किसी भी app या फिर website का crash होना या फिर server down हो जाना आम बात है, लेकिन वहीं पर Instagram जैसे app में यदि Keeps Stopping वाली Runtime Exception वाली Error आती है और वह Automatically Close हो जाता है तो ये कोई आम बात नहीं है. क्योंकि Meta के द्वारा बनाया गया Instagram app और website काफी बड़ी मात्रा में Users के द्वारा Use किये जाते है और करीब 1 Billion से भी ज्यादा Users के द्वारा Download और Install किया जा चूका है.
ऐसे में यदि Instagram app Crash होती है या फिर Server Down हो जाती है तो ये एक नुकसानदायक Problem हो सकती है. जैसे कि मुझे पता चला है कि आज Instagram Crash हुई थी और Keeps Stopping वाली Runtime Exception के वजह से app automatically close हो गयी. जिससे लोगो ने Insta Server Down Today In India के नारे लगाने लगे. जबकि ऐसा हुआ भी या नहीं, इस बात की सही जानकारी बहुत कम Users के पास है.
इसीलिए आज हम आपके लिए Instagram Keeps Stopping के बारे में Hindi में जानकारी लेकर आये है ताकि आपको Insta App Not Working Today वाली Problem के पीछे की सचाई पता चले और आप इसका सही Meaning समझे तभी तो आप अपने दोस्तों को अगली बार app crash होने पर या कहे Runtime Error देने पर इसके बारे में बता सकते हो. जिससे सामने वाले के नजर में आपकी हैसीयत और बढ़ जाएगी. तो आइए शुरू करे –
Instagram App Keeps Stopping or Crashing In Hindi
जब भी किसी app को open करते टाइम या use करते वक्त mobile की screen पर Keeps Stopping लिखा हुआ Pop Up आता है तो इसका मतलब है की उस ऐप में जो programming या फिर code की गयी होती उसमे एक Error (कुछ गलतियाँ जैसे टाइपिंग मिस्टेक या अन्य) रहती है तो ऐसी स्तिथि में वह ऐप Runtime Exception वाली Problem के वजह से Crash हो जाती है और ऐसे में हम कहते है कि App Automatically Close हो गया.
समझ रहे है न, मैं क्या बताना चाह रहा हूँ यदि नहीं तो कोई बात नहीं. आगे जैसे-जैसे बढ़ते जाएंगे आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएँगे. इसीलिए आप निश्चिन्त होकर पढ़ते जाए आपके सभी सवालों के जवाब इसी आर्टिकल में मिल जाएँगे.
पॉइंट पर आता हूँ, आज Instagram में भी Keeps Stopping वाली Error आई थी जिसके कारण app crash हो गयी और automatically close हो गयी. तो इसका मतलब ये नहीं हुआ कि आज India में Server down हो गयी बल्कि Code में कोई Error होगी जिसके वजह से Runtime Exception आ रही है. इसीलिए आज लोगो ने Internet पर जमके नारे लगाए कि Instagram not working today, app में glitch है, open नहीं हो रहा, अगैरा-वगैरा.
जबकि हमें समझना चाहिए server down होने, crash होने आदि चीजो में क्या अंतर है. जो आप निचे पढ़ सकते है इससे आपके सोचने के नजरिए में एक बदलाव आइएंगे. यदि आप पहले से इन सब चीजो के बारे में नहीं जाते थे.
मैं कौन हूँ, जो आपको सही जानकारी दे सकता हूँ? यदि आपके मन में इस तरह के सवाल आ रहे है, तो ऐसे में आपको बता दूँ कि मैं एक Blogger, Content Writer के साथ ही एक Android Developer भी हूँ. इसी वजह से मुझे app, programming, coding और server के बारे में थोरा बहुत जानकारी है इसीलिए आप निश्चिन्त होकर पढ़े, क्योंकि मैं ये सब अपने experience के base पर बता रहा हूँ.
Instagram App Crashing Today
जैसे कि हमने बताया कि आज Instagram app में Keeps Stopping वाला Error आया था तो इसका मतलब है कि ऐप जरुर Crash हुआ था. क्योंकि जब भी किसी app में Runtime Exception वाली Error आती है तो उसे ही android developer की भाषा में app Crashing कहा जाता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं हुआ कि Instagram का server Down हो गया. बल्कि ये एक Glitch है जो Developer और Engineers के द्वारा तरुंत Solve कर दिए जाते है.
Instagram Server Down Today In India
आज जब Insta Crash हुआ तो बहुत से Users को लगा की इसका server ही Down गया जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. Server उस Generator Machine की तरह होती है जिसके चलते रहने पर बल्ब जलती रहती है और जैसे ही Generator बंद हो जाती है तो बल्ब भी जलना बंद हो जाती है. इसी तरह Server भी काम करता है जब तक वह चलती रहती है तब तक Website और App में Data का आदान-प्रदान होता रहता है. और जब कभी वह बंद हो जाती है यानि Down हो जाती है या ठीक से काम नहीं करता है.
तब ऐसी स्थिति में Server से Connected app और website पूरी तरह से Sut Down हो जाती है न कि Crash होती है. crash होने का मतलब होता है app open तो हो रही हो लेकिन automatically close हो जाए तब हम उसे Crashing का नाम देते है.
क्या करू दोस्त, कुछ लोग इस छोटी से बात से इतना confuse है कि मुझे बिलकुल सिंपल भाषा में समझाना पर रहा है. उम्मीद करता हूँ, आपको भी इसे पढ़ने में ज्ञानदायी आर्टिकल का एहसाह हो रहा होगा.
Insta App Closing Automatically
यदि आपके फ़ोन में भी Instagram app automatically close हो गया तो डरने की कोई बात नहीं, इसे Meta Team कुछ ही देर में ठीक कर लेगी. और यदि ये समस्या बार-बार कई दिनों से आ रही है तो ऐसे स्थिति में आप Play Store पर जाकर Insta App को Update कर ले. आपकी Problem Solve हो जाएगी.
Runtime Exception क्या है?
Runtime Exception का Use ज्यादातर programming और Coding के दुनियां में देखने को मिलते है. दरअसल, जब कोई android developer या फिर अन्य Programmer Code लिखता है और उसके Code में किसी भी तरह का Error रहता है तो ऐसे में Program Runtime पर Error देने लगती है जिसे हम Coder Runtime Exception कहते है. इसे हम Error भी बोल सकते है.
Instagram App Not Working & Stopping Problem
एक बार फिर से, मैं कहना चाहूँगा कि यदि आपके फ़ोन में Instagram app काम नहीं कर रहा है तो डरने की कोई बात नहीं, यदि ये Problem App या Website में होगी तो इसे Meta Team कुछ ही देर में ठीक कर लेगी. और यदि ये समस्या आपके तरफ से से आ रही है तो ऐसे स्थिति में आप Play Store पर जाकर Insta App को Update कर ले. आपकी Problem Solve हो जाएगी.
कई बार हम app के द्वारा लिए जाने वाले Useful Permission को Decline कर देते है जिसके वजह से Mobile Data Restrict हो जाती है यानि वह app Internet का Use करने नहीं कर पाती है जिसके वजह से भी Problem आ जाती है. इसीलिए अपने Phone के Setting>>Manage App>>Instagram>>App Info में जाकर इसे ठीक कर ले.
Glitch का मतलब (Meaning)
आपने ध्यान दिया होगा कि हमने आर्टिकल में Glitch शब्द को कई बार Use किया है लेकिन इसका Meaning (मतलब) होता क्या है? यदि आपको नहीं पता तो मैं बता दूँ कि Glitch का Hindi Meaning होता है गड़बड़ . इसीलिए आज Insta App Crashing होने पर ज्यादातर लोगो द्वारा Instagram Glitch Today जैसे Sentence का इस्तेमाल किए जा रहे है.
Conclusion
फाइनली आज हमें Hindi में Instagram App Keeps Stopping, crashing today, server down today in india, Closing Automatically, glitch today, runtime exception, keeps crashing, not working, not opening, stopping problem आदि चीजो के बारे में समझा.
उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको लगता है इस आर्टिकल में किसी भी तरह का सुधार होने चाहिये तो प्लीज हमें कमेंट करके बताए. ताकि हम लोगो को और भी बेहतर जानकारी देने में सफल बने. हमने Instagram से Related कुछ अन्य आर्टिकल भी लिखे है जिन्हें आप पढ़ सकते है.
इन्हें भी पढ़े :-
Hii