इस धरती पर आज तक ऐसा कोई भी मानव नहीं हुआ जिन्होंने सपना न देखा हो. जिस तरह जीव के लिए भोजन, स्वांस आदि तत्वों की जरूरत होती है उसी तरह सपना देखना भी जिन्दगी का एक हिस्सा है. यह किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया बल्कि प्रकृति का देन है. यदि हम सपना देखते है तो यह इस बात को पक्का करता है कि हमारा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा है.
सपना भी एक रहस्य है जिसे समझना उतना आसान नहीं है. यदि हम अध्यात्म के नजरिए से देखेंगे तो हर एक सपने का कोई न कोई अर्थ होता है. कई लोगों का ये भी मानना है कि सपने हमारे भविष्य में होने वाले घटनाओं से अवगत कराता है. दुसरे शब्दों में, सपना मनुष्य को संकेत देता है कि उनका ईश्वर उनके साथ है. परन्तु विज्ञान इसे थॉट्स और इमेजिनेशन का नाम देता है जो सत्य है. साइंस का ये मानना है कि हम जो कुछ भी सोचते है वह हमारे अवचेतन मन में स्टोर हो जाते है और वही बार बार रिपीट होते रहते है.
हालांकि, सपनों का कोई खास मतलब तो नहीं होता फिर भी हम कुछ ऐसे सपने देखते है जो हमें कई बार सोचने पर मजबूर कर देता है कि आखिर ये क्या था और ऐसा सपना क्यों आया. इसीलिए दोस्त, आज हम सपने के कुछ ऐसे रहस्य के बारे में जानने जा रहे है जो आपके सभी डाउट क्लियर कर देंगे. आइए हम कुछ अजीबो-गरीब सपनो के बारे में जाने –
सपनों में दीखते है 10 ऐसी चीजें, है सोच से पड़े
यदि कोई मुझसे पूछे कि सपना क्या है तो मेरे पास इसका सिंपल सा आंसर है कि जब कभी हम unconscious होकर अपने मन में चल रहे थॉट्स और इमेज को देख रहे होते है तो वही सपना है. सपने कई प्रकार के होते है जैसे कि सोते हुए सपने देखना, जागते हुए सपने देखना, स्वचालित रूप से सपने दिखना और अपने इच्छा से सपने देखना.
कहने का तात्पर्य यह है कि जिस तरह हम किसी थिएटर में फिल्म या शो देखते है उसी तरह जब हम मन में कुछ भी देख रहे होते है या इमेजिन कर रहे होते है तो वही सपना कहलाता है. इमेजिन को ही हिंदी में कल्पना कहते है और जिसकी कल्पनाशक्ति जितनी ज्यादा अच्छी होती है वह साहित्य, कला, उधोग, आर्किटेक्चर जैसे प्रोफेशन में हमेशा महारथ हासिल करते है.
नीचे हम जिन सपनों के बारे में बात करने जा रहे है वह हमारे कंट्रोल में नहीं होता ये सभी सपना हम तब देखते है जब हम unconscious होते है. जबकि कल्पना यानि इमेजिनेशन हमारे कंट्रोल में होता है हम जब चाहे कुछ भी इमेजिन कर सकते है. अब आइए बिना समय गवाएं हम उन सपनों के बारे में जाने –
- बिना किसी टूल और इंस्ट्रूमेंट के हवा में उड़ना
- आदमी से बात करते हुए जानवर या वस्तुएं दिखना
- एक साथ कई जगहों पर होना और टाइम ट्रेवल करना
- मरे हुए इंसान से बात करना या ऐसे व्यक्ति को देखना जो वास्तव में मैजूद नहीं हैं
- पूरी तरह से किसी अलग प्राणी या वस्तु के रूप में बदल जाना
- खुद में जादुई या आलौकित शक्ति का अनुभव करना
- भुत-प्रेत या पौराणिक जीवों से देखना और सामना करना
- ऐसे अजीबों-गरीब चीजे देखना, जिस पर विश्वास करना असंभव हो
- सपने के भीतर सपने का अनुभव करना
इन सपनो का क्या मतलब है, आसानी से कुछ भी कह देना उचित नहीं होगा. क्योंकि हर एक इंसान का अपना सोच और नजरिया होता है. हाँ, मैं मानता हूँ कि स्वप्नशास्त्र भी हमारे पूर्वजों का देन है जिसमे सपनों के रहस्य के बारे में बताया गया है. लेकिन उसे पूरी तरह से सच मान लेना भी उचित नहीं होगा.
यहाँ पर मैं इतना ही कहना चाहूँगा कि यदि आप कोई सपना देखते है और उसका मतलब जानने को उत्सुक है तो इस बात का पूर्ण रूप से ध्यान रखियेगा कि आपके द्वारा देखे गए सपने का मतलब पॉजिटिव यानी सकारात्मक हो. और कोशिश करे कि खुद से उन सपनो का मतलब जाने क्योंकि हर चीज हमारे अंदर है इसीलिए तो कहते है “Discover Yourself” यानी खुद को जानिए.
यह भी पढ़िए: सफलता क्या है?