मनोज डे ने की शादी फेमस टेक यूट्यूब पर मनोज ने अपनी प्रेमिका, से आज 15 मार्च को शादी कर ली. और उनकी शादी पुरानी परंपराओं .से आज झारखंड में संपन्न हुई. नवविवाहित वर वधु के परिवार और दोस्तों के बीच सादगी के साथ शादी की गई. उनकी शादी के बारे में काफी दिनों से अटकलें लग रही थी. कि शादी कब होंगी. लेकिन फाइनली आज दोनों ने शादी कर ही ली है. जिसका इंतजार उनके फैंस काफी दिन पहले ही कर रहे थे. उनकी शादी के कुछ रोचक शादी की तस्वीरों में, मिस्टर डे और मिसेज डे. काफी खुश नजर आ रहे हैं. खुश हो क्यों नहीं आज शादी जो की है.
यूट्यूबर मनोज डे के अफेयर के बारे में काफी दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रही थी. और शादी का इंतजार भी. अब उनके फैंस बड़े बेसब्री से कर रहे थे.
उनके सभी सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी शादी की खबर आते ही. मनोज देखके सोशल मीडिया हैंडल के टिप्पणी में बधाई का ताता लगा हुआ है. कमेंट में लोग उनके वैवाहिक जीवन मैं खुशी हाली का बधाइयां दे रहे हैं.
मिस्टर और मिसेज दे, को पूरे देश विदेश से प्यार मिल रहा है. उनके फैंस कई देशों में हैं. और लोग कमेंट में अभी से पूछ रहे हैं. कि भाई हनीमून मनाने कहां जाओगे . फेमस यूट्यूबर मनोज दे गेट मैरिड हो गए हैं. इस पर हमारी वेबसाइट के तरफ से भी Youtuber Manoj Day ko को उनकी शादी की बहुत-बहुत बधाई.