक एक करके इन्हें भी देखे –
- Career Skill
- Communicative English
- Entrepreneurship Skill
- Life Skill
- Digital Literacy
यदि आप इन courses को complete कर लेते है तो बदले में आप Self Awareness , Critical Thinking, Communication, Relationship building आदि में expert हो जायेंगे और जब कभी भी life में इन skills की जरुरत आएगा, तो आप आसानी से किसी भी काम में सफलता प्राप्त करेंगे .
Benefits Of Using Questapp – फायदे
अब तो आपको भी थोरा बहुत अंदाजा लग चूका होगा कि quest app को use करने के क्या फायदे (benefits) हो सकते है . आप तो जान चुके है कि questapp में हमें self improvement जैसे courses करने को मिलते है. जिसका फायदा हमें निम्नलिखित जगहों पर देखने को मिलते है –
Industry :- जरा आप ही सोचो की किसी company में एक employee जो खुद को manage नहीं कर सकता , वह कंपनी के growth के बारे में कैसे सोच सकता है. यदि आपके पास quest app के द्वारा provide किये गए courses का ज्ञान है तब आप खुद को और company को भी manage करके , अपने problem solving skill से , communication से company को अच्छे तरीके से manage किया जा सकता है . जिसका benefits यदि आप employee है तो promotion में देखने को मिलेंगे और यदि boss है तो growth में .
- Universities
- Life
- Placement/Interview
- Coaching Institute
आदि बहुत से जगहों पर हमें quest app के द्वारा provide किये गए courses को complete करने के बाद benefits यानि फायदे देखने को मिल जाते है .
How to Use Questapp – कैसे चलाए
अभी तक हमने समझा की असल में quest app क्या है और इसके क्या फायदे है . यह जानकर अब यदि आपका भी मन करता है कि एक बार इस questapp को download करके use करे . तो फिर आप use करने के लिए स्वतंत्र है . और यदि आप जानना चाहते है कि इसे कैसे चलाए जाते है कैसे courses को access किया जाता है तो हमारे साथ continue कर सकते है .
Download Quest app
किसी भी app को use करने के लिए सबसे पहले उसे download करना होता है . quest app वैसे तो play store पर मिल जायेंगे . लेकिन आपके आसानी के लिए हमने questapp download करने का लिंक attach कर दी है . जैसे ही आप download लिंक पर क्लीक करेंगे तो यह प्ले स्टोर पर redirect करेंगे . वहां पर install बटन पर क्लीक करना होगा . और आगे के प्रोसेस निचे है :
Register / Signup करे
Questapp में sign up या register करने के लिए सबसे पहले आप https://questapp.in/users/register पर जायेंगे . इसके लिए आप quest app के website पर जाकर register बटन पर क्लिक करना होता है . जैसे ही आप रजिस्टर पर क्लीक करेंगे तो आपको अपना account type choose करना होगा . यदि आप एक learner के रूप में अकाउंट create करना चाहते है तो उसे सेलेक्ट करेंगे और इसके अलावा facilitator , alumni के लिए भी sign up कर सकते है .
उसके बाद आप ऊपर के इमेज में भी देख सकते है आपको अपना personal detail enter करने होंगे . name वाले बॉक्स में अपना नाम enter करेंगे , अपना date of birth , gender, email, mobile number आदि इंटर करके कंटिन्यू बटन पर क्लीक करेंगे .
उसके बाद सबसे important steps जिसमे आपको center details enter करना होगा . असल में होता ये है कि Quest Alliance के बहुत सारे branches है . आप जिस ब्रांच में एडमिशन लिए है उसका डिटेल डालना होता है . अगर आप पहले से कही भी एडमिशन नहीं लिए है तो “I am not part of any center” वाले बॉक्स को टिक करेंगे वरना अपना training center/ institute का detail इंटर करेंगे .
इसके लिए सबसे पहले बॉक्स में state सेलेक्ट करेंगे , उसके बाद training organization , फिर training center/ institute सेलेक्ट करके continue बटन पर क्लीक करने से एक नया पेज open होता है जिसमे आपको अपना पासवर्ड create करना होगा फिर आप successfully quest app में register हो जायेंगे .
Login या Sing in करे
quest app में लॉग इन / sign in करना काफी simple है अगर आपने पहले से register कर लिया है . इसके लिए सबसे पहले https://questapp.in/users/login लिंक पर visit करेंगे या वेबसाइट पर जाकर भी login button पर क्लिक कर सकते है . उसके बाद कुछ इस तरह से page open होगा –
सबसे पहले बॉक्स में अपना email ID या mobile number enter करेंगे जो आपने quest app में register करते time use किया था . फिर आपने जो password create किया था उसे इंटर करेंगे और लॉग इन बटन पर क्लिक करेंगे आप questapp में successfully login हो जायेंगे .
Access Courses/Library , Community, Jobs, Profile, Notification, help and more
जब आप questapp में लॉग इन या फिर रजिस्टर कर लेते है तो उसके बाद home पेज का कुछ इस तरह का interface देखने को मिलते है जहाँ आप Courses/Library , Community, Jobs, Profile, Notification, help आदि features को access कर पाएंगे .
For Example :- यदि आप courses को access करना चाहते है तो Library वाले टैब पर क्लिक करके फाइंड कर सकते है . जहाँ पर आपको life skill, communicative English, Work Readiness, Digital Literacy, Technology in Careers और Self-Employment जैसे courses देखने और करने को मिल जायेंगे .
इसके अलावा community आदि के बारे में पहले ही बता दिया है . तो यदि आप भी quest app में interested है तो एक बार जरुर चेकआउट करना .
Read More :-
>>>> कोचिंग में स्टूडेंट कैसे बढाए ? |
>>>> हाउस / मकान नंबर कैसे पता करे ? |
>>>> Hamraaz app login & Register |
>>>> Student Lifestyle In Hindi |
आज आपने क्या सिखा ?
फाइनली आज अपने जाना कि quest app क्या है , features, कौन कौन से courses available है , और इन सारे courses को करने के क्या benefits होने वाले है , आपको बताया . साथ ही हमने इस आर्टिकल में questapp.in app download से लेकर login , register के साथ-साथ use करना भी बताए है .
तो दोस्त , मैं उम्मीद करता हूँ कि questapp से रिलेटेड आपके सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे . अगर आपको लगता है इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या फिर कोई डाउट हो तो हमें कमेंट में बताए ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके . और अंत में मैं कहना चाहूँगा – Thanks O4 OPINION Lovers.