आज कल Bitcoin जितनी तेजी से grow कर रहा है , share market , stock market आदि उतनी ही तेजी से आगे बढ़ रहे . हर दिन इन सभी indices की price up and down होता ही रहता है .ऐसे में मुझे Investing.com एक बहुत अच्छा app देखने को मिला है . जो आपको हेल्प कर सकते है किसी भी तरह की investing करने में . यह आपको market में चल रहे real time price provide करवाता है , जो आपके investing career को बहुत आगे तक लेकर जा सकते है.
![Investing.com app क्या है , कैसे Use करे [DOWNLOAD] apk For Android India](http://o4opinion.com/wp-content/uploads/2022/01/investment.com-app-kya-hai-kaise-use-kare-apk-download-1024x570.webp)
अगर आप भी Bitcoin, share market , stock market , gold आदि किसी भी तरह के investment करते है तो आपको investing.com app के बारे जरुर पता होने चाहिए .की आखिर investing.com app क्या है , इसे कैसे use किया जाता है , क्या फायदे है , आप इसे कैसे download करके , इसे android या फिर IOS phone में India में use करे सकते है . दोस्त , आज के इस आर्टिकल में हम आपको complete बताएँगे कि कैसे investing.com app को download करके , इसके apk को download करके इंडिया के market का real time value का पता लगा सके .
Investing.com app क्या है ?
Investing.com app एक financial android एप्लीकेशन है , साथ ही यह एक news site भी है . जो real time में market quotes का डाटा provide करता है . यह app हमें Information देती है , Bitcoin , share market , stock market , indices , commodities आदि चीजो के बारे में . investing.com वर्ड के टॉप तीन financial website में से एक है .
2013 में पहली बार investing.com app को पब्लिश किया गया था , जबकि इसकी वेबसाइट 2007 में ही स्थापित किया गया था . एंड्राइड apk को बनाने के एक साल बाद investing.com ने इसे IOS operating system या कहे iphone के लिए publish कर दिया . उस टाइम पर इसके apk में उतने फीचर नहीं देखने को मिलते थे जितने आज है .
investing.com app हमें market में चल रहे फाइनेंसियल एक्टिविटी से जोड़े रखता है . हमें एक दिशा दिखाती है कि आखिर हमे कौन से कम्पनी में invest करने चाहिए . अगर आप थोरा बहुत भी trading जैसे investment के बारे में जानते होंगे तो आपको पता होगा , कि india में ही नहीं बल्कि सभी country में इस तरह के investing होते रहते है और इनके market price भी up down होते रहते है . ऐसे में investing.com हमें real time price बताता है जो हमें हेल्प करते है market trend को जानने में .
यह भी पढ़िए :- Orich app क्या है ?
Investing.com app Features और Review
Real Time Data :- जैसे की आपने ऊपर भी पढ़ा , investing .com हमें market में चल रहे price का real टाइम डाटा provide करता है . जैसे की Live quotes और 100000 से ज्यादा financial instruments का chat provide करता है जो 70 से ज्यादा global exchanges पर ट्रेडिंग करती है .
app में आप market में चल रहे indices को track कर सकते है जैसे कि stocks, bonds, commodities, currencies, interest rates, futures and options आदि बहुत कुछ .
ECONOMIC CALENDAR :- investing.com app में आपको economic calendar भी देखने को मिल जाते है जिससे हमें market में होने वाले impact के बारे में पता चलता है . इस calendar को top traders और investor के द्वारा ट्रैक करके market changes को ट्रैक किया जाता है जो हमें market प्रभाव को जानना आसान बनाता है.
PERSONALIZED PORTFOLIO :- इस app में आप अपने हिसाब से favorite financial instruments को फॉलो कर सकते है , उसे watchlist में सेव सकते है और जब चाहे उसके market price के बारे में जान सकते है . investing.com app के menu में आपको ये सभी चीजे देखने को मिल जायेंगे .
NEWS & ANALYSIS :- जितने भी finance से रिलेटेड news होते है चाहे वो Bitcoin हो या फिर share market का हर चीज का news आपको investing .com app में देखने को मिल जायेंगे . जिससे आप market changes के बारे में हमेशा update रह सकते है .
ALERTS :- अगर market value में कोई भी changes होते है , कोई भी update आता है तो उसका अलर्ट तुरंत investing .com के अलर्ट features द्वारा हमें मिल जाते है जो आपको app में देखने को मिलेंगे .
FINANCIAL TOOLS : अगर आप एक investor है तो ऐसे बहुत सारे financial tools होते है जिसका जरूरत आपको हर दिन होता है . जो investing .com में बिलकुल आसानी से मिल जायेंगे , वह भी फ्री में . यदि हम टूल्स की बात करे तो Economic Calendar, Earnings Calendar, Technical Summary, Currency Converter, Market Quotes आदि होते है .
Investing.com app कैसे Use करे
वैसे तो investing .com के interface इतना आसान है की कोई भी इसे download करके use करे सकते है . लेकिन फिर भी बहुत user ऐसे भी होते है जो इन सब चीजों के बारे में परिचित नहीं होते है , उनके लिए निचे में कुछ steps बताए गए है जिसे फॉलो करके , practice करके वह भी investing.com app को use करना सिख जाएँगे .
कुछ लोगों का question होता है कि हमें सिर्फ india का ही डाटा देखना है , इस android apk से हम india में चल रहे Bitcoin, share market , stock market , gold , आदि financial indices के बारे में ही जाने तो वह कैसे होता है . दोस्त आपके पास mobile हो या फिर pc किसी भी चीज से निचे बताए step को पढ़कर जान सकते है .
More Related :-
- >> spyhuman app क्या है , कैसे use करे
- >> instagram क्या है , किसने और कब बनाया ?
- >> oyehoye.in क्या है , पैसे कमाए
- >> Galaxy Card क्या है ?
Investing.com app Download
यह apk android , IOS के लिए है , जिसे चाहे तो आप pc पर भी use कर सकते है . pc पर investing.com app को use करने के लिए आप direct इसके ऑफिसियल साईट पर जा सकते है , वहां पर same डेटा देखने को मेलिंगे . फिलहाल हमें india में चल रहे latest apk को download करना है , जो इस प्रकार है –
Operating System | apk |
investing.com android app download | download |
investing.com app apple , IOS | download |
investing.com app download for window or pc | go to site |
market में बहुत सारे इसके alternative app भी है लेकिन मेरे हिसाब से यह आपके लिए एक बेस्ट app हो सकता है . investing .com को use करने के लिए सबसे पहले आपका जो भी mobile है , Iphone या फिर एंड्राइड उसके अनुसार apk को download कर ले . फिर अपने mobile में इंस्टाल कर ले , मुझे उम्मीद है आप यह आसन सा प्रोसेस जरुर कम्पलीट कर लेंगे .
Investing.com में login करे
जब आप इस app को download करके अपने mobile install करेंगे और open करेंगे तो यह आपसे सबसे पहले लॉग इन करने को बोलेगा , इस step को करने के बाद ही आप app को use करे सकते है . यदि आप पहले से इस app को use करे रहे थे तो “already a member” पर क्लीक करेंगे .

और यदि पहली बार अपने investment के career में इस app को use करे रहे है तो फिर अपने facebook , या email से लॉग इन करना होता है . इसके लिए आप इमेज में देख सकते हो “Google” लिखा हुआ है , उस पर क्लीक करेंगे . तो आप successfully app में लॉग इन हो जाएँगे .
Investing .com app में market ट्रेंड्स के बारे में जाने

app में लॉग इन करने के बाद कुछ इस तरह से interface खुल कर सामने आता है . जहाँ पर आप market में चल रहे ट्रेंड्स के बारे में जान सकते है , up and down price का डाटा रियल टाइम में देख पाएंगे . इसके अलावा आप ऊपर में स्लाइडर को स्लाइड करेंगे तो market indices , Indices Futures, Shares, Commodities , Currencies , Crytocurrency , Bonds, ETFs , Funds आदि के real time price को ट्रैक कर पाएंगे .
यदि हम बात करे cypocurrency की तो आप निचे देख सकते है , इसके उंदर Bitcoin, Ethereum, Cardano, Solana आदि जैसे cryptocurrency के value को देख सकते है कि इसका price कितना ऊपर जाता है और कितना निचे .

Finance Related news
जैसे की हमने इसके features में बताया था , app में आप latest , popular finance रिलेटेड news भी पढ़ सकते है . इसके लिए investing.com app में bottom bar में news का सेक्शन है वहां पर क्लीक करने के बाद आप Cryptocurrency , Commodities, forex, Stock market, economic indicators , Economy, politics जैसे latest और popular finance news को explore करे सकते हो .

इसके अलावा आप निचे में देख सकते है calendar , watchlist , और more सेक्शन है . आप चाहे तो उसे बी क्लीक करके देख सकते सकते है उसमे Economic , Earning, Dividend , IPO जैसे calendar होते है और आप जिस ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे , event के बारे में जान सकते हो . और आपके watchlist में , जो आप सेव करेंगे वह रहेंगे .
Investing.com app finance related Tools

जब आप more सेक्शन पर क्लीक करेंगे तो कुछ इस तरह से स्क्रीन ओपन होता है जिसमे आपका पर्सनल डिटेल , लाइव मार्केट , के साथ साथ बहुत सारे tools देखने को मिलेंगे . जिसका use आप अपने finance रिलेटेड एक्टिविटी को करने के लिए करे सकते हो . यदि हम investing.com app के finance tool की बात करे तो वह Stock Screener , Currency Converter, Webinars, Fed Rate Monitor, Top Brokers आदि है .
अगर आप एक investor है तो जरुर app को download करके use करना चाहिए , यह आपके career में चार चाँद लगा देंगे , वैसे मैंने investing.com app को कैसे use करना है बता ही दिया है . आप इस app को जितना ज्यादा use करेंगे उतने ही आप सीखते जाएँगे . practice करने से ही किसी भी चीज को सिखा जाता है , चाहे वो investment ही क्यों न हो .
Investing.com app remove ads free
app को use करते टाइम आप भी ads को देखकर शायद इरिटेट हो सकते है क्योंकि app में ऊपर और निचे दोनों जगह पर एड्स लगे होते है . अगर आप investing.com app को ads free रखना चाहते है तो फिर इसका एक pro version भी आता है , जिसे आप चाहो तो buy कर सकते हो . वैसे कोई भी तरीका नहीं है कि free में ad को हटा पाओ . इसके सिर्फ pro version को ही buy करना होता है .
होम पेज पर जाए | यहाँ क्लीक करे |
आज आपने क्या सिखा ?
फाइनली आपने जाना कि investing.com app क्या है आप कैसे use करे सकते है . जिसमे हमने आपको android , ios, window यानि कि pc के लिए apk download करने का लिंक दिया . और साथ में investing.com के features के बारे में भी बताया और india में कैसे use करे सकते है .
तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ कि (Investing.com app क्या है , कैसे Use करे [DOWNLOAD] apk For Android India) से रिलेटेड सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे . अगर आपको लगता है कि इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या फिर Investing.com से रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो हमें कमेंट के जरिये बताए ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके .