जब से इन्टरनेट की शुरुआत हुई तभी से इंटरनेट पत्रकारिता का सबसे ज्यादा विकाश होने लगा . आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की इंटरनेट पत्रकारिता क्या होता है और इसकी शुरुआत कब हुई थी . क्योकि आजकल इंटरनेट की दुनिया है जिसमे इंटरनेट पत्रकारिता बहुत ही लोकप्रिय है . इसीलिए हमें ऑनलाइन पत्रकारिता लेखन के बारे में पता होने चाहिए .

सबसे पहले इस इंटरनेट जर्नलिज्म की शुरुआत अमेरिका से हुई थी . अमेरिका एक उस टाइम एकलौता देश था जहाँ पर इन्टरनेट की सुबिधाये उबलब्ध थी . भारत में तो उसके बाद आया . आपको निचे पुरे डिटेल में पढने को मिलेंगे की भारत में इंटरनेट पत्रकारिता की शुरुआत कब हुई थी . साथ ही यह इतना लोकप्रिय क्यों है , पढने को मिलेंगे .
इंटरनेट पत्रकारिता क्या है ?
इंटरनेट पत्रकारिता ऑनलाइन लेखन प्रकिया है , जिसमे पत्रकार अपने लेख को इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाता है . जब हम किसी न्यूज़ या लेखन सामग्री को ऑनलाइन , इंटरनेट के जरिए लोगो तक पहुंचाते है , उसका आदान पर्दान करते है तो इसे ही इंटरनेट पत्रकारिता कहा जाता है .
आसान शब्दों में यदि हम इंटरनेट पत्रकारिता को समझे तो इसका इंग्लिश में मीनिंग होता है इंटरनेट जर्नलिज्म , जिसके बारे में शायद आप सुने भी होंगे . यदि नहीं जानते की जर्नलिज्म क्या है तो मैं आपको बता दूँ कि एक समाचार को दुसरे तक पहुँचाना और समाचार पत्र , (जिसे आप न्यूज़ पेपर भी बोलते हो) लेखन के व्यवसाय को जर्नलिज्म कहा जाता है .
न्यूज़ पेपर के मामले में आप देखे होंगे की यह ज्यदातर ऑफलाइन होते है . पर इसी चीज को यदि हम इन्टरनेट के जरिये लोगो तक पहुंचाए , एक समाचार का आदान – प्रदान इंटरनेट के जरिये करे तो वही इंटरनेट पत्रकारिता होता है . यह मुख्यत: दो प्रकार से किया जाता है –
- ईमेल द्वारा किया जाने वाला पत्रकारिता
- ब्लॉग या साईट पोर्टल पर किया जाने वाला पत्रकारिता
ईमेल से पत्रकारिता कैसे करते है ?
पत्रकार के लिए ईमेल एक बहुत ही अच्छा साधन है जिससे वह अपने समाचार या न्यूज़ को लोगो तक पहुंचा सके . सब इंटरनेट पर ईमेल की शुरुआत हुई और गूगल ने अपना जीमेल लांच किया तब से इंटरनेट पत्रकारिता की तादात बढ़ने लगे . यह ऑनलाइन इतना पोपुलर या लोकप्रिय होने लगे , कि सभी लोग जो ऑफलाइन पत्रकारिता का काम कर रहे थे ऑनलाइन सिफ्ट हो गए .
असल में होता ये की जीमेल या किसी भी दुसरे ईमेल सेंडिंग ऐप या साईट की मदद से एक ग्रुप बनाकार अपने बात को लोगो तक पहुँचाया जाता है . इस जीमेल के लोगो से बात चित किया जा सकता है , अपने कंटेंट का आदान प्रदान किया जा सकता है . पर यह ब्लॉग के मुकाबले उतना खास नहीं है . अभी की बात करे तो जीमेल का ज्यादातर इतेमाल अपने प्रोडक्ट की प्रचार करने के लिए ही किया जाता है .
यह भी पढ़े :- ट्रेलिंग मेल क्या है ?
ब्लॉग या साईट पोर्टल से पत्रकारिता कैसे करते है ?
ब्लॉग और वेबसाइट बहुत अच्छा माध्यम है जिससे इन्टरनेट पत्रकारिता किया जाता है . आप जो अभी पढ़ रहे या o4 opinion भी एक ब्लॉग है . जिस पर हम पत्रकार है , और जो काम हम इस ब्लॉग पर कर रहे उसे ब्लॉग्गिंग कहते है , इसी तरह बहुत सारे न्यूज़ साईट है , जैसे हिन्दुस्तान , आज तक , इंडिया टुडे आदि . इस साईट पर जो कंटेंट या न्यूज़ लिखे जाते है , इसी व्यवसाय को इन्टरनेट पत्रकारिता का काम करना कहा जाता है .
इसके लिए आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट होने चाहिए जिससे आप अपने नॉलेज या समाचार को दूसरों तक पहुँचा सकते है . इस तरह से आप जरुर समझ गए होंगे की इंटरनेट पत्रकारिता क्या होता है . अब हम जानने वाले है की ऑनलाइन जर्नलिज्म का क्या इतिहास है और कब शुरुआत हुई थी .
भारत में इंटरनेट पत्रकारिता की शुरुआत कब हुई
यदि हम इंटरनेट पत्रकारिता के इतिहास को देखें तो पता चलता है कि जब इंटरनेट की शुरुआत हुई , जब से साईटे बनने लगी तभी इसका शुरुआत हो चूका था . पर लोग इसके बारे ज्यादा जागरूक नहीं थे . जब भारत में पहली बार 15 अगस्त 1995 में इंटरनेट आया था .
उस समय ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ ने अपनी पहली वेबसाइट 1999 में बनाया था और 2003 में अपनी पहली डिजिटल न्यूज़ पेपर पब्लिश किया था . इसीलिए हम कह सकते है कि भारत में इन्टरनेट पत्रकारिता की शुरुआत 2003 में हुई थी . फिर धिरे इंटरनेट use करने वालों की संख्या बढती गयी , इसके साथ ही डिजिटल जर्नलिज्म का विकाश होता है .
विश्व की बात करे तो जब इंटरनेट आया था तो ब्राउज़र भी बनने लगे . पहली बार 1994 में Netscape Navigator और 1995 में Internet Explorer बना था . तभी से डिजिटल जर्नलिज्म की शुरुआत हो गयी.
अभी के टाइम इंटरनेट पत्रकारिता का दूसरा दौर चल रहा है क्योंकि जब से जिओ आया तबसे इसके इस्तेमाल करने के संख्या इतनी तेजी बढ़ने लगा की हर काम आज ऑनलाइन ही होते है . इसका तीसरा दौर तो तब आएगा जब गांव – गांव 5G इंटरनेट पहुंचेंगे .
इसे भी पढ़िए :- इंस्टाग्राम को कब और किसने बनाया था ?
इंटरनेट पत्रकारिता क्यों लोकप्रिय है?
इंटरनेट पत्रकारिता का आज कई वजहों से लोकप्रिय है . जैसे पैसा , टाइम की वचत , ज्यादा लोगो तक पहुंचना आदि . जब भी इंटरनेट की लोकप्रियता की बात रहती है तो इसका वजह है टाइम की वचत . जी हाँ दोस्त , पहले क्या होता था की किसी भी न्यूज़ को हम तक पहुँचने के लिए पहले उसे पेपर पर प्रिंट क्या जाता था , फिर उसे हम तक पहुँचाया जाता था . जिसमे बहुत ज्यादा समय की खपत होती थी .
पर जब से इन्टरनेट जर्नलिज्म की शुरुआत हुई हमारे बहुत समय बचने लगे , कोई भी news या समाचार हमारे पास सेकंडों में पहुँच जाते है . दूसरी ओर हम इसे कहीं भी , किसी भी वक्त पढ़ सकते है , जान सकते है . जो हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है . यही कारण है की इंटरनेट पत्रकारिता लोकप्रिय है .
जरुर पढ़ें :- evershow क्या है इससे पैसे कैसे कमाए ?
आपने क्या सिखा ?
आज आपने सिखा की इंटरनेट पत्रकारिता क्या होता है और भारत में इसकी शुरुआत कब हुई थी . हमने आपको बताया की डिजिटल जर्नलिज्म दो तरह से किये जाते है , पहला ईमेल और दूसरा ब्लॉग या वेबसाइट के जरिये . साथ ही ऑनलाइन पत्रकारिता के इस दौर में यह क्यों लोकप्रिय है , जानने को मिला .
तो दोस्त उम्मीद करता हूँ की आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे . यदि आपको लगता है इसमें सुधार होने चाहिए या इन्टरनेट जर्नलिज्म कोई भी डाउट हो तो हमें कमेंट के जरिये बताये जिससे हम आपको हेल्प कर सके . अंत में आपसे एक बिनती है की इस लोकप्रिय टॉपिक को अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे .