गणित जिसे संख्या, मात्रा, परिमाण आदि चीजो के लिए जाना जाता है. वह अभी इतना ज्यादा डेवलप हो चूका है कि अब कुछ लोग इसे भाषा के रूप में भी देखने लग गए है. हाल ही में, मैंने एक आर्टिकल पढ़ा था कि लोग गणित में आई लव यू लिखते हैं. क्या ये बात सच है? अगर हाँ, तो आज से आपको आगे बताए गए दो काम जरुर करने चाहिए.
I Love You इंग्लिश भाषा का एक सेंटेंस है जिसे लोग गणित में लिख कर अपने शब्दों को बयां कर रहे है. पर आपको जानकार हैरानी होगी कि इंग्लिश सेंटेंस को गणित के अंकों में लिखा नहीं जा सकता, बल्कि माना जा सकता है. हमने इंटरनेट पर रिसर्च और अपने अनुभव के आधार पर कुछ ऐसे बाते बताए है, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकता है इसीलिए इस ब्लॉग को अंत तक ध्यान से पढ़े.

गणित में आई लव यू कैसे लिखते हैं?
हालांकि, गणित के अंको में आई लव यू लिखना संभव तो नहीं है पर हम इसे मान सकते है. इसी आधार पर हम आई लव यू को गणित में 143 लिखते है जो वर्ड में उपस्थित अल्फाबेट के संख्या को दर्शाता है.
जैसे कि I में 1 अल्फाबेट है, Love में 4 अल्फाबेट और You में 3 अल्फाबेट है. इसीलिए लोग 143 को आई लव यू के रूप में जानते है और यूज करते है. अक्सर लोग अपने फ्रेंड्स और गर्लफ्रेंड के साथ इन फॉर्मूला को इस्तेमाल में लेते है.
यहाँ तक तो सब ठीक है, पर आप हैरान तो तब होंगे जब इसी फ़ॉर्मूला पर आई हेट यू को गणित में लिखते है. जो आप नीचे समझ सकते है.
नहीं पता तो जाने : ये है कॉल डिटेल्स निकालने का गणित
गणित में आई हेट यू कैसे लिखते हैं
जिस तरह वर्ड में उपस्थित अल्फाबेट के संख्या के आधार पर हम आई लव यू लिखते है उसी तरह गणित में यदि हम आई हेट यू लिखते है तो वह भी 143 ही होता है. क्योंकि I में 1 अल्फाबेट है, Hate में 4 अल्फाबेट और You में 3 अल्फाबेट है.
अब जरा मुझे बताइए कि 143 को हम क्या समझे I Love You या I Hate You या फिर I Miss You. हां, मैं जानता हूँ कि 143 से अधिकतर लोगो का मतलब आई लव यू ही होंगे फिर भी यदि हमें आई हेट यू बोलना हो तो भी यही बोलना होगा. इसीलिए मैंने नीचे ऐसे दो काम बताए है जिसे आपको जरुर करने चाहिए.
जरुर करे ये दो काम
पहला काम: यदि आप भी पहले से गणित में आई लव यू लिखते थे तो अब आप ऐसा न करे क्योंकि क्या पता सामने वाला आपके शब्दों का क्या मतलब निकाले.
दूसरा काम: यदि आपको I Love You ही बोलना है तो गणित में क्यों किसी भाषा में बोले – जिसके हर एक शब्द और अक्षर में प्रेम के भाव छिपे है.
यह भी पढ़े :- क्रिसमस ट्री कैसे बनाते हैं?
अन्य भाषाओं में I Love You
अब यहाँ तक आ ही चुके है तो आइये हम आई लव को अन्य भाषाओं में भी देखे कि इसे कैसे लिखा व बोला जाता है.
हिंदी – मैं आपसे प्यार करता हूँ
संस्कृत – अहं त्वयि स्निह्यामि
भोजपुरी – हम तोहसे प्यार करेलीं
पंजाबी – ਮੈਂ ਤੁਹਾਨੂੰ ਪਿਆਰ ਕਰਦਾ ਹਾਂ
तेलुगु – నేను నిన్ను ప్రేమిస్తున్నాను
उर्दू – میں تم سے پیار کرتا ہوں
फाइनली हमने जाना कि आई लव यू को गणित में कैसे लिखते है और हमें क्या बोलने चाहिए. यहाँ पर बोलना चाहूँगा कि आप सुने सबका पर करे खुद का, मतलब आपको जो अच्छा लगे वो बोले. हमारा काम है जानकारी देना. उम्मीद करता हूँ ये छोटा सा ब्लॉग आपको पसंद आया होगा.